JSLPS, Latest Sarkari Yojana, PM Modi Yojana List, Government Scheme in Hindi 2025

Sarkari Yojana IN HINDI: दोस्तों भारत एक विकासशील देश है, देश की बहुत बड़ी आबादी आज भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है। इसके साथ ही देश में गरीबी व अमीरी का अंतर अभी भी बहुत ज्यादा है। गरीबी व अमीरी के इसी अंतर को कम करने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न लेटेस्ट सरकारी योजनाओं की शुरुआत की जाती रही है। आज सरकार की इन योजनाओं से लाखों लोगों को लाभ भी मिल रहा है, जीएसएलपीएस भी इन्ही योजनाओं में से एक है। योजना का विस्तृत विवरण निम्न है –

झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समाज

JLSPS: यह योजना झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग (GoJ) ने “झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समाज” (JSLPS) नाम से एक अलग और स्वायत्त समाज की स्थापना की है, जो राज्य में केंद्र सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना NRLM के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है। JSLPS Jharkhand के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) परियोजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी है।

jslps.org
Sarkari Yojana
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

एनआरएलएम (NRLM) भारत सरकार की एक महत्वकांशी योजना है, जो पुरे विश्व में गरीबी को दूर करने के लिए बनाया गया सबसे बड़ा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम है, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) का लक्ष्य भारत के लगभग 7 करोड़ ग्रामीण परिवारों तक इसका लाभ पहुंचना है, इसका उद्देश्य सभी ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को लाभ पहुंचना और उन्हें स्थायी स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। सरकार द्वारा यह कार्यक्रम तब तक जारी रखा जायेगा, जब तक गरीबी अमीरी के इस अंतर को कम न किया जा सके। गरीब ग्रामीण आबादी भी एक अच्छा जीवन यापन कर सके।

JSLPS Sarkari Yojana OVERVIEW

सरकारी योजना का नामJharkhand State livelihood Promotion society
संबधित राज्य झारखण्ड 
उदेश्य ग्रामीण गरीब लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराना। 
श्रेणीLatest Sarkari Yojana

झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समाज (JSLPS) के उदेश्य

“गांव के कमजोर वर्गों / समूहों के वंचित ऐसे सदस्यों को सशक्त व सक्षम बनाने के लिए समावेशी विकास रणनीतियों के द्वारा एक सामाजिक एवं आर्थिक रूप से झारखण्ड को विकसित बनाना, जिसके गांव के गरीब लोगो को एक सम्मानजनक जीवन मिल सके।”

Join Our WhatsApp Group!
  • राज्य सरकार द्वारा NRLM के तर्ज पर शुरू की गयी यह योजना गरीबी उन्मूलन में बड़ी भूमिका निभा रहा है। 
  • JSLPS योजना केंद्र सरकार के NRLM scheme की नोडल एजेंसी है। इसके तहत महिलाओं के समूह बनाये जाते है। महिलाओं को सक्षम बनाया जाता है।
  • ग्रामीण गरीब आबादी को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना। 
  • ग्रामीणों में संगठन के साथ कार्य करने के क्षमता विकसित करना। 
  • महिलाओं व कमजोर वर्ग के लोगों के 10 से 20 के समूह बनाकर उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराना।
  • jslps योजना से गांव के ऐसे गरीब लोगो बैंक से जुड़ते है, जो अभी तक बैंकिंग सेवा से दूर थे। यह Finical inclusion के क्षेत्र में भी बड़ा कदम है।

JSLPS Government Scheme लाने के फायदे

  • आज हमारे देश में पलायन सबसे बड़ी समस्या है, पलायन को रोकने का सबसे अच्छा उपाय गांव में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। इसके लिए विभिन्न राज्य सरकारों व केंद्र सरकार द्वारा कहीं Sarkari Yojana चलायी जा रही है। जिससे गांव के लोगों को रोजगार का कोई ठोस साधन मिल सकें। इसी क्रम में सरकार द्वारा NRLM Scheme की शुरुआत की थी, JSLPS scheme भी इसी योजना के अंतर्गत काम करती है। इस योजना के शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र से पलायन में रोकने में काफी मदद मिली है। 
  • भारत में आज भी एक बहुत बड़ी आबादी गरीबी में जीवन यापन कर रही है। खासकर भूमिहीन ग्रामीण जिनके पास खेती भूमि नहीं है, उनके लिए गांव में रोजगार उपलब्ध होने से गरीबी को समाप्त किया जा सकेगा। 
  • गरीब लोगों को nrlm shg के माध्यम से सस्ती दरों में ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। 
  • इसके अलावा भी JSLPS स्कीम के कहीं फायदे है। इसने कोरोना लॉक डाउन के दौरान पलायन से शहरों से गांव लौटे लोंगो को रोजगार उपलब्ध करवाने में काफी मदद की।

How to Work JSLPS Scheme (NRLM)

  • यह एक सरकारी योजना है, जो केंद्र सरकार की nrlm scheme के तर्ज पर ही कार्य करती है। इसके तहत bpl family वह गरीब परिवारों की महिलाओं के समूह बनाये जाते है। 
  • प्रत्येक समूह में 10 से 20 सदस्य हॉंग़े। यह सदस्य एक ही गांव या स्थान के हॉंग़े, जिनकी आर्थिक स्थिति लगभग एक समान हो। समान आय वर्ग के होने से समूह का सञ्चालन सही से हो पायेगा। किसी का शोषण नहीं होगा। सभी तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचेगा। 
  • समूह द्वारा अपने सदस्यों में से तीन ऐसे लोग जो थोड़ा बहुत पढ़ना लिखना जानते है, उन्हें समूह के पदाधिकारी नियुक्त किये जायेगे। जिससे समूह का सञ्चालन आसानी कर सके। 
  • jslps shg group का गठन होने के बाद पदाधिकारियो द्वारा सभी सदस्यों की सहमति से बैंक अकाउंट खोलने संबधी एक प्रस्ताव बनाया जायेगा। 
  • तीनो पदाधिकारी बैंक जाकर एक बचत खाता खुलवाएंगे। जिसमे वे अपनी मासिक बचत जमा करते है। लगातार कही महीने तक सभी सदस्य बराबर बचत करके जमा करते रहते है।
  • इसके बाद समूह द्वारा nrlm portal पर जाकर ccl limit यानि ऋण हेतू आवेदन किया जाता है। यह ऋण काफी कम ब्याज दर पर दिया जाता है। इसके अलावा सरकार द्वारा इसमें सब्सिडी/फण्ड भी दिया जाता है। 
  • पदाधिकारी ऋण व सब्सिडी का पैसा निकलकर सभी सदस्यों को उनकी जरुरत के हिसाब से देते है। जिसमे ऋण का पैसा वापस समय से जमा करते है।

झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समाज (JSLPS) 2025

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग (जीओजे) ने “झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समाज” (जेएसएलपीएस) नाम से एक अलग और स्वायत्त समाज की स्थापना की है, जो राज्य में आजीविका प्रोत्साहन के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में काम करता है। झारखंड राज्य में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) परियोजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी भी है।

jslps

एनआरएलएम (nrlm) सरकार की एक बहुत बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाता है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का लक्ष्य है कि भारत के लगभग 70 मिलियन ग्रामीण परिवारों तक पहुंच आसान हो जाय। इसका उद्देश्य है कि सभी ग्रामीण गरीब परिवारों तक पहुंचा जा सकें। एवं उन्हें स्थायी आजीविका से जोडा जाय। वह लोगों गरीब लोगो के लिए तब तक कार्य करेगा जब तक वे गरीबी से बाहर नहीं आ जाते एवं एक सम्मानजनक जीवन यापन नहीं करने लगते।

JSLPS full form in Hindi क्या है ?

JSLPS की full form – Jharkhand State livelihood Promotion society (झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समाज) है।

जे एस ऐल पी एस योजना कौन से राज्य से संबधित है?

जे एस ऐल पी एस योजना झारखण्ड राज्य से संबधितहै।

SARKARI YOJANA LIST

Government Scheme 2025: दोस्तों भारत एक विकासशील देश है, देश की बहुत बड़ी आबादी आज भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है। हमारे देश में गरीबी एवं अमीरी का अंतर आज भी बहुत ज्यादा है। गरीब बहुत ज्यादा गरीब है, एवं अमीर बहुत ज्यादा अमीर है, केंद्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा गरीबी व अमीरी के इसी अंतर को कम करने के लिए समय समय पर विभिन्न लेटेस्ट सरकारी योजनाओं की शुरुआत की जाती रही है। सरकार की इन योजनाओं से आज लाखों लोगों को फायदा मिल रहा है। दोस्तों यहां हम सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते रहते है, विभिन्न योजना का विस्तृत विवरण निम्न है –

लेटेस्ट सरकारी योजना पोस्ट इन हिंदी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

(कृषि ऋण) किसान क्रेडिट कार्ड योजना

किसानों को कृषि कार्य के लिए अक्सर पैसों की आवश्यकता पड़ती रहती है। लेकिन यदि आपको अब तक इस स्कीम के बारे में पता नहीं था, तो अब आपको कृषि कार्य में होने वाले खर्च के लिए परेशान होने अधिक पढ़ें...

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री Mudra Loan Yojana (PMMY) की शुरुआत की गयी थी। इस योजना का मकसद छोटे-छोटे कारोबारियों को अपना नया काम शुरू करने या पहले से ही शुरू किये गए व्यवसाय को बढ़ाने के लिए बैंको के माध्यम से अधिक पढ़ें…

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ई-केवाईसी

पीएम किसान ई-केवाईसी: दोस्तों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभर्थियोंके लिए पीएम किसान ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है, यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, अधिक पढ़ें…

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

केंद्र सरकार द्वारा 1 जून 2020 को PM Svanidhi Yojana शुरू की गयी थी। यह योजना आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा रेहड़ी व पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) वालों को वित्तीय सहायता उपलब्ध उपलब्ध कराने से संबधित है। इस योजना को दूसरा नाम प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि दिया गया है। अधिक पढ़ें…

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन’ के नारे के साथ शुरू की गयी एक महत्वकांक्षी योजना है। जिसका उदेश्य भारतीय रसोईयों को धुआँ रहित बनाना है। अधिक पढ़ें…

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट

>> डाउनलोड वैक्सीन प्रमाण पत्र>> कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन
>> यूपी गन्ना पर्ची>> ई-श्रम कार्ड
>> पीएम जीएसवाई योजना>> पीएम किसान रजिस्ट्रेशन
>> पीएम उज्जवला योजना>> पीएम आवास योजना
>> यूपी बिजली बिल भुगतान>> आधार कार्ड अपडेट
>> पीएम किसान ई-केवाईसी>> गेरेना फ्री फायर गेम
>> सुकन्या समृद्धि योजना>> पीएम जन धन योजना
>> डेली करंट अफेयर्स>> स्वयं सहायता समूह
>> पीएम फसल बीमा योजना>> राशन कार्ड लिस्ट ईपीडीएस
>> आयुष्मान भारत योजना>> झारखण्ड फसल राहत योजना

उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं

>> यूपी भू नक्शा>> यूपी भूलेख पोर्टल
>> यूपी पारिवारिक लाभ योजना>> यूपी राशन कार्ड लिस्ट
>> यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर>> यूपी गन्ना भुगतान
>> यूपी बिजली बिल भुगतान>> यूपी कृषि ऋण माफ़ी योजना
>> यूपी वोटर लिस्ट>> यूपी नरेगा लिस्ट
>> IGRS UP Portal>> सीएम सोलर पंप योजना
>> यूपी गोपालक योजना>> यूपी ई-मंडी पोर्टल
error: Content is protected !!