Aadhaar Card Update 2024 | आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार : नाम, पता, मोबाइल फ़ोन, लिंग, जन्मतिथि कैसे अपडेट करें?

आधार कार्ड में सुधार कैसे करें | Aadhaar Card Update / Correction करे Online | Update Your Aadhaar, Mobile number, Date of Birth, Address 2024 | How to Update Aadhaar in Hindi

Aadhaar Card Update 2024: हमारे लिए आज आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चूका है। इसकी प्रमुख विशेषता यह है कि इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति का बायोमीट्रिकऑथैंटिकेशन डेटा लिया जाता है, एक किसी भी व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में भी काम आता है। इसमें किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि, निवास स्थान व अन्य व्यक्तिगत जानकारियाँ होती है। आधार कार्ड कई महत्वपूर्ण कार्यो के लिए काम में आता है, जैसे बैंक खाते, गैस सब्सिडी, पीएम किसान राशि पेंशन आदि के लिए भी आधार कार्ड लिंक किया जा सकता है।

Aadhaar Card Update
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आधार के महत्व को देखते हुए, किसी व्यक्ति के लिए इसे दुबारा जाँचना आवश्यक है कि आधार कार्ड में दी गयी सभी जानकारी सही है या नहीं। यदि कोई भी जानकारी सही नहीं है, तो उसे तुरंत सही करवा लेना चाहिए। आधार कार्ड में गलत हुई जानकारी को कैसे सही किया जा सकता है, इसी के बारे में हमने इस लेख में जानकारी दी है।

ई – आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

विषय सूची

Join Our WhatsApp Group!

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)

हमारे देश में यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) आधार कार्ड को जारी करता है, जो अपनी तरह का एक अनूठा दस्तावेज है | कार्ड में बायोमेट्रिक क्रेडेंशियल्स जैसे व्यक्ति के उँगलियों के निशान और आइरिस के साथ-साथ बेसिक दस्तावेज जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग और पता शामिल है | 

वर्त्तमान में सरकार, आधार कार्ड में किसी भी विवरण को संशोधित करने की अनुमति देती है | नाम, निवास, बर्थडेट, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, और दूसरी अन्य जानकारियाँ ये सभी जनसांख्यिकीय मानकों के अंतर्गत आती है | यूआईडीएआई की वेबसाइट के मुताबिक बायोमेट्रिक जानकारी के अंतर्गत आईरिस, उँगलियों के निशान और चेहरे की तस्वीरें इन्हे भी बदला जा सकता है | 

Aadhar Card Highlights 2024

ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in
एजेंसी का नाम Unique Identification Authority of India (UIDAI)
साल 2024 
पोर्टल का नाम UIDAI
नोटिफ़िकेशन Aadhaar Card Update
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 

Aadhaar Card Update करना हुआ आसान  

यदि आप भी पता बदलने, ट्रांसफर होने (स्थानांतरण) या किसी अन्य वजह से अपना Aadhaar Card Update (आधार कार्ड में सुधार) करवाना चाहते है, तो आप इसे अब आसानी से करवा सकते है, क्योंकि अब आधार अपडेट करवाना पहले जैसा मुश्किल नहीं रह गया है | वर्तमान में Aadhaar Center की संख्या काफी कम होने के कारण लोगों को किसी भी त्रुटि को सही करवाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था।

लोगों को इसके लिए सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा है, क्योंकि अब कहीं चीजें बदल चुकी है | अब सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है जिससे आप अपने आधार में आसानी से परिवर्तन कर सकते है, और वह भी अपने घर बैठे केवल कुछ आसान स्टेप्स के द्वारा आप अपना Aadhaar Card Update करवा सकते है।

इस आर्टिकल में हमने आपको आधार अपडेट से संबधित हर वह जानकारी दी है, जो इसके लिए आवश्यक है। इस आर्टिकल में हमने नीचे दिए गए निम्न बिंदुओं के बारे में बताया है-

  1.  आधार कार्ड में किस तरह बर्थडेट और एड्रेस को अपडेट करे 
  2. आधार कार्ड में केवल दो बार नाम और एक-एक बार लिंग और जन्मतिथि अपडेट करा सकते है 
  3. अगर आपके पास एड्रेस प्रूफ नहीं है तो आधार कार्ड में एड्रेस कैसे अपडेट करे 
  4. आधार कार्ड की जानकारी को अपडेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 
  5. आधार अपडेट करते समय याद रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें
  6. कारण क्यों अपडेट अनुरोध अस्वीकृत हो जाता है 
  7. आधार कार्ड विवरण अपडेट करने पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

Update Date of Birth and Mobile Number in Aadhaar Card

  • अपने आधार कार्ड की जानकारी को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपना फ़ोन नंबर वेबसाइट से लिंक करना होगा | 
  • यदि आपका फ़ोन नंबर सही है, तो यूआईडीएआई की वेबसाइट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाकर इस प्रक्रिया को शुरू कर सकते है | 
  • यूआईडीएआई की वेबसाइट के अनुसार स्वयं सेवा ऑनलाइन मोड निवासियों को एड्रेस चेंज करने की अनुमति देता है, जहाँ निवासी तुरंत पोर्टल पर परिवर्तन अनुरोध डाल सकता है | 
  • सबसे पहले यूजर को पोर्टल पर ऑप्शन “आधार अपडेट करना जारी रखे” पर क्लिक करना होगा | उसके बाद यूजर को आधार नंबर को दर्ज करना होगा | 
  •  इसके बाद यूजर को ओटीपी भेजे विकल्प का चयन करना होगा | यूजर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंको का ओटीपी भेजा जायेगा | 
  • इस ओटीपी को यूजर को उस विकल्प में भरना होगा जहाँ ओटीपी माँगा गया था | इसके बाद दिए गए स्थान में कैप्चा भरे | 
  • ध्यान रखे कैप्चा भरते वक़्त कोई गलती नहीं होनी चाहिए अन्यथा दुबारा ये प्रोसीजर शुरू करना पड़ सकता है | 
  • उसके बाद यूजर को जनसाख्यिकी डाटा अपडेट करे विकल्प को चुनना होगा | इस चरण में यूजर यह चुन सकता है की वह कौनसा आधार कार्ड विवरण बदलना चाहता है | इसे पूरा करने के बाद आगे बढ़े का विकल्प चुने | 
  • एक नया पेज आपके सामने खुलकर सामने आएगा जिसमें आप अपना नाम, ईमेल एड्रेस, एड्रेस, लिंग, और अन्य विवरण बदल सकते है | 
  • सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद जारी रखें का विकल्प चुने | उसके बाद आपके पास एड्रेस प्रूफ का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको एड्रेस प्रूफ की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी | 
  • एड्रेस प्रूफ की लिस्ट यूआईडीएआई की वेबसाइट पर दी गई है जहाँ से आप अपनी पसंद अनुसार कोई सा भी विकल्प चुन सकते है जैसे वोटर आईडी, पैन नंबर, जन्म प्रमाण पत्र, बिजली का बिल, और पानी का बिल इत्यादि दस्तावेजों में से कोई सा भी विकल्प आप चुन सकते है | 
  • एक बार साड़ी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद यूजर को सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा | आप अपने फॉर्म का प्रीव्यू देख सकते है प्रीव्यू बटन पर क्लिक करके | 
  • तत्पश्चात यूजर को यूआईडीएआई से एक यूआरएन (अपडेट रिक्वेस्ट नंबर) प्राप्त होगा जो उसे आधार कार्ड चेंज करने की स्थिति को सत्यापित करने की अनुमति देगा | 
  • जो यूआरएन आपको प्राप्त होगा वो 14 नंबर का होगा | 

बाल आधार कार्ड कैसे बनवाएं

आधार कार्ड में केवल दो बार नाम और एक-एक बार लिंग और जन्मतिथि अपडेट करा सकते है 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप अपने आधार कार्ड में अपना नाम, बर्थडेट और जेंडर चेंज करना चाहते है तो नाम दो बार और बाकी दोनों एक-एक बार अपडेट करा सकते है | जिस भी डिटेल को आप चेंज या अपडेट करना चाहते है तो उससे सम्बंधित दस्तावेजों की स्कैन्ड फाइल को अपलोड करके इस प्रक्रिया को कर सकते है | ध्यान रखें जो भी डॉक्यूमेंट आप अपलोड कर रहे है वो एकदम ओरिजिनल होना चाहिए | 

अगर आपके पास एड्रेस प्रूफ नहीं है, तो आधार कार्ड में एड्रेस कैसे अपडेट करे 

ये समस्या कई लोगों के साथ होती है क्योंकि उनके पास मान्य पता का प्रमाण (वैलिड एड्रेस प्रूफ) नहीं होता है, जिससे वह काफी परेशान हो सकते है | इस स्थिति में आप जहाँ भी वर्तमान में रह रहे है, उसी स्थान का वर्तमान आवासीय पते को अपने आधार कार्ड में अपडेट करवा सकते है | आपको “एड्रेस वेलिडेशन लेटर” वाले ऑप्शन पर जाना होगा | इस ऑप्शन की मदद से आप बिना एड्रेस प्रूफ के अपने आधार कार्ड में एड्रेस को अपडेट कर सकते है | 

स्टेप 1: एक निवासी के रूप में आपका अपना आधार विवरण प्रदान करके लॉग इन करना होगा | जो भी डिटेल्स mandatory है उनको भरना अनिवार्य है | इसके बाद एक एसआरएन भेजा जायेगा | 

स्टेप 2: जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उस पर एक लिंक भेजा जायेगा | उस लिंक पर क्लिक करे और आधार विवरण के साथ लॉग इन करे | 

स्टेप 3: एक सत्यापनकर्ता सहमति रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी | पुनः SRN भेजा जायेगा जिसकी सहायता से लॉगइन करे | एड्रेस डिटेल्स का प्रीव्यू आपके सामने आ जायेगा | अच्छी तरह से जांचने के बाद रिक्वेस्ट सबमिट करे | अगर भाषा बदलनी हो तो जरुरत पड़ने पर बदल सकते है | 

स्टेप 4: इस स्टेप के अंतर्गत एक पोस्ट प्राप्त होगी जिसमें एक कोड और अन्य जरूरी जानकारियां होंगी | एड्रेस अपडेट पोर्टल पर लॉग इन करके कोड की सहायता से एड्रेस बदले | एड्रेस चेक करे और सबमिट पर क्लिक करे | अनुरोध की स्थिति की जांच के लिए एक यूआरएन प्रदान किया जायेगा | 

आधार कार्ड की जानकारी को अपडेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

अगर आप अपने आधार कार्ड में बदलाव या अपडेट चाहते है तो महत्वपूर्ण दस्तावेज आपको सबमिट करने होंगे जिनको मुख्य रूप से चार भागों में बाँटा गया है :

पहचान प्रमाण: पैन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / राशन कार्ड / पेंशनर फोटो कार्ड / विवाह प्रमाण पत्र / हैंडीकैप्ड मेडिकल सर्टिफिकेट आदि 

सम्बन्ध प्रमाण: पासपोर्ट / पीडीएस कार्ड / मनरेगा जॉब कार्ड / पेंशन कार्ड आदि 

जन्म तिथि प्रमाण: जन्म प्रमाण पत्र / एसएलएलसी प्रमाण पत्र / पासपोर्ट / पैन कार्ड आदि 

पता प्रमाण: बैंक पासबुक / राशन कार्ड / वोटर आईडी बीमा पॉलिसी आदि 

इसके अलावा डाक्यूमेंट्स की और अधिक जानकारी के लिए आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारियाँ प्राप्त कर सकते है | 

आधार अपडेट करते समय याद रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें

अगर आप अपना आधार अपडेट कर रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जो नीचे दी गई है:

  • सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा दर्ज किया गया डाटा सटीक है | 
  • सुनिश्चित करें कि वर्तनी सभी सही है | 
  • आपके द्वारा प्रदान किया जाने वाला डेटा दस्तावेजी साक्ष्य द्वारा समर्थित होना चाहिए | 
  • अपडेट की स्थिति को ट्रैक करने के लिए अपना यूआरएन नोट कर ले | 
  • आपके द्वारा जो भी जानकारी भरी भरी गई है वो या तो इंग्लिश में हो या फिर आपकी मातृभाषा में 
  • अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो तुरंत नजदीकी एनरोलमेंट केंद्र पर जाकर सम्पर्क करे | 
  • सारे डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी सेल्फ-अटेस्टेड होनी चाहिए | 

कारण क्यों अपडेट अनुरोध अस्वीकृत हो जाता है 

कभी कभी आधार कार्ड अपडेशन के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया जाता है क्योंकि यूआईडीएआई आधार विवरण में बदलाव करने से पहले विवरण को सत्यापित करता है जिसके लिए कुछ नियमों का पालन किया जाता है | इन मानदंडों को पूरा करने के बाद ही यूआईडीएआई अपने सिस्टम पर विवरण में बदलाव करता है | आधार विवरण में सुधार करने से पहले निम्न शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है: 

  • सत्यापन के लिए फॉर्म के साथ पर्याप्त दस्तावेज भेजे जाने चाहिए जो फॉर्म में दिए हुए है | अगर कोई सा भी दस्तावेज फॉर्म के नहीं पाया गया तो उसी वक़्त आधार अपडेट अनुरोध अस्वीकृत हो जायेगा | 
  • अगर आपने फॉर्म भरते वक़्त सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया है तब भी आपका आधार अपडेशन रिजेक्ट हो सकता है | 
  • अगर आपने अपने बारे में या अपने परिवार के बारे में गलत जानकारी दी है तब भी आपका फॉर्म अस्वीकृत हो जायेगा | 

तो आपको इन सब बातों का ध्यान रखना है | अगर किसी कारणवश आपके फॉर्म में कोई गलती हो जाती है और आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाए तो ऐसी स्थिति में आप पुनः सेल्फ-अटेस्टेड दस्तावेज जमा कराकर नया अनुरोध भेज सकते है | 

आधार कार्ड अपडेट के तरीके 

ऑनलाइन माध्यम से  

जो निवासी ऑनलाइन मोड की सहायता से अपने आधार कार्ड में अपडेशन करवाना चाहते है तो इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा | पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल की आवशयकता होती है | रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी की सहायता से निवासी को प्रमाणित किया जाता है | 

ऑफलाइन माध्यम से 

अगर आप ऑनलाइन अपना आधार अपडेट नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं | आप ऑफलाइन भी अपने आधार कार्ड में चेंजेस करा सकते है | इसके आपको आधार एनरोलमेंट केंद्र स्वयं ही जाना होगा | यहाँ आधार केंद्र पर आपको आधार अपडेट फॉर्म दिया जायेगा जो ठीक वैसा हो होगा जैसा ऑनलाइन मोड में होता है | अब आपको जो भी फॉर्म में अनिवार्य डिटेल्स दी हुई है वो भरनी है | फॉर्म में अपना वर्तमान मोबाइल नंबर दर्ज कर दे | आधार एनरोलमेंट केंद्र पर मौजूद प्रतिनिधि आपकी रिक्वेस्ट को रजिस्टर कर लेगा | उसके बाद आपको एक रिसिप्ट मिलेगी जिसमें यूआरएन अपडेट रिक्वेस्ट नंबर दर्ज होगा | इसके लिए आपको 25/- रूपए भुगतान करने होंगे | 

FAQ : आधार कार्ड विवरण अपडेट करने पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1 – मैं अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूँ | क्या मैं इसे ऑनलाइन कर सकता हूँ?

उत्तर – नहीं, आपका मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट नहीं किया जा सकता है | इसके लिए आपको आधार एनरोलमेंट केंद्र जाना होगा| 

प्रश्न 2 – यदि मैं कोई डेटा अपडेट करता हूँ तो क्या मेरा आधार नंबर भी बदल जायेगा ?

उत्तर – नहीं, आपका आधार नंबर वही रहेगा सिर्फ डाटा ही अपडेट होगा | 

प्रश्न 3 – आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाने के लिए क्या ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स / मूल दस्तावेज भी साथ ले जाना जरूरी है ?

उत्तर – हाँ, ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स वे सिर्फ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए लेंगे जो आपको उसी समय वापस लौटा दिए जायेंगे | 

प्रश्न 4 – आधार अपडेट होने में कितना समय लगता है?

उत्तर – इस प्रक्रिया में लगभग 90 दिन तक का समय लग सकता है | 

प्रश्न 5 – क्या मैं स्थानीय भाषा का उपयोग करके एड्रेस अपडेट कर सकता हूँ?

उत्तर – अंग्रेजी भाषा के अलावा आप अपने आधार पर पता अपडेट करने के लिए हिंदी, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, उर्दू, तमिल, मराठी, असमिया, ओड़िया, मलयालम, पंजाबी, तेलुगु में से कोई सी भी भाषा चुनकर उसके अनुसार एड्रेस अपडेट कर सकते है | 

1 thought on “Aadhaar Card Update 2024 | आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार : नाम, पता, मोबाइल फ़ोन, लिंग, जन्मतिथि कैसे अपडेट करें?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!