सिबिल स्कोर क्या होता है? | CIBIL Score Kya Hota Hai | 2024

CIBIL Score in Hindi, सिबिल स्कोर क्या होता है? सिबिल स्कोर ऑनलाइन फ्री कैसे चेक करें? |

दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगें कि CIBIL Score Kya Hota Hai ? सिबिल स्कोर को हम कैसे चेक कर सकते है, एवं साथ ही इसके बारे में हम सभी जानकारी प्राप्त करेंगें। दोस्तों यदि आपको अभी तक नहीं पता की ये सिबिल स्कोर क्या होता है, सिबिल स्कोर सही या खराब होने के क्या फायदे या नुकसान होते है, तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है। इसके बाद आप सिबिल स्कोर के बारे में जान जायेगें। इसके साथ ही यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है, तो आप इसमें सुधार कैसे कर सकते है, एवं फ्री में कैसे चेक कर सकते है आदि। इसीलिए कृपया सिबिल स्कोर आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

सिबिल स्कोर क्या होता है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

CIBIL एक संस्था है, जिसकी फुल फॉर्म Credit Information Bureau India Limited है, इसके अलावा वर्तमान में इसे TransUnion CIBIL Limited नाम से भी जाना जाता है। यह संस्था भारतीय नागरिकों के क्रेडिट लेन देन (ऋण वापसी) के आधार पर दिया जाने वाला तीन अंको का एक सांख्यिक सारांश (300 से 900) होता है। सिबिल द्वारा किसी भी व्यक्ति की क्रेडिट के लिए 300 से 900 अंकों का स्कोर दिया जाता है। यदि किसी व्यक्ति का क्रेडिट रिकॉर्ड बहुत ज्यादा ख़राब है, तो उसे 300 अंक दिए जाते है, जबकि यदि किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है, तो उन्हें अधिकतम 900 अंक दिए जाते है।

Join Our WhatsApp Group!

जब हम किसी भी बैंक में लोन या क्रेडिट कार्ड लेने जाते है, तो सबसे पहले बैंक द्वारा आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है। बैंक द्वारा चेक किये जाने पर यदि आपका सिबिल स्कोर सही पाया जाता है, तो आपको आसानी से ऋण मिल जाता है। लेकिन सिबिल / क्रेडिट स्कोर ख़राब होने की स्थिति में आपको लोन लेने में मुश्किल आ सकती है, या ज्यादा खराब होने पर आपको लोन नहीं दिया जायेगा।

CIBIL Score Highlight 2024

आर्टिकल का नामCIBIL Score kya hota hai
कम्पनी का नामCredit Information Bureau India Limited (CIBIL)
CIBIL ki full formCredit Information Bureau India Limited
सिबिल स्कोर में संख्या300 से 900
Good Credit Score750 से 900 के बीच के स्कोर को अच्छा माना जाता है
ऑफिसियल वेबसाइटcibil.com

क्रेडिट स्कोर हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

दोस्तों हमारे लिए कभी न कभी लोन की आवश्यकता अवश्य पड़ती है। यदि आपको किसी भी बैंक से लोन लेना हो तो आपका सिबिल / क्रेडिट स्कोर का अच्छा होना आवश्यक है। यदि वजह है कि हमारे लिए हमारा क्रेडिट स्कोर बहुत मायने रखता है। क्यूंकि आपको लोन मिलेगा या नहीं यह सबसे पहले सिबिल स्कोर पर ही निर्भर करता है। इसीलिए क्रेडिट स्कोर हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी

सिबिल की विशेषताएं

  • सिबिल भारत की एक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है, जो देश के लोगों के क्रेडिट डेटा का रिकॉर्ड रखती है। देश के लोगों द्वारा लिए गए ऋण / क्रेडिट के पुनर्भुगतान के अनुसार उन्हें 300 से लेकर 900 तक का स्कोर देती है।
  • किसी भी व्यक्ति का सिबिल स्कोर प्रत्येक माह अपडेट किया जाता है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को बैंक से लिया गया ऋण समय से चुकाना चाहिए। यदि आपका स्कोर ख़राब हो जाता है, तो वह हमेशा के लिए नहीं होता है। आप लगातार समय से अपने लोन की क़िस्त जमा कर इसे दुबारा सुधार सकते है।
  • cibil की फुल फॉर्म – credit information bureuo India Limited है।
  • सिबिल द्वारा किसी भी व्यक्ति को क्रेडिट के लिए 300 से 900 तक का स्कोर दिया जाता है। 300 से 600 तक का स्कोर खराब माना जाता है। जबकि 750 से अधिक का स्कोर काफी अच्छा माना जाता है।
  • cibil लोगों का डेटा एकत्रित करती है, उसी डेटा के आधार पर सिबिल स्कोर तय करती है।

सिबिल स्कोर कैसे सुधारें?

दोस्तों सिबिल स्कोर की अहमियत के बारे में आप जान ही गए होंगे। यदि आपको लोन या क्रेडिट कार्ड बनवाना है, तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना आवश्यक है। लेकिन कहीं बार कुछ छोटी – छोटी गलतियों के करण आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो जाता है। क्रेडिट स्कोर एक बार खराब होने के बाद इसे सही होने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होता जिससे आपका क्रेडिट स्कोर जल्दी अपडेट हो जाये।

दोस्तों यहां पर हमने सिबिल स्कोर को सही करने के तरीकों के बारे में बात की है। कृपया सभी बिन्दुओ को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • दी आपने किसी भी बैंक से किसी भी तरह की ऋण या क्रेडिट कार्ड लिया है, तो इसे लेने के बाद उसका पुनर्भुगतान समय पर करना चाहिए। यदि आप अपने ऋण / क्रेडिट कार्ड को समय से जमा नहीं करते है, तो आपका सिबिल स्कोर कम होता जायेगा।
  • लेकिन यदि आप समय पर EMI व क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करेंगे, तो आपका क्रेडिट स्कोर दिन प्रतिदिन सही होता जाएगा।
  • आप बार क्रेडिट स्कोर चेक न करें, ऐसा करने पर भी आपकी क्रेडिट कम हो सकती है। इसीलिए जितना हो सके आपको कम से कम बार सिबिल क्रेडिट स्कोर चेक करवाना चाहिए।
  • यदि आपने क्रेडिट कार्ड लिया है, तो आपका कोशिश करनी चाहिए कि आप उसके फण्ड को कम से कम प्रयोग (use) करें। इसके साथ ही यूज किये हुए फण्ड को due date से पहले ही जमा कर दें। इससे आपके क्रेडिट में सुधार ही होगा।
  • कम से कम ऋण लें। यदि आपके कहीं ऋण खाते है, इससे भी आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है। इसीलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि कम से कम ऋण खाते रखें।
  • आपको वेबजह की जमानत देने से बचना चाहिए। यदि आप बार बार किसी व्यक्ति के लिए लोन के लिए गारंटी देते है, तो उस ऋण में आप भी बराबर के भागीदार हो जाते है। ऐसे में उधारकर्ता द्वारा समय से ऋण नहीं चुकाने पर आपकी सिबिल भी ख़राब हो सकती है।

सिबिल रिपोर्ट हेतु आवश्यक दस्तावेज

व्यक्तियों (individual) के लिए:

  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पेन कार्ड etc.)
  • पता प्रमाण पत्र (बैंक पासबुक, बिजली बिल etc.)
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

कंपनियों (company) के लिए:

  • पता प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट, टेलीफ़ोन बिल आदि।

myCIBIL Account Create / अकाउंट कैसे ओपन करें?

दोस्तों यहां पर हमने माय सिबिल अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया बताई है, कृपया सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • इसके होम पेज पर आने के बाद आपको “Get your CIBIL report & score” विकल्प दिखाई देगा, आपको यहां पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
cibil score kya hota hai
  • नए पेज पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर व कुछ अन्य विवरण भरना होगा। इसके बाद accept & Continue विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आप identity वेरीफाई करें।
cibil score kya hota hai
  • अब आपको पेमेंट करना होगा। इस प्रकार आपका सिबिल पोर्टल में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!