How To Improve CIBIL Score Instantly: जब भी आप किसी लोन के लिए आवेदन करते हैं तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है। अगर किसी भी वजह से आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है तो आपके लिए बहुत समस्या हो जाती है। ऐसी स्थिति में आपको यह पता होना जरूरी जरुरी होना चाहिए कि आप अपने खराब सिबिल स्कोर को कैसे सुधार सकते हैं, सिबिल स्कोर को हमेशा आपको अच्छा मेंटेन करके रख सकते है।
सिबिल स्कोर क्यों खराब हो जाता है? इसको सही करने का तरीका क्या है? सिबिल स्कोर क्या होता है? ऐसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आज इस आर्टिकल में हम प्राप्त करेंगे। इसके लिए आपको अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
सिबिल स्कोर क्या है?
भारतीय रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा सिबिल स्कोर क्रेडिट ब्यूरो को यह रिपोर्ट बनाने का एक लाइसेंस जारी किया गया है। सिबिल स्कोर क्रेडिट ब्यूरो आपकी प्रोफाइल के द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर एक तीन अंको का नंबर जनरेट करती है जो हमारा स्कोर होता है। आप अपने बैंक अकाउंट से किस प्रकार से लेनदेन करते हैं सिबिल स्कोर उसी के आधार पर जनरेट किया जाता है। अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होता है तो यह बहुत अच्छा माना जाता है। सामान्य तौर पर सिबिल स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच में होता है।
सिबिल स्कोर क्यों खराब हो जाता है
अगर किसी भी कारण से अपने अपने बैंक की मासिक किस्त और क्रेडिट कार्ड का बिल का भुगतान समय पर नहीं किया है तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है। अगर आपने अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में कोई भी गलत जानकारी भरी है तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है। अगर आप बहुत ज्यादा इनसिक्योर लोन लेते हैं तो इसकी वजह से आपका सिबिल स्कोर खराब होता है। अगर आपने किसी दूसरे व्यक्ति के लोन में गारंटर बन गए हैं तो वह अगर समय पर लोन नहीं चूकाता है तो आपका सिबिल स्कोर भी खराब हो जाता है।
कैसे सुधारे अपना सिबिल स्कोर (How To Improve CIBIL Score Instantly)
समय पर करें भुगतान
सिबिल स्कोर खराब होने का सबसे प्रमुख कारण यही होता है कि हम अपने बकाया भुगतान का समय पर पेमेंट नहीं करते हैं। जब आप अपनी किस्त की राशि का समय पर भुगतान करेंगे तो आपका सिबिल स्कोर बढ़ता है।
क्रेडिट रिपोर्ट में कर्मियों की जांच करें
कई बार ऐसा होता है कि आपने कोई लोन लिया है और अपनी तरफ से उसे पूरा चुका दिया है। लेकिन एडमिनिस्ट्रेटिव की कमियों की वजह से यह लोन एक्टिव दिख रहा होता है। इसकी वजह से आपकी सिबिल स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
लोन को बकाया न रखें
अगर आपने क्रेडिट कार्ड से कोई पैसा उधार लिया है तो आप उसकी फिक्स डेट आने से पहले ही उसका भुगतान कर दें कभी भी आपको इस भुगतान को पेंडिंग नहीं रखता है, इससे आपका क्रेडिट स्कोर सुधरता है।
लोन का गारंटर बनने से बचे
जब आप किसी दूसरे व्यक्ति के लोन में गारंटर बन जाते हैं तो यह है आपके लिए थोड़ा रिस्की हो जाता है। अगर दूसरी पार्टी किसी भी प्रकार से बैंक के डिफाल्टर बन जाती है तो इससे आपका सिबिल स्कोर भी कम हो जाता है।
एक समय पर बहुत सारे लोन नहीं ले
जब आपको जरूरत है तो एक समय पर एक ही लोन ले और उसका पूरा भुगतान होने के बाद ही दूसरा लोन ले। अगर आप एक साथ बहुत सारे लोन एक्टिव रखते हैं तो इसकी वजह से आपका सिबिल स्कोर नहीं सुधरता है। ऐसे में एक समय पर एक लोन लेकर उसका पेमेंट करेंगे तो आपका सिबिल स्कोर सुधरेगा।
लॉन्ग टर्म के लिए लोन ले
जब आप लोन लेते हैं तो इसमें रीपेमेंट की अवधि आपको अधिकतम चुननी है ताकि आपकी ईएमआई की राशि कम आएगी और आप उसे आसानी से चुका पाएंगे। इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होता है।
क्रेडिट लिमिट को बढ़ाएं
सामान्य तौर पर ग्राहक चाहता है कि उसकी क्रेडिट लिमिट कम रहे, लेकिन बैंक कहता है कि आपको क्रेडिट लिमिट बढ़ा कर रखना चाहिए। क्योंकि इससे आपको अपने खर्चे मैनेज करने में आसानी हो जाती है।