JE Recruitment Admit Card Download | उत्तराखंड जूनियर इंजीनियर के 776 की भर्ती | UKPSC JE recruitment 2021 – 2022 | *Ukpsc.gov.in* Online Apply |

Uttarakhand Junior Engineer Recruitment 2021 – 2022 | JE Grade Pay in Uttarakhand | JE Civil job in Uttarakhand 2022 | UKPSC JE Call latter download | ukpsc je Admit Card Download |

Uttarakhand je Recruitment 2021-2022 : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ अभियंता (junior engineer vacancy) के लिए 776 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। यूकेपीएससी जेई भर्ती 2021 के लिए 776 रिक्तियां के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन Ukpsc की आधिकारिक वेबसाइट पर भरें जायेंगे। इंजीनियरिंग किये छात्रों के लिए यह रोजगार का अच्छा अवसर है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

भर्ती का विज्ञापन आधिकारिक अधिसूचना के साथ ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन 26 नवंबर से भरे जायेंगे। जिसकी अंतिम तिथि 17 दिसम्बर 2021 है। ukpsc je चयन प्रक्रिया में वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होती है। परीक्षा में उतरीं अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जायेगा। इसके अलावा यदि किसी के पास एनसीसी बी सर्टिफिकेट या प्रादेशिक सेना (NSS) आदि की सेवा करने के अनुभव प्रमाण पत्र होंगे तो ऐसे उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

यदि आप uttarakhand je bharti 2022 हेतु आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कराना आवश्यक है। यदि आपने अभी तक रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो इसे जरूर करवा लें, अन्यथा आप इसके लिए online apply नहीं कर पाएंगे।

Join Our WhatsApp Group!

Uttarakhand je Recruitment 2021-22 Overview

परीक्षा संचालन निकायउत्तराखंड लोक सेवा आयोग।
पद का नामजूनियर इंजीनियर (JE)
पदों की संख्या749 (संभावित)
आवेदन शुरू दिनाँक26.11.2021
आवेदन की अंतिम तिथि17 .12 .2021
परीक्षा तिथिannounced soon
साक्षात्कार तिथिannounced soon
विज्ञापनClick here
अधिकारी वेबसाइटhttps://psc.uk.gov.in/
Short notificationClick here
Online ApplyClick here
Download Call Latter / Admit Card

jslps recruitment 2022

Uttarakhand je Vacancy Details 2021

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा Uttarakhand je recruitment 2021 के तहत 776 कनिष्ठ अभियंता के पद निकालें है। सीटें इस प्रकार है –

विभाग का नामश्रेणीपदों की संख्या
ग्रामीण विकास
(कनिष्ठ अभियंता)
सिविल

इलेट्रिकल

प्राविधिक
170

9

3
सिंचाई विभाग
(कनिष्ठ अभियंता)
सिविल49
(UR-36, SC02, ST-02,
OBC-04, EWS05)
पंचायती राज विभाग
(कनिष्ठ अभियंता)
सिविल21 (UR-11, SC03, ST-1,
OBC-04, EWS02)
लघु सिंचाई विभाग
(कनिष्ठ अभियंता)
सिविल

मैकेनिकल

कृषि
20

16

3
लोक निर्माण विभाग
(कनिष्ठ अभियंता)
सिविल

टेक्निकल

मैकेनिकल

इलेक्ट्रिकल
183

16

02

21
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (कनिष्ठ अभियंता)सिविल79
विद्युत् सुरक्षा विभाग (विद्युत् अवर अभियंता)विद्युत्9
कृषि विभागअधीनस्थ कृषि सेवा36

Eligiblity Criteria for Uttarakhand Je Recrutiment 2021

उत्तराखंड के ऐसे छात्र जिन्होंने इंजीनिरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा किया है। वे यूकेपीएससी जेई भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते है। विवरण नीचे दिया गया है।

शैक्षिणिक योग्यता (Educational qualification)

आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / कॉलेज से संबंधित स्ट्रीम में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (पॉलिटेक्निक) होना अनिवार्य है।

परीक्षा में वरीयता के मानदंड

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

NCC ‘B’ प्रमाणपत्र व NCC प्रमाण पत्र, एवं टुटोरिअल आर्मी में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा की हो। उन्हें कुछ परीक्षा वरीयता दी जाएगी। अंतिम वरीयता के मानदंड आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन आने पर निश्चित होगी।

उम्र सीमा (Age limit)

18 से 42 उम्र का कोई भी उम्मीदवार कनिष्ठ अभियन्ता (je) पद हेतु आवेदन कर सकता है। इसके अलावा विभिन्न श्रेणी वर्ग में ऊपरी आयु की छूट निम्न प्रकार से दी जाती है।

श्रेणी आयु छूट
स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितup to 5 years
SC/ST5 years
शारीरिक रूप से विकलांगup to 5 years

राष्ट्रीयता

कनिष्ठ अभियंता पद हेतू आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित राष्ट्रीयता मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • उम्मीदवार एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार यदि एक तिब्बती शरणार्थी है, जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी बसने के लिए पलायन करके आया हो।

Online Apply for JE Recruitment 2021

आधिकारक वेबसाइट पर विज्ञापन आने के बाद कनिष्ठ अभियंता हेतू पात्र एवं इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी जो यूकेपीएससी जेई भर्ती 2021 के लिए आवेदन करना चाहते है, वे लोग नीचे दिए गए स्टेप वाइज विवरण को अनुसरण करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

चरण 1: सबसे पहले आप यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए, और आवेदन पोर्टल का विकल्प चुने।

चरण 2: उसके बाद ‘संयुक्त राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2021‘ वाली लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: आप निर्देश वाले पृष्ठ पर आ जायेंगे। सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद “अभी आवेदन करें” पर क्लिक करें।

चरण 4: उसके बाद अपना सभी व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें और पंजीकरण पूरा करें।

चरण 5: अपने सभी शैक्षणिक योग्यता व अन्य विवरण पूरा करें।

चरण 6: इसके बाद उम्मीदवारों को दिए गए प्रारूप के अनुसार फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।

चरण 7: इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन की सॉफ्ट कॉपी को सुरक्षित रूप प्रिंट ya soft copy save करके अपने ईमेल id में रखे।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

ukpsc je recruitment हेतू आवेदन के लिए आपको शुल्क का भुगतान करना होगा। ये आवेदन शुल्क श्रेणीवार भिन्न है। आवेदन शुल्क का भुगतान कहीं माध्यमों से कर सकते है। इसमें मुख्यतः नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड आदि के द्वारा आसानी से कर सकते है। आवेदन शुल्क का विवरण श्रेणीवार निम्न है –

CategoryApplication Fee
अनारक्षित वर्गRs. 276.55/-
उत्तराखंड OBC/EWSRs. 276.55/-
उत्तराखंड SC/STRs. 126.55/-
दिव्यांगRs. 26.55/-

UKPSC JE Recruitment Admit Card

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है, उत्तराखंड जूनियर इंजीनियर के लिए परीक्षा 7 मई को आयोजित की जा रही है। आप नीचे दिए लिंक पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

प्रश्न 1 – क्या उत्तराखंड कनिष्ठ अभियंता हेतु प्रदेश से बाहर के युवा आवेदन कर सकते है ?

उत्तर – Uttarakhand je recruitment 2021 हेतु उत्तराखंड के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकरण होना आवश्यक है। इसमें केवल उत्तराखंड के ही युवा आवेदन आवेदन कर सकते है।

प्रश्न 2 – क्या UKPSC JE पद हेतु इंजीनियरिंग स्नातक (graduate) छात्र आवेदन कर सकते है ?

उत्तर – नहीं, UKPSC JE पद हेतु केवल डिप्लोमा धारक छात्र ही आवेदन कर सकते है।

error: Content is protected !!