रोजगार रजिस्ट्रेशन | Uttarakhand Rojgar portal Online Registration | Uttarakhand (uk) Employment Registration | *edistrict.uk.gov.in* 2024 | उत्तराखंड रोजगार पंजीयन
Uttarakhand Rojgar Panjikaran 2024: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी व निजी क्षेत्र में आवेदन करने के लिए उत्तराखंड रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करवाना आवश्यक है। सरकार द्वारा रोजगार पंजीकरण के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के समान अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे है। यदि आप भी उत्तराखंड में निजी व सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो आपको रोजगार कार्यालय उत्तराखंड में अपना पंजीकरण अवश्य करवा लेना चाहिए।
यदि आपने अभी तक उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण नहीं करवाया है, तो आप उत्तराखंड में निकलने वाले कोई भी सरकारी पद के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसीलिए आपको अपना रोजगार पंजीकरण तुरंत करवा लेना चाहिए। इस आर्टिकल में हमने Uttarakhand Rojgar Panjikaran के बारे में बताया है, और जानेंगे कि इस हम अपना पंजीकरण ऑनलाइन व ऑफलाइन कैसे करवा सकते है।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2024
उत्तराखंड सरकार द्वारा बेरोजगार युवकों के लिए Uttarakhand Employment registration 2024 को अनिवार्य किया है। क्यूंकि बिना रजिस्ट्रेशन के आपको निकाले गए नवीन पद व समय समय आयोजित होने वाले रोजगार मेले में आवेदन का विकल्प नहीं मिलेगा। यदि आपने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, तो आपको रजिस्ट्रेशन करने की तिथि से तीन वर्ष तक कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन यदि आपने अभी रोजगार पंजीकरण नहीं करवाया है, तो भी परेशानी की बात नहीं है, आप अपना एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भी करवा सकते है। इसके लिए आप नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है।
Uttarakhand Rojgar Panjikaran – 2024 Overview (Online Registration)
योजना का नाम। | रोजगार कार्यालय में पंजीकरण। |
संबधित विभाग का नाम। | Directorate of Training & EmploymentGovt. of Uttarakhand (India) |
लाभार्थी | उत्तराखंड बेरोजगार युवा। |
आवेदन कैसे करे। | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों। |
आधिकारिक वेबसाइट | https://eservices.uk.gov.in/ |
Uttarakhand Employment registration हेतु पात्रता (आवश्यक दस्तावेज)
- अभ्यर्थी को उत्तराखंड का नागरिक होना चाहिए।
- आधार कार्ड।
- शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र।
- फोटो।
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
- मोबाइल नंबर।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण के उदेश्य
सरकार द्वारा राज्य के ऐसे युवा छात्र जो किसी भी सरकारी या निजी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है, ऐसे बेरोजगार युवा जिन्हे कहीं रोजगार नहीं मिला है, एवं रोजगार की तलाश में है। इन सभी के आंकड़े एकत्रित करने के लिए इस पोर्टल (ऑनलाइन/ऑफलाइन) को चलाने से काफी मदद मिलेगी। सरकार का मकसद उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण कराने से ऐसे सभी युवाओं को व्यस्थित तरीके से रोजगार उपलब्ध कराना है। सरकार इस डेटा के माध्यम से समय समय पर uttarakhand rojgar mela का आयोजन भी करता है।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण योजना 2024 के लाभ है ?
- सरकार को बेरोजगारी का आकड़ा रखने में आसानी होती है। इससे सरकार के पास बेरोजगारों का कुल सही-सही आकड़ा रहता है। जिससे रिक्तियां निकलने में आसानी होती है।
- युवाओं को सरकार द्वारा निकली गयी रिक्तियों में आवेदन करने की अनुमति मिल जाती है। यदि आपने रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रशन नहीं करवाया है तो आप उत्तराखंड के होने पर भी आवेदन नहीं कर पाएंगे।
- Uttrakhand Rojgar Panjikaran 2023 करवाने से सरकार द्वारा निकली जाने वाली रिक्तिया सीधी पंजीकृत युवाओं द्वारा भरी जा सकती है।
इस प्रकार यदि आप बेरोजगार है और उत्तराखंड के निवासी है। यदि आप उत्तराखंड में सरकारी व निजी क्षेत्र के लिए प्रयास कर रहे है। तो आपको उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण कराना आवश्यक है। अन्यथा आप अयोग्य माने जाओगे।
उत्तराखंड एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल (Renewal)
Employment Registration करने के लिए आपको दो विकल्प उपलब्ध रहते है। पहला ऑनलाइन और यदि आप Online Registration करने में असमर्थ है, तो नजदीकी रोजगार कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाकर बनवा सकते है। एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन तीन साल तक मान्य रहता है। तत्पश्यात आपको पुनः नवीनीकरण करवाना होगा। यदि अंतिम तिथि बाकि है, तो आप बड़े आसानी से ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से करवा सकते है। अंतिम तिथि निकल जाने के बाद आपको पुनः पहले की ही तरह नवीनीकरण करवाना होगा।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2024 हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Uttarakhand Rojgar Panjikaran 2024 : यदि आपने अभी तक Employment Registration नहीं करवाया है। यदि आपके घर के पास कोई रोजगार सेवायोजन कार्यालय नहीं है, ऐसे में आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते है। आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप को करना होगा। इससे आप आसानी से सेवायोजन कार्यालय रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे।
- सबसे पहले आप Apni Sarkar Portal Uttarakhand की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अपनी सरकार पोर्टल पर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
- इसके लिए आपको सिटिज़न कॉर्नर पर Sign up here विकल्प का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा। आपको इसे भर लेना है। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक लेना होगा।
- इस प्रकार आपका अपनी सरकार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- यूजर आईडी व पासवर्ड बनाने के बाद आपको लॉगिन पेज पर आकर लॉगिन कर लेना है। अब आपको यहां पर विभिन्न विभागों के नाम दिखाई देंगें, जिनमे से आपको Directorate of Training & Employment विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे आपको नए रजिस्ट्रेशन के लिए Employment registration विकल्प का चयन करना है।
- Employment Registration विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, यहां पर आपको रोजगार पंजीकरण के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक है, इनकी सूची दी गयी है। इसे ध्यान से पढ़ें व दायी और ऊपर कार्नर पर दिने Apply now विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने रोगजार पंजीकरण के लिए ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जायेगा। इसमें आपको अपना नवीनतम फोटोग्राफ, 10th मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पता प्रमाण पत्र (आधार आदि) आदि दस्तावेज पीडीएफ फाइल में अपलोड करने होंगें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद अब आपके सामने एक नयी स्क्रीन ओपन हो जाएगी। यहां पर आपको अपना विवरण व शैक्षिक योग्यता का विवरण देना होगा।
- सभी आवश्यक विवरण देने के बाद अब आप next / सबमिट बटन पर क्लीक करें।
- अगले पेज पर आपको कास्ट सर्टिफिकेट (यदि हो) का विवरण देना होगा। अंत में फीस सबमिट करने के बाद फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट कर दें।
- इस प्रकार आपके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आपका आवेदन 3 कार्य दिवस में प्रोसेस कर दिया जायेगा।
सेवायोजन कार्यालय ऑनलाइन आवेदन 2024
- हमने रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, ये ऊपर बता दिया था। अब आपको सेवायोजना प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करना है। इसके लिए आपको पुनः अपनी सरकार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अपनी सरकार पोर्टल Uttarakhand के मुख्य पृष्ठ पर जाने के बाद आपको sign in विकल्प का चयन करना होगा। यहां पर आप अपनी सरकार पोर्टल की यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन कर लें।
- इसके बाद आपके सामने विभिन्न विभागों की लिस्ट ओपन हो जाएगी। आपको यहां पर एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन से संबधित विकल्प का चयन करना होगा।
- इसके बाद employment registration विकल्प पर क्लिक करें, नए पेज पर apply now विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने अब ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जायेगा, यहाँ पर आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगें। इसके अलावा आपकी व्यक्तिगत व शैक्षिक जानकारी भी देनी होगी।
- दस्तावेज अपलोड की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको शुल्क का भुगतान करना होगा।
- शुल्क का भुगतान होने के बाद आपके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
- 7 दिनों के बाद आपना प्रमाण पत्र print कर सकते है।
दोस्तों उम्मीद करता हु कि आपको ये आर्टिकल पढ़ने के बाद उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण करने में कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। मैंने आपको उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण के बारे में आसान भाषा में समझने की कोशिश की है। इसी तरह हम आपको आगे भी सरकारी योजनाओं से संबधित जानकारी देते रहेंगें।
ये भी पढ़ें –
उत्तराखंड रोजगार मेला
उत्तराखंड सरकार द्वारा जनवरी 2021 में रोजगार मेले का आयोजन किया था। जिसका मकसद कोरोना काल में नौकरी गवाने वाले उत्तराखंड के निवासियों को रोजगार उपलब्ध करवाना था। राज्य से बाहर जाने वाले प्रवासियों को राज्य के अंदर ही रोजगार मिल सके। इस मेले में सबसे ज्यादा प्रवासियों (उत्तराखंड निवासी वे नागरिक जो रोजगार या अन्य कारणों से राज्य के बाहर गए थे।) द्वारा आवेदन किया गया।
रोजगार मेले में निजी कम्पनियो में 94 पद सृजित किये गए थे। जिनके लिए कहीं प्रवासियों द्वारा आवेदन किया गया। कोरोना काल में लॉक डाउन के बाद अपनी नौकरी गवाने के बाद राज्य के लोग अब अपने राज्य के अंदर ही रोजगार चाहते है। मेले में बेरोजगारों की भीड़ लगी रही।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण मेला नया अपडेट
राज्य सरकार द्वारा 2021 में बेरोजगार के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी लेकर आयी है। सरकार द्वारा समूह बी व समूह सी के हजारों पदों के लिए विज्ञापन निकाला है। इसे लिए सरकार समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन करती है। समय समय पर आयोजित किये जाने वाले rojgar mele का मकसद बेरोजगार को उनके सही स्ट्रीम में जॉब दिलाना है, लोगो को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है।
रोजगार मेले में निजी कम्पनियो में 94 पद सृजित किये गए थे। जिनके लिए कहीं प्रवासियों द्वारा आवेदन किया गया। कोरोना काल में लॉक डाउन के बाद अपनी नौकरी गवाने के बाद राज्य के लोग अब अपने राज्य के अंदर ही रोजगार चाहते है। मेले में बेरोजगारों की भीड़ लगी रही।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
उत्तराखंड के बेरोजगार इच्छुक आवेदनकर्ता जो भी रोजगार पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ लेना चाहते है। वह नीचे दिए कुछ स्टेप को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है –
- आपको रोजगार कार्यालय जाकर एक ऑफलाइन फॉर्म लेना होगा।
- अपना ऑफलाइन आवेदन सावधानीपूर्वक भरें। आपको उसमे मांगी गयी सभी व्यक्तिगत व शिक्षिक जानकारी भरनी होगी।
- इन सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी सेल्प अटेस्टेड करके (स्वहस्ताक्षरित) करना होगा।
- उसके बाद आपको ये सभी दस्तावेज रोजगार कार्यालय में जमा करने होंगे।
- आपको एक पंजीकरण संख्या मिलेगी। जिससे आप बाद में अपने एप्लीकेशन की स्थिति जान सकते है।
रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड / प्राप्त करें।
आपने यदि रोजगार पंजीकरण के लिए आवेदन कर लिया है, लेकिन आपको इसका पंजीकरण प्रमाण अभी तक नहीं मिला है। तो आप इसे कुछ स्टेप को जानकर प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है।
- आपको पहले e-district की आधिकारिक वेबसाइट के होम पृष्ठ पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको लॉगिन विकल्प का चयन करना है।
- अब आप आवेदन के समय आपने जो user id और password बनाया था, उसे यहां पर डालना होगा।
- सबमिट बटन को प्रेस करने के बाद आपको अपना रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र स्क्रीन दिख जायेगा।
- इस प्रकार आप उसे डाउनलोड करके सॉफ्ट कॉपी में सेव कर लें या प्रिंट कर सकते है।
Uttarakhand Rojgar Panjikaran New Update
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी हेतु तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सरकार वर्तमान में सुनहरा अवसर लेकर आयी है। इस समय सरकार द्वारा कहीं पदों हेतु आवेदन निकाले है। ऐसे में आप यदि आप भी इस लिस्ट में शामिल है, तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। आपको शायद इस बात की जानकारी होगी कि उत्तराखंड में सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करने के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीकरण होना आवश्यक है। यदि आपने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, तो नीचे पूरा विवरण दिया गया है। सभी स्टेप को फॉलो करते हुए आप बड़े आसानी से पंजीकरण करवा सकते है।
FAQ
क्या उत्तराखंड में सरकारी नौकरी हेतु रोजगार पंजीकरण आवश्यक है ?
जी हाँ, यदि आप उत्तराखंड में किसी भी सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करना चाहते है। तो आपको रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कराना आवश्यक है।
क्या उत्तराखंड से बाहर के छात्र भी रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते है ?
नहीं, प्रत्येक राज्य का अपना रोजगार पंजीयन कार्यालय होता है। जहां पर वह अपने राज्य के बेरोजगार युवाओं का विवरण रखते है। इसीलिए केवल अपने राज्य के पंजीयन कार्यालय में ही रजिस्ट्रशन करवाएं।
11 thoughts on “उत्तराखंड रोजगार पंजीयन कैसे करें 2024 | Uttarakhand Rojgar Panjikaran, Eligibility, Benefits @rojgar.uk.gov.in”