PM Modi Rojgar Mela 2024 | प्रधानमंत्री रोजगार मेला, 10 लाख युवाओं को रोजगार, Vacancy Details, Direct Link

PM Modi Rojgar Mela in Hindi 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अक्टूबर 2022 को धनतेरस के दिन देश के बेरोजगारों के लिए रोजगार की सौगात दी है। प्रधानमंत्री आज देश के विभिन्न हिस्सों में आज से 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का आगाज शुरू कर दिया है। PM Rojgar Mela 2024 के माध्यम से कुल 10 लाख रोजगार उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है, इसके पहले चरण में आज 75000 युवाओं को रोजगार के नियुक्ति पत्र दिए गए।

pm modi rojgar mela

इस आर्टिकल में हमने प्रधानमंत्री मोदी रोजगार मेला 2024 के बारे में बताया है, जैसे – पीएम मोदी रोजगार मेला क्या है, मोदी रोजगार मेला किन – किन शहरों में आयोजित हो रहा है, कुल कितने पदों के लिए नियुक्ति पत्र दिया जायेगा आदि।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

PM Modi Rojgar Mela 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 22 अक्टूबर 2022 को महा रोजगार मेला का आयोजन किया गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस महा रोजगार मेले का शुभारम्भ किया गया। रोजगार मेले के प्रथम चरण में 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। केंद्र सरकार का लक्ष्य वर्ष 2024 से पहले 18 महीने में कुल 10 लाख रोजगार उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। ये नियुक्तियां 38 विभिन्न मंत्रालयों द्वारा के माध्यम से भरी जा रही है। 22 अक्टूबर 2022 को केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री देश के विभिन्न शहरों में उपलब्ध रहेंगें।

Join Our WhatsApp Group!

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

प्रधानमंत्री रोजगार मेला संक्षिप्त विविरण

आर्टिकल / योजना का नामPM Modi Rojgar Mela
कौन शुरू कर रहा हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
पहले चरण में कुल रोजगार 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जायेंगें।
लाभार्थीदेश के युवा
उद्देश्यदेश के बेरोजवार युवाओं को रिक्त पदों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना।
रिक्तियों के प्रकार ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी, ग्रुप डी
विभागोंयूपीएससी, एसएससी, रेलवे सहित कुल 38 मंत्रालय
आवेदन प्रक्रिया (Apply Type)ऑफलाइन / ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)जल्द ही लॉन्च होगी
वर्ष2024

पद व विभाग का विवरण

प्रधानमंत्री दीपावली के अवसर पर 22 अक्टूबर 2022 को धनतेरस के दिन देश के बेरोजगार युवाओं को 10 लाख रोजगार देने के पहले चरण में आज 75000 हजार युवाओं को रोजगार देने जा रहे है। इनमें ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी के लिए राजपत्रित व अराजपत्रित पदों के लिए नियुक्ति की जा रही है। ये नियुक्तियां कौन – कौन से पद के लिए की जाएँगी एवं किन – किन विभागों के लिए भर्ती होगी, इनका विवरण निम् है –

एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना

नियुक्त होने वाले पद

  • केंद्रीय सशस्त्र बल (CAPF)
  • उप निरीक्षक (एसआई)
  • प्रबंधक (Manager)
  • कॉन्स्टेबल (आरक्षी)
  • एलडीसी (Lower Division Clerk)
  • स्टेनोग्राफर (Steno)
  • ऑडिटर
  • पर्सनल असिस्टेंट (PA)
  • आयकर निरीक्षक
  • एमटीएस (MTS) आदि

नियुक्ति देने वाले संबधित विभाग

  • रेलवे मंत्रालय
  • सूचना मंत्रालय
  • डाक विभाग
  • रक्षा मंत्रालय
  • गृह मंत्रालय
  • श्रम व रोजगार मंत्रालय
  • CBI
  • कस्टम
  • बैंकिंग
  • विभिन्न सुरक्षा बलों के लिए

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

पीएम रोजगार मेला विभागवार रिक्तियां

 मंत्रालय/विभाग का नामग्रेड ए (जी)ग्रेड बी (जी)ग्रेड बी (एनजी)ग्रेड सी (एनजी)कुल
कृषि अनुसंधान और शिक्षा353213
कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण23019121715722210
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी130575715981842
परमाणु ऊर्जा900130164267889460
आयुष34313914118
जैव-प्रौद्योगिकी47-253383
कैबिनेट सचिवालय1 1-4232454
रसायन और पेट्रोरसायन240192972
नागर विमानन204104227382917
कोयला19302299170
व्यापार37733366312022585
उपभोक्ता मामलों385676371541
निगमित मामलों217862946231220
संस्कृति2121063129353788
रक्षा (नागरिक)4029765939366213652264706
पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास12184238110
पेयजल और स्वच्छता1263121249
विकलांग व्यक्तियों का सशक्तिकरण221281 162
पृथ्वी विज्ञान41669538415483043
आर्थिक मामले893817162306
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन21216456213642302
व्यय10910298155464
उर्वरक09203160
वित्तीय सेवाएं6444101130339
खाद्य और सार्वजनिक वितरण181164222405
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग71981953
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण197548614321769
स्वास्थ्य अनुसंधान239317
भारी उद्योग1619144796
उच्च शिक्षा51791164313
गृह मंत्रालय3855131817864120499143536
भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा95024558242170525934
उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देना10398156105462
सूचना और प्रसारण14015027314782041
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी563112977961568
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन255214
श्रम और रोजगार3701234318722408
भूमि संसाधन156231357
कानून और न्याय166144169458937
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम121573771
खानों1556652187329827063
अल्पसंख्यक मामले27323032121
नई और नवीकरणीय ऊर्जा372552592
पंचायती राज31882756
संसदीय कार्य21210-529
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन34032984910172535
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस16152170122
दवाइयों61312536
योजना (नीति आयोग)58158170233
पदों33815802258790790050
शक्ति207119193271790
राष्ट्रपति सचिवालय95166191
प्रधानमंत्री कार्यालय-251318123129
सार्वजनिक उद्यम63122041
रेलवे1420904117291502293943
आय40035309182835264880243
सड़क परिवहन और राजमार्ग62478296287
ग्रामीण विकास15543157157
स्कूली शिक्षा और साक्षरता33134869163
विज्ञान प्रौद्योगिकी324239158663948543
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान1 16161346
बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग90682146711043
कौशल विकास और उद्यमिता9555304244698
सामाजिक न्याय और अधिकारिता405371105269
अंतरिक्ष2627832414422106
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन13117414004512156
इस्पात151372257
दूरसंचार-13546264-9167
कपड़ा572660358501
पर्यटन121 12596144
जनजातीय मामले24223962147
संघ लोक सेवा आयोग36100144377657
आवास और शहरी मामले20324515421492751
उपराष्ट्रपति सचिवालय00268
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण19374397449566860
महिला एवं बाल विकास267362192353
युवा मामले और खेल8203057115
कुल235842628292525836936979327
नोट – ये सभी रिक्तिया संभावित है, आधिकारिक विज्ञापन आने पर इनकी संख्या घट बढ़ सकती है।

PM Modi Rojgar Mela के उद्देश्य

देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या के कारण केंद्र सरकार द्वारा पीएम रोजगार मेला के माध्यम से बड़े पैमाने पर रोजगार देना ही इसका मुख्य उदेश्य है। इस तरह के मेलों के माध्यम से योग्य बेरोजगार छात्रों को रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध हो पाएंगे। योग्य उम्मीदवारों के विभिन्न विभागों में चयनित होने पर देश के विकास में अपना योगदान भी कर पाएंगे। केंद्र सरकार ने इस योजना के माध्यम से कुल 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। इसके प्रथम चरण में 75000 नियुक्ति पत्र दिए जा रहे है। इस प्रकार के कदम से बेरोजगारी दर में कमी आएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री रोजगार मेला के लाभ व विशेषताएं

  • पीएम रोजगार मेला के द्वारा केंद्र सरकार 18 महीनों में 10 लाख रोजगार देंगी, इसके पहले चरण में 75000 नियुक्ति पत्र दिए जा रहे है।
  • पीएम रोजगार मेला की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी।
  • सरकार द्वारा 38 विभिन्न विभागों के लिए नियुक्तियां दी गयी है, इनमें गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, रेलवे मंत्रालय, श्रम व रोजगार, कस्टम व अन्य के विभागों के लिए नियुक्तियां की जा रही है।
  • इस तरह के रोजगार मेलों के माध्यम से बेरोजगारी दर में काफी कमी आएगी, साथ ही युवाओं को रोजगार प्राप्त होने के साथ ही उनका भविष्य उज्जवल होगा।

पीएम श्री योजना

PM Modi Rozgar Mela हेतु आवश्यक दस्तावेज

पीएम रोजगार मेला हेतु आवश्यक दस्तावेज का विवरण निम्न है –

  • 10वीं, 12वीं व स्नातक के शैक्षिणिक दस्तावेज।
  • आधार कार्ड / पहचान पत्र / पैन कार्ड।
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

PM Modi Rojgar Mela 2024 की आवेदन प्रक्रिया

पीएम रोजगार मेला की घोषणा 22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी है, इस योजना के माध्यम से 10 लाख से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाएं जायेंगे। इसके लिए सरकार द्वारा अलग से वेबसाइट बनायीं जाएगी, पहले चरण में 75000 हजार हजार लंबित नियुक्ति पत्र जारी किये गए। इस योजना के तहत अगले चरण का विस्तृत नोटिफिकेशन आने का इंतजार है। जैसे ही सरकार द्वारा इसके संबध में विस्तृत विज्ञाप जारी किया जायेगा हम यहां पर अपडेट कर कर देंगे। पीएम रोजगार मेला की आधिकारिक वेबसाइट अभी शुरू नहीं की गयी है। इसके लांच होने के बाद आप इसका लाभ ले पाएंगे।

FAQ : प्रधानमंत्री रोजगार मेला

प्रश्न 1 – प्रधानमंत्री रोजगार मेला क्या है?

उत्तर – केंद्र सरकार द्वारा 18 माह में 10 लाख रोजगार देने के लिए पीएम रोजगार मेला की शुरुआत की है, इसके पहले चरण में 75000 बेरोजगारों को रोजगार दिया जा रहा है। सरकार इस अभियान के तहत कुल 10 लाख रोजगार देगी।

प्रश्न 2 – प्रधानमंत्री रोजगार मेला के अंतर्गत किन – किन विभागों में पदों की नियुक्तियां की जाएगी?

उत्तर – इस योजना के तहत गृह मंत्रालय, रक्षा, सूचना, रेलवे, श्रम एवं रोजगार, कस्टम सहित कुल 28 विभागों के रिक्त पदों को भरा जायेगा।

स्किल इंडिया पोर्टल

6 thoughts on “PM Modi Rojgar Mela 2024 | प्रधानमंत्री रोजगार मेला, 10 लाख युवाओं को रोजगार, Vacancy Details, Direct Link”

Leave a Comment

error: Content is protected !!