UP BC Sakhi Yojana 2024 | यूपी बीसी सखी योजना रजिस्ट्रेशन, Download Mobile Application

UP BC Sakhi Yojana 2024 | उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | UP BC सखी योजना रजिस्ट्रेशन | Uttar Pradesh Banking Correspondence Scheme in Hindi | UP Bank Sakhi Yojana App download

यूपी बीसी सखी योजना 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ने और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से  बीसी सखी योजना का शुभारंभ किया है। कोरोना स्थिति को देखते हुए इस बैंकिंग करोस्पॉन्डेंट सखी योजना का शुभारंभ 22 मई 2020 को किया गया था। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से चयन कर प्रशिक्षण देने के उपरांत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सखी के रूप में तैनाती की जाएगी।

UP BC Sakhi Yojana
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

बैंकिंग सखी के रूप में कार्य करते हुए महिलाऐं एक निश्चित आय के अतिरिक्त कमीशन और इंटेंसिव सहित अन्य धनराशि की कमाई कर पाएगी। बीसी योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो भी महिलाएं बीसी सखी बनना चाहती है, उनके लिए सारी जानकारी विस्तार से इस लेख में बताया जा रहा है। इस बार 3534 ग्राम पंचायतों के लिए बैंकिंग करोस्पॉन्डेंट की भर्ती प्रक्रिया 22 मई 2022 से शुरू हो गई है। इच्छुक महिलाएं 10 जून तक इसके लिए आवेदन कर सकती है।

विषय सूची

Join Our WhatsApp Group!

यूपी बीसी सखी योजना क्या है?

उत्तर प्रदेश बैंकिंग करोस्पॉन्डेंट सखी योजना ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वर्ष 2020 में शुरू की गई है। इसके अंतर्गत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र की एक महिला बैंक प्रतिनिधि के तर्ज पर बैंक सखी के रूप में कार्य करेगी। इस योजना के तहत बैंक सखी प्राप्त रोजगार के द्वारा एक निश्चित आय प्राप्त कर बेहतर जीवन यापन कर सकती है।

बैंक सखी यूपी संक्षिप्त विवरण 2024

आर्टिकल नामयूपी बीसी सखी योजना
संबधित राज्य उत्तर प्रदेश
किसके द्वारा शुरू की गयी यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा।
शुरुआत22 मई 2020.
लाभार्थीयूपी की महिलाएं।
उद्देश्यमहिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करना |

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना चयन प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत चयन हेतु केवल ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं ही पात्र होगी। योजना में लगभग 58 महिलाओं को रोजगार दिया जाना है। जिन्हे प्रशिक्षण देने के उपरांत पुलिस सत्यापन के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किया जावेगा। बैंकिंग सखी के लिए भर्ती प्रक्रिया भी शुरू किया जा चुका है। 

UP BC Sakhi Yojana

इस योजना के पहले चरण में 640 ग्राम पंचायतों में के लिए ग्रामीण महिलाओं से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। जिसके परीक्षा देने के उपरांत चयनित महिलाओं को  उत्तर प्रदेश राजकीय आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम रूरल सेल्फ एंप्लॉयमेंट के द्वारा संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में 30-30 महिलाओं का बैच बनाकर उन्हें बैंकिंग से जुड़े सारे सॉफ्टवेयर की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षित महिलाओं को बीसी सखी कहा जाएगा। जो गांव-गांव जाकर बैंकिंग का कार्य करेगी, इसके लिए इन्हे सरकार से 4000 मानदेय प्राप्त होने के साथ-साथ अच्छा कार्य करने पर प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

यूपी भू नक्शा

यूपी भूलेख पोर्टल

यूपी राशन कार्ड लिस्ट

यूपी स्कालरशिप योजना

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना से महिलाओं और ग्रामीणों को लाभ

इस योजना को लागू करने के लिए यूपी राज्य सरकार  स्वयं सहायता समूह और बैंकों के साथ संगठित रूप से कार्य करेगा, जिसके तहत महिलाओं को निम्न लाभ दिए जाएंगे –

  • इस योजना के तहत राज्य के लगभग 58 हज़ार महिलाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।
  • इस रोजगार के तहत शुरुआती 6 महीने तक प्रतिमाह ₹4000 की वित्तीय सहायता मासिक आय के रूप में दी जाएगी।
  •  डिजिटल डिवाइस के लिए अलग से राज्य सरकार द्वारा 50 हज़ार की राशि प्रत्येक रखी को दिया जाएगा।
  • बैंक द्वारा भी बिसी सखी को प्रत्येक डिजिटल लेनदेन पर एक कमीशन और इंसेंटिव राशि दी जाएगी।
  • ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बार-बार बैंक जाकर घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग से जुड़ी सारी समस्याओं का समाधान घर बैठे प्राप्त होगा।

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना के अंतर्गत तैनात सखी का मुख्य कार्य

  • ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर-घर जाकर बैंकिंग और डिजिटल बैंकिंग के प्रति जागरूक करना है।
  • ग्रामीणों की बैंक की सारी सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी निभाना है।
  •  ग्रामीणों को कम ब्याज और बिना ब्याज पर लोन की सुविधा संबंधी जानकारी मुहैया करवाना है।
  • बैंक से लोन लेने वाले लोगों से लोन रिकवरी का कार्य करना है।
  • घर घर जाकर बैंक खाते में पैसा जमा और निकासी का कार्य किया जाना है।

UP BC सखी योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना के लाभार्थी महिलाओं को उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • महिला कम से कम दसवीं तक उत्तीर्ण हो।
  • उम्मीदवार महिलाओं को बैंकिंग लेनदेन की थोड़ी बहुत समझ हो।
  • महिला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ऐसे फोन, लैपटॉप, स्वाइप मशीन आदि को चलाने में समर्थ हो।
  • आर्थिक रुप से गरीब, विधवा और निराश्रित महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

UP BC सखी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड।
  • स्मार्टफोन।
  • दसवीं पास योग्यता (कम से कम )
  • मोबाइल नंबर और ईमेल पता
  • दो पासपोर्ट फोटो
  • संबंधित पंचायत का स्थायी निवास

UP BC Sakhi Yojana के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2024

UP BC Sakhi Yojana के लिए पंजीकरण हेतु निम्नानुसार चरणों को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर बीसी सखी टाइप करना होगा, आपके सामने बीसी सखी मोबाइल एप को इंस्टॉल करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • UP BC सखी मोबाइल एप को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल  करे। इस एप को उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बनाया गया है।
  • एक बार UP BC सखी मोबाइल एप को इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल पर खोलें। आपको लॉग इन या फोन नंबर दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • अभ्यर्थी  मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉग इन को दबाए।  दिए गए नंबर तो ओटीपी आएगा। प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके मोबाइल नंबर को सत्यापित करें।
  • इसके बाद UP BC सखी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सारी महत्त्वपूर्ण जानकारी की सूची आपके सामने आ जाएगी।
  • सूची में दी गई जानकारी को पूरी तरह अनिवार्य रूप से  पढ़कर नेक्स्ट के बटन को क्लिक करें।
  • अब दिए गए बेसिक प्रोफाइल मेनू पर क्लिक करने पर UP BC सखी योजना  का फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा।
  • अब फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को स्पष्ट सही तरीके से भरें।
  • संपूर्ण आवेदन को सोच समझ के एकाग्र मन के साथ भरे। आवेदन भरने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है।
  • आवेदन फॉर्म में पांच सेक्शन में अलग-अलग जानकारी भरकर सेव करना है।
  • यदि एक सेक्शन को सेव करने के बाद आपके मोबाइल का डाटा डिस्कनेक्ट हो जाए या मोबाइल बंद हो जाए तो ऐसी स्थिति में सेव की गई सूचनाएं आपके मोबाइल ऐप में  सुरक्षित रहेगी।
  • यदि किसी कारणवश आपने गलत सूचना अंकित कर दी हो तो सेव के बाद भी एडिट का बटन दबाकर सुधार कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक सेक्शन के सबमिट बटन को दबाने के बाद आप कोई भी एडिट नहीं कर पाएंगे।
  • बिना सबमिट का बटन दबाएं आप आगे सेक्शन में नहीं पहुंच पाएंगे।
  • संपूर्ण फॉर्म भरने के बाद सबमिट करने पर आपका आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगा।
  • एप में लगातार सुधार किया जाता है, इसलिए समय-समय पर एप को अपडेट करते रहें।
  • अभ्यर्थी की चयनित सूची भी इसी मोबाइल एप पर अपलोड किया जाएगा।

यूपी बैंक सखी मोबाइल ऐप

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

यूपी बैंक सखी योजना आवेदन व इससे संबधित अधिक जानकारी के लिए आप इसका मोबाइल एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते है। मोबाइल एप्लीकेशन में आपको योजना से जुडी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा समय समय पर निकलने वाली रिक्तियों की जानकारी भी मिल जाएगी।

  • बैंक सखी मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए पहले अपने एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएँ।
  • प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में बैंक सखी यूपी लिखें।
  • इसके बाद आपको नीचे सर्च एरिया में बैंक सखी से जुड़ा ऐप दिख जायेगा, वहां पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल में बैंक सखी का एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जायेगा।
  • अब अपने मोबाइल से बैंक सखी ऐप का आइकन दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, इसके बाद एक ओटीपी प्राप्त होगा, आप उसे सत्यापित कर लें।
UP BC Sakhi Yojana
  • इस प्रकार अब आप बैंक सखी योजना से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है, यहाँ पर आपको जानकारी प्राप्त करने के विकल्प व ऑनलाइन आवेदन भी कर पाएंगे।

इस लेख में आपको UP BC सखी योजना से जुड़ी सारी जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया है। उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के पहल से एक ओर जहां यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है तो वहीं दूसरी ओर अब ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। विदित हो कि UP BC सखी योजना को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 35938 स्वयं सहायता समूहों को 218.49 करोड़ की धनराशि प्रदान की है।

दोस्तों आशा करते हैं इस लेख के माध्यम से आपको UP BC सखी योजना  से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी। इसके बाद भी यदि आपको UP BC सखी योजना के संबंध में कोई समस्या हो या कुछ अन्य जानकारी की आवश्यकता हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

FAQ

प्रश्न – UP BC सखी योजना क्या है?

उत्तर – उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक महिला बैंक प्रतिनिधि के तर्ज पर बैंक सखी के रूप में कार्य करेगी। जिसमें वो ग्रामीण स्तर पर बैंक से जुड़ी सारी समस्याओ का समाधान करेगी।

प्रश्न – UP BC सखी योजना के लाभार्थी कौन है?

उत्तर – UP BC सखी योजना की लाभार्थी विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक रूप कमजोर महिलाएं होंगी।

प्रश्न – UP BC सखी योजना के दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन कब से कब तक है?

उत्तर – UP BC सखी योजना के दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन 22 मई 2022 से 10 जून 2022 तक है।

प्रश्न – UP BC सखी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर – UP BC सखी योजना के लिए ऊपर दिए गए लेख के अनुसार आवेदन करने के लिए UP BC सखी मोबाइल एप डाउनलोड करें।

प्रश्न – UP BC सखी योजना के लिए पात्र उम्मीदवार कौन है?

उत्तर – UP BC सखी योजना के लिए  ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं, जिन्हे स्मार्ट फोन का ज्ञान और बैंकिंग की थोड़ी समझ हो, पात्र उम्मीदवार में शामिल हो सकती है।

प्रश्न – UP BC सखी योजना के क्या लाभ है?

उत्तर – UP BC सखी योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग की सारी सुविधा घर बैठे प्राप्त होने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त होगा।

प्रश्न – UP BC सखी मोबाइल एप कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर – UP BC सखी मोबाइल एप को आप गूगल प्ले स्टोर से या अपने मोबाइल में प्राप्त एप लिंक से सीधे ही डाउनलोड कर सकते है। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!