Deen Dayal Sparsh Yojana 2024: फिलैटली (डाक टिकट संग्रह) को बढ़ावा देने के लिए भारतीय डाकघर विभाग द्वारा दीनदयाल स्पर्श छात्रवृति योजना की शुरुआत की है। भारतीय डाकघर की इस योजना के माध्यम से छठी से नवीं के ऐसे छात्र जो डाक टिकट संग्रह में रूचि रखते है, उन्हें 6000/- रूपये प्रतिवर्ष स्कालरशिप दी जाएगी। जिससे छात्रों में डाक टिकट में शोध व रूचि हेतु प्रोत्साहित किया जा सके।
इस योजना के तहत एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमे सर्किल स्तर पर 40 अधिकतम छात्रों को चयनित किया जायेगा। इस आर्टिकल में हमने दीनदयाल स्पर्श योजना 2024 के बारे में बताया है, जैसे – फिलेटली डाक टिकट संग्रह क्यों किया जा रहा है, स्पर्श योजना क्या है, इसके फायदे, उदेश्य आदि। इसीलिए कृपया स्पर्श योजना आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
दीनदयाल स्पर्श योजना 2024
स्पर्श योजना भारतीय डाक विभाग की एक स्कालरशिप योजना है, इस योजना के माध्यम से देश के किसी भी विद्यालय के 6th से 9th कक्षा के छात्रों को स्कालरशिप दी जाएगी। छात्रों को दी जाने वाली स्कालरशिप 500/- रूपये से लेकर 6000/- रूपये तक होगी। डाकघर की इस योजना के तहत केवल उन्ही छात्रों को मौका मिलेगा, जो पढ़ने में अच्छे होंगें। इसके लिए विद्यालय में फिलेटली क्लब बनाये जायेगे, इस क्लब से जुड़े छात्रों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है। इस योजना के लिए देशभर से कुल 920 छात्रों का चयन किया जाता है। देश भर के सभी डाकघर परिमंडल (सर्कल) से 10 – 10 छात्रों का चयन किया जाता है।
Deen Dayal Sparsh Yojana 2024 Overview
योजना का नाम | दीनदयाल स्पर्श योजना |
शुरू की गई | भारतीय डाकघर विभाग द्वारा |
लाभार्थी | 6ठीं से लेकर 9वीं कक्षा तक के विद्यार्थी |
उद्देश्य | फिलैटली (भारतीय संस्कृति व उपलब्धि से संबंधित डाक टिकट संग्रह) को बढ़ावा देना |
योजना की शुरुआत | 2022 |
स्पर्श योजना पीडीएफ | यहां क्लिक करें। |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.indiapost.gov.in/ |
स्पर्श योजना छात्रवृत्ति से संबधित महत्वपूर्ण बिंदु
- फिलेटली डाक संग्रह योजना को भारतीय डाक ने शुरू किया है, इस योजना से बच्चों में भारतीय विरासत, संस्कृति एवं उपलब्धि से संबधित डाक टिकट को संग्रह करने में बढ़ावा मिलेगा।
- फिलेटली स्कीम में चयनित छात्रों को 500/- रुपये से लेकर 6000/- रूपये तक की स्कालरशिप दी जाएगी।
- इस योजना के लिए देशभर से कुल 920 छात्रों का चयन किया जायेगा। प्रत्येक डाकघर प्रखंड से 10 छात्रों का चयन किया जायेगा।
- चयनित छात्र को भारतीय पोस्ट ऑफिस बचत बैंक में अपने माता पिता के साथ एक संयुक्त खाता खुलवाना होगा।
- छात्रों को भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक / डाकघर बचत बैंक के माध्यम से स्कालरशिप प्राप्त होगी।
- छात्रों को दी जाने वाली स्कालरशिप को तिमाही 1500/- आधार पर दी जाएगी।
दीनदयाल स्पर्श योजना के लिए चयन प्रक्रिया
यहां पर हमने फिलेटली डाक संग्रह के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया है, जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि फिलेटली का मतलब भारतीय विरासत, संस्कृति व उपलब्धि से संबधित डाक टिकट के संग्रह को कहा जाता है। फिलेटली के लिए बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग द्वारा स्कूली छात्रों को स्कालरशिप हेतु चयन के लिए मौखिक / लिखित क़्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जा चूका है।
डाक विभाग द्वारा वर्ष 2023 के लिए फिलहाल विज्ञापन नहीं निकाला है। स्पर्श योजना के लिए पिछले वर्ष ऑफलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गए थे, जिसकी आखिरी तारीख 29 अगस्त थी। क़्विज प्रतियोगिता में छात्रों से सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल एवं भारतीय विरासत एवं संस्कृति आदि से प्रश्न पूछे जाते है।
Deen Dayal Sparsh Yojana के उद्देश्य
भारतीय डाक द्वारा स्पर्श योजना को भारतीय संस्कृति एवं विरासत से संबधित डाक टिकट के संग्रह के लिए शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से स्कूली बच्चों को इसके प्रति प्रोत्साहित किया जायेगा। स्कूलों के मेधावी छात्रों को इस कार्य के लिए पांच सौ रूपये से लेकर छः हजार तक की छात्रवृति दी जाएगी। छात्रों में इस योजना से प्रतियोगी की भावना पैदा होगी। क्यूंकि हर कोई स्टूडेंट इस स्कॉलरशिप को पाना चाहेगा। लेकिन इसके लिए चयनित वही स्टूडेंट होगा, जो क़्विज प्रतियोगिता एवं मौखिक परीक्षा को पास करेगा।
Deen Dayal Sparsh Yojana की पात्रता
- दीन दयाल स्पर्श योजना के लिए देशभर के 6th से लेकर 9th कक्षा तक के छात्र आवेदन कर सकते है।
- किसी स्कूल में यदि फिलैटली क्लब नहीं है, तो फिलटली अकाउंट होने पर भी चयनित करने के लिए विचार किया जा सकता है।
- स्पर्श योजना के लिए आवेदन करने वाला छात्र अपने विद्यालय के फिलैटली क्लब का सदस्य होना आवश्यक है।
- कोई भी आवेदक छात्र देश के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल का विद्यार्थी होना अनिवार्य है।
- दिन दयाल स्पर्श योजना के लिए आवेदन विद्यार्थी के पिछली कक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 60% अंक एवं अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए 55% अंक होना आवश्यक है।
दीनदयाल स्पर्श योजना के लिए आवेदन
- सबसे पहले आप भारतीय डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको दीन दयाल स्पर्श योजना विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म दिखाई देगा, इस विकल्प पर क्लिक करें।
- आप अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियां भर लें।
- सभी विवरण भरने एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
FAQ: Deen Dayal Sparsh Yojana 2024
दीन दयाल स्पर्श योजना का संबध किससे है?
दीन दयाल स्पर्श योजना का संबध फिलेटली भारतीय डाक टिकट के संग्रह से है। इस योजना के अंतर्गत 6th से लेकर 9th तक के स्टूडेंट को डाक टिकट संग्रह के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।