Hrex Employment Department Haryana 2023 | रोजगार विभाग हरियाणा Registration @hrex.gov.in login

Hrex Employment Department Haryana 2023: हरियाणा राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान करने के लिए हरियाणा राज्य सरकार द्वारा Hrex Portal की शुरुआत की गई है। जिसके तहत सरकार बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं जैसे कि बेरोजगारी भत्ता, रोजगार मेला, स्वरोजगार मार्गदर्शन आदि का संचालन कर रही है। इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए योग्य नागरिकों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसकी सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध है।

Hrex Employment Department Haryana

18 वर्ष से अधिक उम्र के युवक-युवतियां रोजगार प्राप्त करने के लिए इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपनी शैशणिक योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। Hrex Employment Department Haryana Online Registration, hrex.gov.in login एवं Hrex पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

HREX Employment Department Haryana 2023

हरियाणा रोजगार विभाग जिसे Hrex Employment Department कहा जाता है, को हरियाणा राज्य के उन युवक-युवतियों के लिए लॉन्च किया गया है जिनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं है। ऐसे युवक-युवतियों के लिए सरकार रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इस पोर्टल पर विभिन्न योजनाओं का संचालन करती है जिसका लाभ प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।

Join Our WhatsApp Group!

हरियाणा रोजगार विभाग पोर्टल के माध्यम से सरकार पढ़े-लिखे युवा नागरिकों को रोजगार और स्वरोजगार के मार्गदर्शन प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रही है। इसके अतिरिक्त हर महीने रोजगार मेला का आयोजन करके युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान करने की पहल भी सरकार द्वारा की जा रही है, इस मेले में शामिल होने के लिए युवक-युवतियों का पोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्यक है।

जो नागरिक इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड होता है सरकार उन्हें रोजगार भर्ती की अधिसूचना प्रदान करती है जिसके अनुसार नागरिक भर्ती की तारीख में शामिल हो सकते हैं और रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

Hrex Employment Department Haryana 2023 Overview

Hrex Employment Department Haryana बेरोजगार युवा वर्ग के लिए विकसित किया गया है। इस पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके रोजगार के अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं। हरियाणा रोजगार विभाग की संक्षिप्त जानकारी निम्नलिखित है –

पोर्टल का नामHrex Employment Department Haryana
शुरू किया गयाहरियाणा रोजगार विभाग द्वारा
लाभयोग्य नागरिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
लाभार्थीहरियाणा राज्य के नागरिक
उद्देश्यबेरोजगारों को रोजगार के अवसर देना
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथिकभी भी आवेदन किया जा सकता है, कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है।
फीसनिःशुल्क
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन
टोल फ्री नंबर1800-1802403
टोटल जॉब सीकर547247+
रेजिस्टर्ड एम्प्लॉयर्स9016+
ऑफिशियल वेबसाइटhrex.gov.in

हरियाणा रोजगार विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्य

हरियाणा रोजगार विभाग पोर्टल पर निम्नलिखित कार्य किए जाते हैं –

 > रोजगार मेला

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा राज्य में हर महीने रोजगार मेला लगाया जाता है जिसमें पोर्टल पर पंजीकृत युवक-युवती भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

> स्वरोजगार मार्गदर्शन

राज्य में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए सरकार युवक युवतियों को Hrex Portal के माध्यम से स्वरोजगार करने के तरीके बताती है ताकि युवक- युवतियां अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सके।

>बेरोजगारी भत्ता

हरियाणा रोजगार विभाग के तहत पंजीकृत बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिलता है। इस योजना के तहत प्रति माह योग्य पंजीकृत सदस्यों को सहायता राशि दी जाती है जो कुछ इस प्रकार है –

योग्यतासहायता राशि  (प्रति माह)
12वीं पास900 रुपए
स्नातक1500 रुपए
पोस्ट ग्रेजुएट3000 रुपए

हरियाणा रोजगार विभाग में पंजीकरण करने का लाभ

  • हरियाणा रोजगार विभाग में पंजीकरण करके बेरोजगार युवक-युवतियों रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
  • प्रतिमाह रोजगार मेला में शामिल होकर अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं।
  • बेरोजगार भत्ता का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
  • सरकार द्वारा दिए गए स्वरोजगार मार्गदर्शन के अनुसार अपना रोजगार शुरू किया जा सकता है।

हरियाणा रोजगार विभाग में पंजीकरण करने की पात्रता

युवक-युवतियां जो हरियाणा राज्य के मूल निवासी है और जिनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं है, वे Hrex Portal पर पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन करने वाले युवक युवतियों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

हरियाणा रोजगार विभाग में पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज

हरियाणा रोजगार विभाग में पंजीकरण के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • परिवार पहचान पत्र (पीपीपी)
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि कोई हो)
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाणपत्र(यदि कोई हो)
  • आवेदक का फोटो

HRMS Haryana

HREX पोर्टल पर Registration कैसे करे?

राज्य के इच्छुक नागरिक हरियाणा रोजगार विभाग में पंजीकरण के लिए इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करें –

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले HREX पोर्टल की आधिकारिक साइट को ओपन करें।
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए Register As के अन्तर्गत दिए गए Jobseeker के विकल्प पर क्लिक करें और ‘Sign Up’ करें।
hrex portal
  • अब अपना मोबाइल नंबर और Captcha Code एंटर करके “Send OTP” पर क्लिक कर लें।
hrex portal registration
  • फिर OTP दर्ज करके वेरीफाई करें।
  • अब अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरकर एक नया पासवर्ड डालें और पासवर्ड कन्फर्म करें।
  • फिर “Sign Up” कर लें और अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए आपके Email पर जो मेल आएगा उसमे दिए गए लिंक पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह हरियाणा रोजगार विभाग में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

HREX Portal Haryana में Login कैसे करे?

हरियाणा रोजगार विभाग में लॉगिन (hrex.gov.in login) करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • पहले हरियाणा रोजगार विभाग की आधिकारिक साइट ओपन करें।
  • फिर अकाउंट सेक्शन में जाकर “Sign In” पर क्लिक कर दें।
hrex portal login
  • अब अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड डालें।
  • फिर दिए गए Sign In के बटन पर क्लिक कर दें।
hrex login
  • इस प्रकार आप Hrex हरियाणा पोर्टल पर लॉगिन हो जायँगे।

Hrex Portal पर प्रोफाइल अपडेट कैसे करें?

HREX पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले हरियाणा रोजगार विभाग पोर्टल पर जाएँ और लॉगिन कर लें।
  • फिर प्रोफाइल के लिंक पर क्लिक करके “‘Personal Information Details” पर क्लिक करें।
  • फिर Communication ,Qualification, Skills, Experience Details आदि का विवरण दर्ज करके Save & Next के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब Physical Attributes और Job Preferences Details की जानकारी दीजिए।
  • उसके बाद Miscellaneous सेक्शन के विवरण को फील करके प्रोफ़ाइल फोटो अपलोड कर लीजिए।
  • इतना करके के बाद चेक बॉक्स में क्लिक करके Final Submit के विकल्प पर क्लिक कर लीजिए।

HREX पोर्टल Forget Password Reset प्रक्रिया

अगर आप हरियाणा रोजगार विभाग के पुराने साइट पर पंजीकृत हो गए हैं तो पासवर्ड रिसेट करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके हरियाणा रोजगार डिपार्मेंट की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डाल कर Captcha Code एंटर करें और दिए गए “Reset Password” पर क्लिक करें।
  • अब नया पासवर्ड कन्फर्म करें।
  • अंत में कैप्चा कोड एंटर करके “Validate New Password” पर क्लिक कर लें।
  • फिर ईमेल और मोबाइल वेरीफाई कर लें।

अगर आप नए साइट पर पंजीकरण कर चुके हैं तो पासवर्ड रिसेट करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • सबसे पहले हरियाणा रोजगार विभाग की साइट को इस लिंक के माध्यम से ओपन कर लें।
  • फिर ईमेल आईडी और कैप्चा कोड एंटर करके Reset Password पर क्लिक कर लें।
  • अब नया पासवर्ड बनाकर Email वेरिफिकेशन पूरा करें।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है।

Hrex Profile ID Download कैसे करे?

आप हरियाणा रोजगार विभाग से अपनी प्रोफाइल आईडी डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले Hrex हरियाणा पोर्टल पर लॉगिन कर लें।
  • अब प्रोफाइल के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “प्रोफाइल आईडी” के बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करें।

हरियाणा रोजगार विभाग में पासवर्ड कैसे बदलें?

हरियाणा रोजगार विभाग में पासवर्ड बदलने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आप हरियाणा रोजगार विभाग पोर्टल पर लॉगिन कर लीजिए।
  • इसके बाद अकाउंट सेक्शन में जाइए और पासवर्ड लिंक पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद करंट पासवर्ड को एंटर करके न्यू पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड डालें।
  • फिर कैप्चा कोड एंटर करके “Save” बटन पर क्लिक कर लें।
  • इस प्रकार आपका पासवर्ड चेंज हो जायेगा।

HREX Employment Department Haryana Contact Details

HREX Employment Department से यदि आप कॉन्टैक्ट करना चाहते हैं तो आप टोल फ्री नंबर और ऑफिस एड्रेस की मदद से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं जिसकी डीटेल्स कुछ इस प्रकार है –

Toll Free Number1800-180-2403
Office AddressRozgar Bhawan, Plot No. IP-6, Sector-14, Panchkula (Haryana)
Working HoursMonday to Friday at (9:00 am से 5:00 pm)

FAQs – Hrex Employment Department Haryana 2023

प्रश्न 1. HREX Employment Department Haryana क्या है?

उत्तर: HREX Employment Department Haryana एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से हरियाणा राज्य सरकार बेरोजगार युवक- युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने का प्रयास कर रही है।

प्रश्न 2. HREX Employment Department की योजना क्या है?

उत्तर: हरियाणा रोजगार विभाग पर बेरोजगारी भत्ता, रोजगार मेला और स्वरोजगार मार्गदर्शन की योजना चलाई जा रही है ताकि योग्य युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर मिल सके।

प्रश्न 3. हरियाणा रोजगार विभाग में पंजीकरण कैसे करें?

उत्तर: हरियाणा रोजगार विभाग में पंजीकरण करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर Register As के तहत दिए गए “जॉब सीकर्स” के विकल्प पर क्लिक करें, अब अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर OTP वेरीफाई करें, फिर अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करके Password बनाए और अंत में Sign In करके Account Activate करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!