Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023: राजस्थान सरकार हर राज्य के हर उम्र के नागरिकों के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है। इन योजनाओं से प्रदेश में रह रहे युवा वृद्ध और बच्चों को विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त हो रहे हैं। इसी प्रकार से राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan Gramin Olympic Khel का आयोजन करवाया जा रहा है। सरकार ने ग्रामीण इलाकों में छुपे टैलेंट को बाहर लाने के लिए राज्य स्तरीय खेल प्रतिभा का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए इस समय आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
23 जून 2023 को Rajasthan Gramin Olympic Khel Tournament की शुरुआत हो जाएगी। जिसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर, उसके बाद जिला स्तर और राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। अगर आप भी Gramin Olympic Khel में भाग लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। आज हम आपको इस आर्टिकल में Rajasthan Gramin Olympic Khel के बारे में सभी जानकारी जैसे इसके उद्देश्य, खेल लिस्ट, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और अंत में आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल क्या है?
राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम को शुरू किया है। इसकी मदद से ग्रामीण इलाकों में छुपे हुए एथलीटों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। लगभग ₹400000000 के बजट के साथ राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023, 23 जून से शुरू होने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम की विशेष बात यह है कि इसमें किसी भी उम्र की नागरिक हिस्सा ले सकते हैं। स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चों से लेकर 100 साल की बुजुर्ग व्यक्ति तक राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल में शामिल हो सकते हैं।
राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल के उदेश्य
राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में भी बहुत ही प्रतिभाशाली एथलीट छुपे हुए हैं जिनको इस कार्यक्रम के तहत अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा। कई बार आर्थिक स्थिति कमजोर होने अथवा आयु कम होने की वजह से प्रतिभाशाली एथलीट अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते हैं। ऐसे में राजस्थान सरकार का उद्देश्य इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी को खेल प्रतिभा दिखाने का मौका देना है। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के अंतर्गत कोई भी उम्र का व्यक्ति फिर चाहे 100 साल का बूढ़ा हो या फिर 5 साल का बच्चा सभी इस में भाग ले सकते हैं। इसकी वजह से लोगों को अपने छिपे हुए टैलेंट को दिखाने का मौका मिलेगा।
राजस्थान राजीव गाँधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल 2023 खेलों की सूची
- कबड्डी
- खो खो (बालिका वर्ग)
- शूटिंग वॉलीबॉल (बालक वर्ग)
- टेनिस बॉल
- हॉकी
- क्रिकेट
- वॉलीबॉल
Rajasthan Gramin Olympic Khel चार स्तर पर आयोजित होगा
प्रतियोगिताओं का नाम | आयोजन की तिथि | अवधि |
ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं | June 2023 | 4 दिन |
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं | June 2023 | 4 दिन |
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं | June 2023 | 3 दिन |
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं | June 2023 | 4 दिन |
राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल के लिए पात्रता
- राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल में राजस्थान के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।
- किसी भी उम्र के व्यक्ति इस खेल के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले राजस्थान के नागरिक ही इसमें आवेदन कर सकते हैं।
Required Documents for Rajasthan Gramin Olympic Khel (दस्तावेज)
इसमें आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट फोटो का होना आवश्यक है।
How to Register Online for Rajasthan Gramin Olympic Khel
अगर आप राजस्थान राजीव गाँधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में भाग लेना चाहते हैं तो नीचे हम आपको इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। आप एक सिंगल खिलाड़ी के रूप में अथवा एक टीम के रूप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- यहां पर आपको होम पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे कई प्रकार की जानकारी जैसे आपका नाम, ग्राम पंचायत, जन आधार नंबर, आधार नंबर, फैमिली की डिटेल, मोबाइल नंबर आदि पूछी जाएगी।
- आपको सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से आप आसानी से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
How to Apply Offline in Rajasthan Gramin Olympic Khel
- अगर आप राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत में जाना होगा।
- वहां से आपको ग्रामीण ओलंपिक खेल का आवेदन फॉर्म लेना होगा।
- आवेदन फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी पूछी जाए आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करनी है।
- उसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करनी है।
- इसके बाद इस आवेदन फॉर्म को आपको ग्राम पंचायत में जमा करवा देना है।
- प्रकार से आप आसानी से ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
Register Through Mobile App in Rajasthan Gramin Olympic Khel
- यदि आपके पास एंड्राइड मोबाइल है, तो आपको अपने मोबाइल में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का आधिकारिक मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लेना होगा।
- मोबाइल ऐप इनस्टॉल होने के बाद जब आप इस मोबाइल एप्लीकेशन को पहली बार ओपन करेंगे तो आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा इसके बाद इसे ओटीपी से वेरीफाई कर लेना है।
- ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपके सामने राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म नजर आएगा।
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी पूछी जाएगी, उसे आपको ध्यान पूर्वक दर्ज कर लेना है।
- अंत में आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार से आप अपने मोबाइल का उपयोग करके राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 में आवेदन कर पाएंगे।
Conclusion
हमने आज आपको इस आर्टिकल में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के बारे में जानकारी दी है। अगर आप राजस्थान के ग्रामीण इलाकों से हैं और खेलकूद में आपकी रुचि है तो इसके लिए आप रजिस्टर कर सकते हैं। हमने आपको इस आर्टिकल में इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है। उम्मीद करते हैं कि आप दी गई जानकारी का लाभ उठा पाएंगे। आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक शेयर जरूर करें।