यूपी सामूहिक विवाह योजना 2023 | UP Samuhik Vivah Yojana Online Application Form

UP Samuhik Vivah Yojana 2023 : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के विवाह तथा विधवा/तलाकशुदा महिला के पुनर्विवाह में मदद करने के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत लाभार्थी बेटियों के विवाह पर सरकार कुल ₹51,000 खर्च करती है। यह योजना गरीब परिवार पर बेटी के विवाह में होने वाले आर्थिक बोझ को कम करती है। वित्तीय वर्ष 2022 में राज्य के कुल 15,268 जोड़ों का विवाह इस योजना के अंतर्गत संपन्न कराया गया था।

UP Samuhik Vivah Yojana

अगर आप यूपी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2023 के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं, तो इस आलेख को पूरा अवश्य पढ़ें। आगे हम आपको इसके योजना की महत्वपूर्ण बातें, उद्देश्य, लाभ, पात्रता एवं शर्तें, आवश्यक दस्तावेज तथा यूपी सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

◆ यूपी सामूहिक विवाह योजना क्या है?

विवाह को जीवन के एक खुशी के अवसर के रूप में देखा जाता है। लेकिन गरीब परिवारों के लिए खुशी का यह अवसर एक बड़े आर्थिक बोझ के साथ आता है। लोग कई साल पहले से ही बेटी के विवाह की तैयारियां शुरू कर देते हैं। कई बार लोगों को बेटी की शादी में होने वाले खर्चे को पूरा करने के लिए अपनी जमीनें तक बेचनी पड़ जाती है या फिर महाजनों से भारी-भरकर ब्याज दरों पर कर्ज लेना पड़ता है। शादी में होने वाले खर्चे की वजह से कई पिछड़े समाज में आज भी बेटियों को एक बोझ के रूप में देखा जाता है।

Join Our WhatsApp Group!

इसी आर्थिक समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अक्टूबर 2017 को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार की बेटियों के विवाह हेतु सरकार जिला स्तर पर एक “सामूहिक विवाह कार्यक्रम” का आयोजन करती है। इस विवाह आयोजन में सरकार प्रत्येक जोड़े पर ₹51,000 खर्च करती है। इसमें विवाहित कन्या के अकाउंट में ₹35000, गृहस्थी के समान जैसे-पायल, बर्तन, कपड़े आदि के लिए ₹10000 तथा विवाह के आयोजन पर ₹6000 व्यय किया जाता है।

◆ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री शादी अनुदान योजना क्यों हुई बंद..?

उत्तर प्रदेश में पहले गरीब बेटियों के विवाह के लिए यूपी मुख्यमंत्री शादी अनुदान योजना चलाई जाती थी, जिसमें बेटियों की शादी के लिए सरकार ₹20,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती थी। लेकिन इस योजना में होने वाले फर्जीवाड़े तथा बढ़ती महँगाई को देखते हुए सरकार से इसे बंद कराने का फैसला लिया है। प्रदेश की सामाजिक कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय के अनुसार यूपी शादी अनुदान योजना का लाभ यूपी सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मिलेगा। इस योजना में खर्च की जाने वाली राशि भी ₹20,000 से बढ़ाकर ₹51,000 कर दी गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़की के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

◆ यूपी सामूहिक विवाह योजना के नए अपडेट्स 2023 :

उत्तर प्रदेश सरकार UP Samuhik Vivah Yojana को वर्ष 2023 में एक मेगा इवेंट के रूप में संचालित करने की तैयारी कर रही है। सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में विशेष निर्देश दिए हैं। विवाह मुहुर्त के आधार पर सामूहिक विवाह कैलेंडर भी जारी किए गए हैं। अगर आप या आपके आसपास कोई आर्थिक रूप से पिछड़ा परिवार है जिसे इस योजना की आवश्यकता है, उसे इसकी जानकारी अवश्य दें। आगे हम आपको यूपी सामूहिक विवाह योजना पंजीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

◆ यूपी सामूहिक विवाह योजना की मुख्य बातें :

• समाजिक समरसता तथा सर्वधर्म समभाव को बढ़वा देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अक्टूबर 2017 से UP Samuhik Vivah Yojana की शुरुआत की है।

• यह योजना गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए लाई गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

• इसमें योजना में प्रत्येक जोड़े पर सरकार कुल ₹51,000 की राशि खर्च करती है। इस ₹51,000 में दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं समृद्धि की स्थापना के लिए बेटी के बैंक अकाउंट में ₹35000, विवाह संस्कार में जरूरी वस्तुएं जैसे-बिछिया, पायल, कपड़े आदि की खरीद के लिए ₹10,000 तथा सामूहिक-विवाह के आयोजन पर प्रति जोड़े ₹6,000 खर्च किए जाते हैं।

• इस योजना का संचालन सरकार अपने सामाजिक दायित्वों के तहत कर रही है।

• इस योजना का लाभ गरीब परिवार के बेटियों को तथा विधवा व तलाकशुदा महिलाओं को भी मिलता है।

• यह योजना गरीब परिवार पर बेटी के विवाह में पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करती है।

• इस योजना के तहत आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए न्यूनतम 10 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।

• सामूहिक विवाह का आयोजन नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत, किसी सरकारी संगठन या NGO द्वारा किया जाएगा।

• विवाह आयोजन में जिला मजिस्ट्रेट या जिलाधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

• वर्ष 2022 में राज्य के कुल 15,268 जोड़ों का विवाह इस UP Samuhik Vivah Yojana के अंतर्गत संपन्न कराया गया था, जिस पर राज्य सरकार ने 77.87 करोड़ रूपये खर्च किए।

◆ यूपी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के उद्देश्य :

बेटी का विवाह हर परिवार के लिए एक बड़ा अवसर होता है। इसमें काफी सारे रीति-रिवाज व सामाजिक दायित्व निभाने होते हैं, जिसमें काफी पैसे खर्च होते हैं। हर परिवार अपनी आर्थिक स्थिति के अनुरूप ही खर्च करता है, फिर भी आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार के लिए ये शादी एक बड़ा आर्थिक बोझ बन जाता है। इसी आर्थिक बोझ को कम करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की गई है।

इस योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है, जिससे विवाह-आयोजन में होने वाले खर्च काफी कम हो जाते हैं। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवार की बेटियों का विवाह सम्मानजनक तरीके से संपन्न कराना है।

◆ लाभ :

• यूपी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का सबसे बड़ा लाभ है कि यह गरीब परिवार पर बेटियों के विवाह में पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करती है।

• इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक जोड़े पर ₹51,000 की राशि खर्च करती है।

• इस योजना में सरकार सफल दाम्पत्य जीवन की स्थापना के लिए बेटी के अकाउंट में ₹35,000 डालती है तथा विवाह संस्कार के लिए जरूरी वस्तुओं की खरीद में ₹10,000 व विवाह आयोजन में ₹6000 खर्च करती है।

• इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आने वाली विधवा तथा तलाकशुदा महिलाओं के पुनर्विवाह के लिए भी मिलेगा।

• पिछड़े समाज में आज भी कई लोग बेटियों के विवाह में होने वाले खर्चे की वजह से उसे एक बोझ समझते हैं तथा बेटी की शिक्षा पर खर्च करने के बजाय शादी के लिए पैसे इकट्ठे करते हैं। ऐसे में यह योजना लोगों की इस निम्न स्तरीय सोच को बदलने का भी काम करेगी।

◆ पात्रता एवं शर्तें :

• इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासियों को ही मिलेगा।

• इस योजना के तहत होने वाले विवाह में लड़की की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा लड़के की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

• इस योजना का लाभ विवाह तथा तलाकशुदा महिलाओं के पुनर्विवाह हेतु भी मिलेगा।

• योजना का लाभ लेने के लिए लड़की के परिवार की वार्षिक आय ₹2,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

• कन्या के नाम पर किसी भी मान्यता प्राप्त बैंक में अकाउंट होना चाहिए।

◆ आवश्यक दस्तावेज :

• वर-वधू का आधार कार्ड

• आय-प्रमाण पत्र

• एड्रेस प्रूफ

• बीपीएल राशन कार्ड

• कन्या के नाम बैंक अकाउंट पासबुक

• मोबाईल नंबर

◆ यूपी सामूहिक विवाह योजना के आवेदन की प्रक्रिया :

UP Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किय जा सकता है।

ऑफलाइन आवेदन के लिए अपने खंड विकास पदाधिकारी या नगर निकाय कार्यालय जाकर योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। आप चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म को अच्छी तहत भरकर सभी जरूरी दस्तावेज इसके साथ अटैच करें तथा इसे वापस संबंधित कार्यालय में जमा कर दें। आवेदन स्वीकृति होने तथा आगामी सामूहिक विवाह आयोजन की जानकारी आपको कार्यालय से या मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी।

samuhik vivah yojana

यूपी सामूहिक विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया हम आगे विस्तार से बताएंगे।

◆ UP Samuhik Vivah Yojana Online Apply :

• सर्वप्रथम यूपी शादी अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट http://www.shadianudan.upsdc.gov.in पर जाएं।

• अब “नया पंजीकरण” सेक्शन में अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।

• अब एक ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म खुलेगा। इसमें विभिन्न तरह की जानकारियां मांगी जाएंगे इसे अच्छी तरह पढ़कर भरें।

• सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

• सभी जानकारियां भरने के बाद Save पर क्लिक करें।

• इस तरह आपका UP Samuhik Vivah Yojana Online Apply पूरा हो जाएगा। अंत में एक Application Number प्राप्त होगा इसे नोट करके रख लें।

◆ Helpline Number :

अगर आपको UP सामूहिक विवाह योजना के आवेदन में कोई समस्या आ रही है या योजना से जुड़ा आपका कोई प्रश्न है तो आप विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं :

• सामान्य जाति तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए : 18004190001

• अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए : 18001805131 & 0522-2288861

• अल्पसंख्यक वर्ग के लिए : 0522-2286199

◆ Conclusion :

तो दोस्तों इस आलेख में हमने यूपी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2023 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी है। यह योजना राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के लिए एक कल्याणकारी योजना है। अगर आपके घर में या आपके आस-आप कोई भी ऐसा गरीब परिवार है जिसके लिए यह योजना फायदेमंद हो सकता है, उसे इस योजना की जानकारी अवश्य दें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!