(INSURANCE Kya Hai) बीमा क्या होता है? | इंश्योरेंस के प्रकार | इंश्योरेंस के फायदे, कैसे काम करता है | 2023

(INSURANCE Kya Hai) बीमा क्या होता है?: इंश्योरेंस अथवा बीमा के बारे में आपने कभी ना कभी तो जरूर सुना होगा. यदि आपके घर में कार बाइक जैसे साधन है, तो आप इनका इंश्योरेंस समय-समय पर रिन्यूवल अवश्य करवाते होंगे. हममें से कई लोग एलआईसी का लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर रखते हैं. आखिर बीमा पॉलिसियां क्यों ली जाती है? बीमा क्या होता है। इस आर्टिकल में हम आपको बीमा के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं. इस पोस्ट में हमने आपको बीमा क्या है, बीमा के लाभ, बीमा के प्रकार आदि के बारे में बताया है। इसीलिए कृपया अंत तक अवश्य पढ़ें।

insurance kya hai

इंश्योरेंस क्या है (INSURANCE Kya Hai)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इंश्योरेंस एक ऐसा मैनेजमेंट है जिसमें हम एक छोटी राशि प्रीमियम के रूप में किसी कंपनी अथवा इंस्टिट्यूशन को जमा करवाते हैं. बदले में हमारी संपत्ति अथवा जिंदगी को होने वाले नुकसान की भरपाई की जिम्मेदारी उन पर डाल देते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो हम एक प्रीमियम की राशि जमा करवा कर भविष्य में होने वाले नुकसान से खुद को बचाने की सारी जिम्मेदारी किसी और पर डाल देते हैं. ऐसे में जब भी हमें हमारी संपत्ति अथवा जिंदगी को लेकर किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो बीमा कंपनी उस नुकसान की भरपाई पैसा देकर करती है.

Tata AIG Health Insurance Plans

LIC जीवन उमंग पॉलिसी

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card

इंश्योरेंस के प्रकार (Type of Insurance)

समय के साथ इंश्योरेंस की कैटेगरी में कई प्रकार के बदलाव आ गए हैं लेकिन मुख्य रूप से इंश्योरेंस दो प्रकार का होता है.

Join Our WhatsApp Group!

1. Life Insurance

2. General Insurance

लाइफ इंश्योरेंस

लाइफ इंश्योरेंस में जब हम किसी व्यक्ति के नाम पर पॉलिसी जारी करते हैं तो उसकी मृत्यु होने की स्थिति में उसने जिसे नॉमिनी बनाया है उसे पॉलिसी की सभी शर्तों के अनुसार मुआवजे के रूप में एक राशि मिलती है. यह राशि आपके द्वारा जमा करवाई कीप्रीमियम की राशि और पॉलिसी के प्लान पर निर्भर करती है. लाइफ इंश्योरेंस अक्सर ऐसे लोग लेते हैं जो अपनी जिंदगी रिस्क पर समझते हैं, जिससे उनको कुछ भी हो जाने पर परिवार को किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े.

लाइफ इंश्योरेंस कई प्रकार का होता है जिसके बारे में हम विशिष्ट जानकारी आपको नीचे दे रहे हैं.

Term Plan – इस प्लान के तहत आप एक निश्चित समय के लिए इंश्योरेंस ले सकते हैं. आप 5 साल, 10 साल, 20 साल अथवा 30 साल के लिए टर्म प्लान इंश्योरेंस ले सकते हैं. इस दौरान अगर आप की मृत्यु होती है तो आप के नॉमिनी को टर्म प्लान का सारा पैसा मिल जाता है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Endowment Plan – इस प्लान के अंतर्गत आप मेच्योरिटी बेनिफिट और डेथ बेनिफिट दोनों में प्रकार का फायदा उठा सकते हैं. इस प्रकार के इंश्योरेंस में आपकी प्रीमियम का थोड़ा बहुत हिस्सा डेथ बेनिफिट की तरफ जाता है और बाकी का हिस्सा इंश्योरेंस प्रोवाइडर की तरफ जाता है जिससे आपका बीमा मैच्योर होने पर आपको एक फिक्स राशि मिलती है.

Unit Linked Insurance Plans – इस प्रकार के बीमा में आपकी प्रीमियम का कुछ हिस्सा म्यूच्यूअल फंड के अंदर इन्वेस्ट हो जाता है. वही बचा हुआ हिस्सा डेथ बेनिफिट में इन्वेस्ट होता है.

Whole Life Insurance – इस इंश्योरेंस में आपकी पूरी जिंदगी का बीमा किया जाता है. आप जन्म से लेकर मृत्यु तक का बीमा इस इंश्योरेंस में हासिल कर सकते हैं.

Child’s Plan – यह बीमा एक प्रकार से हमारे बच्चों के लिए इन्वेस्टमेंट प्लान है जिसमें माता-पिता की आकस्मिक मृत्यु होने पर बच्चों को लम सम पेमेंट मिलता है.

Money-Back – इस प्रकार के बीमा में नियमित अंतराल पर आपको एक फिक्स अमाउंट रिटर्न मिलता रहता है. बाद में जब आप का बीमा मैच्योर हो जाता है तो आपको मैच्योरिटी बोनस मिलता है.

Retirement Plan – यह एक प्रकार का पेंशन इंश्योरेंस है. जब आप जॉब कर रहे हैं अथवा किसी प्रकार की नौकरी कर रहे हैं उस दौरान आप यह प्लान ले सकते हैं. इसमें नियमित रूप से आप प्रीमियम जमा करवाकर रिटायरमेंट के बाद एक मासिक लम सम अमाउंट पेंशन के रूप में फिक्स कर सकते हैं.

जनरल इंश्योरेंस

जनरल इंश्योरेंस कई प्रकार के होते है जिनमे से कुछ प्रमुख टाइप हम नीचे आपको बता रहे है. 

मोटर इंश्योरेंस (Motor Insurance)

अगर आपके पास कार अथवा बाइक है तो आप उसका इंश्योरेंस करवा सकते हैं. इंश्योरेंस होने की स्थिति में अगर कार्य बाइक का एक्सीडेंट होता है और उसमें कोई भी नुकसान होता है अथवा चोरी हो जाती है तो इंश्योरेंस की मदद से आप को मुआवजा दिया जाता है. जितना ज्यादा आपका प्रीमियम होगा मुआवजे की राशि भी उतनी ही ज्यादा होगी. अलग-अलग कंपनियां कई प्रकार के मोटर इंश्योरेंस ग्राहकों को उपलब्ध करवाती हैं. आप अपने कमर्शियल टू व्हीलर अथवा फोर व्हीलर के लिए भी मोटर इंश्योरेंस ले सकते हैं. कार अथवा बाइक का इंश्योरेंस आपको नियमित अंतराल पर रिन्यू करवाना होता है.

हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance)

हेल्थ इंश्योरेंस लेने के बाद अगर आप किसी भी बीमारी की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट होते हैं तो आपके ट्रीटमेंट का पूरा खर्चा इंश्योरेंस कंपनी उठाती है. कुछ ऐसे इंश्योरेंस प्लान भी है जिसमें अगर आप घर पर रहकर भी ट्रीटमेंट लेते हैं तो इंश्योरेंस कंपनी आपका खर्चा उठाती है. जिस प्रकार से समय के साथ बीमारियां बढ़ रही है ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस हमारे लिए बहुत ही ज्यादा बेनिफिशियल साबित हो सकता है.

हेल्थ इंश्योरेंस के प्रकार (Type Of Health Insurance)

  • Individual Health Insurance 
  • Family Floater Insurance
  • Critical Illness Cover
  • Senior Citizen Health Insurance
  • Group Health Insurance
  • Maternity Health Insurance
  • Personal Accident Insurance
  • Preventive Healthcare Plan

ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance)

अगर आप बहुत ही ज्यादा ट्रैवल करते हैं और आपका ट्रैवलिंग का ज्यादा काम रहता है तो आप यह इंश्योरेंस ले सकते हैं. ऐसे में यात्रा के दौरान अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई नुकसान होता है तो उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है.

ट्रैवल इंश्योरेंस के प्रकार (Type of Travel Insurance)

  • Domestic Travel Insurance
  • International Travel Insurance
  • Home Holiday Insurance

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस (Property Insurance)

आप अपने घर अथवा बिल्डिंग का इंश्योरेंस करवा सकते हैं. ऐसे में अगर आप की प्रॉपर्टी टूट जाती है गिर जाती है या किसी प्राकृतिक आपदा की वजह से इस को नुकसान पहुंचता है तो हमें इंश्योरेंस कंपनी द्वारा इसका मुआवजा दिया जाता है.

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के प्रकार (Type of Property Insurance)

  • Home Insurance
  • Shop Insurance
  • Office Insurance
  • Building Insurance

मोबाइल इंश्योरेंस (Mobile Insurance)

स्मार्टफोन उपयोग करना हमारी जरूरत बन गया है. समय के साथ स्मार्टफोन काफी ज्यादा महंगे हो गए हैं. ऐसे में आपके महंगे स्मार्टफोन का आप इंश्योरेंस करवा सकते हैं ताकि उसके खो जाने, चोरी हो जाने अथवा टूट जाने की स्थिति में हमें उसके नुकसान की भरपाई मिल सके.

मोबाइल इंश्योरेंस के प्रकार (Type of Mobile Insurance)

  • New Device Insurance
  • Screen Protection Insurance
  • Theft Insurance

फसल इंश्योरेंस (Crop Insurance)

किसान देश के अन्नदाता होते हैं जो दिन-रात फसल उगा कर हमारे लिए खाने का प्रबंध करते हैं. ऐसे में किसान अपनी फसलों का बीमा करवा कर सभी चिंताओं से मुक्त हो सकते हैं. बीमा करवाने के बाद अगर बाढ़ की वजह से, ओलावृष्टि की वजह से या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा की वजह से आपका नुकसान होता है तो आपको बीमा कंपनी अथवा सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाता है.

अन्य प्रकार की बीमा (Other Type of Insurance)

इसके अलावा भी कई प्रकार की बीमा होते हैं जो जरूरत पड़ने पर हम ले सकते हैं जैसे

  • पालतू जानवरों का बीमा
  • राजनीतिक जोखिम का बीमा
  • विवाह के लिए बीमा
  • कोरोनावायरस बीमा
  • साइकिल बीमा
  • ज्वेलरी बीमा

इंश्योरेंस कैसे काम करता है (How Insurance Works?)

जितने भी लोगों ने इंश्योरेंस लिया हुआ है वह सभी लोग एक साथ इंश्योरेंस के लिए क्लेम कभी नहीं करते हैं. ऐसे में बीमा कंपनियों को रकम इकट्ठा करने का पूरा मौका मिलता है और जब जिसको जरूरत होती है उसको मुआवजा राशि भी दी जाती है. उदाहरण के लिए आप में से बहुत सारे लोग अपनी बाइक अथवा कार का इंश्योरेंस करवाते हैं. लेकिन ऐसे बहुत कम लोग हैं जो इसके लिए बीमा का क्लेम करते हैं. लेकिन नियमित रूप से इंश्योरेंस प्रीमियम सभी लोग भरते हैं.

बीमा लेने से किसे लाभ मिलता है (Whom Gets Benefitted with Insurance?)

अगर आप किसी भी कंपनी से इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं तो इससे आपको और इंश्योरेंस कंपनी दोनों को ही लाभ होता है. आप इंश्योरेंस इसलिए ले रहे हैं क्योंकि आपको पता है कि इंश्योरेंस लेने से आप एक विशेष प्रकार की दुर्घटना से खुद की सुरक्षा कर रहे हैं. वही इंश्योरेंस कंपनी आपके द्वारा दिए गए प्रीमियम के पैसों का उपयोग एक बिजनेस मॉडल और खुद की प्रॉपर्टी बनाने के लिए करती है.

क्या बीमा लेना सभी के लिए आवश्यक है?

अगर आप एक टू व्हीलर अथवा फोर व्हीलर के मालिक हैं तो आपको अपनी गाड़ी के लिए नियमित रूप से इंश्योरेंस लेते रहना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको कानूनी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. हेल्थ इंश्योरेंस अथवा लाइफ इंश्योरेंस जैसे बीमा लेना आपकी इच्छा पर निर्भर करता है. अगर आपको इनकी जरूरत महसूस होती है तो आप इन्हें ले सकते हैं अन्यथा नहीं.

Leave a Comment

error: Content is protected !!