एलआईसी जीवन उमंग योजना 2024 | LIC Jeevan Umang Plan Online Policy in Hindi

LIC Jeevan Umang Plan 945: भारतीय जीवन बीमा कंपनी के द्वारा बहुत सारी पॉलिसी चलाई जा रही है जो जीवन सुरक्षा प्रदान करती है। ये कंपनी भारत की सबसे बडी जीवन बीमा कंपनी है। हालही में इस कम्पनी ने एक नई पॉलिसी निकाली है जिसका नाम एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी है। ये एकलौती ऐसी पॉलिसी है जो ग्राहकों को आजीवन इंश्योरेंस कवर प्रदान कर रही है। एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के तहत ग्राहकों को 100 साल के लिए लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है और 100 साल की उम्र होने तक हर साल एक निश्चित राशि प्राप्त होती है जो बीमित राशि का 8% होती है।

LIC Jeevan Umang Policy 1

एलआईसी जीवन उमंग योजना के अंतर्गत आप कम निवेश में सालाना 80000 रूपये का लाभ प्राप्त कर सकते है। आगे इस लेख में हम आपको LIC Jeevan Umang Policy के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करंगे। इसलिए हमारा आपसे निवेदन है की इस एलआईसी पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी क्या है?

LIC Jeevan Umang Policy भारतीय जीवन बीमा कंपनी के द्वारा शुरू की गई एक नई पॉलिसी है। ये एक एंडोमेंट पॉलिसी है जो 100 साल तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर प्रदान करती है, कहने का अर्थ यह है कि अगर कोई ग्राहक इस प्लान को खरीदता है तो उसे 100 साल की उम्र तक मैच्योरिटी की डेट के बाद हर साल एक फिक्स इनकम मिलना शुरू हो जाएगा। ये पॉलिसी अन्य एलआईसी प्लान (LIC Plan) से ज्यादा बेनिफिट देती है।

Join Our WhatsApp Group!

इसके तहत ग्राहकों को सिम्पल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिशन बोनस भी प्राप्त होता है। अगर पॉलिसी ख़तम होने से पहले पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाए तो उसके नॉमिनी को भुगतान किए गए प्रीमियम की कुल राशि दे दी जाती है। जोखिम शुरू होने से पहले पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने पर भुगतान किए गए प्रीमियम की राशि का 80% नॉमिनी को मिल जाता है। इसके अतिरिक्त ऋण लेने की सुविधा भी इस पॉलिसी में दी जाती है, बशर्ते ग्राहक ने 3 साल तक प्रीमियम का भुगतान कर लिया हो।

LIC Jeevan Umang Plan Overview 2023

पॉलिसी का नामएलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी
शुरू किया गयाLIC: भारतीय जीवन बीमा कंपनी
लाभ100 साल का लाइफ इंश्योरेंस कवर प्राप्त होगा।
रिटर्नसभी प्रीमियम का 8% हर साल प्राप्त होगा।
पॉलिसी की अवधि15 से 35 साल
वर्तमान वर्ष2023
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
Official Websitehttps://licindia.in

एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी अवधि एवं रिटर्न

LIC Jeevan Umang Policy (Table No 945) के तहत 100 साल का लाइफ इंश्योरेंस कवर प्राप्त हो सकता है। इस प्लान में 15, 20, 25 और 30 साल की अवधि तक प्रीमियम भुगतान की शर्तें शामिल है यानि आप इनमें से किसी भी अवधि के लिए प्लान खरीद सकते हैं और मासिक, त्रैमासिक, छमाही या वार्षिक भुगतान कर सकते हैं। अगर आप ये प्लान पर्चेज करते हैं तो एक निश्चित समय के बाद आपको 100 साल की उम्र तक एक निश्चित राशि हर साल प्राप्त होती रहेगी।

उदाहरण: मान लीजिए आपकी उम्र 20 साल है और आपने जीवन उमंग पॉलिसी का प्लान 30 साल के लिए लिया है। मान लीजिए कि आपका बीमा कवरेज 10 लाख रुपए का है और पूरे 30 साल तक इस प्लान के प्रीमियम का भुगतान कर लेते हैं। तो अब 31वें साल से आपको इस प्रीमियम राशि का 8% (10 लाख रुपए का 8%) यानि 80,000 रुपए हर साल प्राप्त होंगे। ये 80 हजार रुपए आपको 100 साल की उम्र तक मिलते रहेंगे।

एलआईसी जीवन उमंग योजना के लाभ और विशेषताएं

LIC Jeevan Umang Plan अन्य एलआईसी पॉलिसी से अलग है, यह पॉलिसी होल्डर को ज्यादा बेनिफिट प्रदान करती है, आइए जानते हैं कि एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी की विशेषता और लाभ क्या है –

  • एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट पॉलिसी है जो 100 साल तक का संपूर्ण जीवन सुरक्षा बीमा प्रदान करती है।
  • इस पॉलिसी में 15,20,25 और 30 वर्ष की अवधि का प्रीमियम शामिल है।
  • जो व्यक्ति इस प्लान को खरीदता है उसे पॉलिसी की शर्तो के अनुसार बोनस भी प्राप्त होता है।
  • इस पॉलिसी का लाभ 90 दिन से 55 साल की आयु तक के व्यक्तियों को मिलता है।
  • आयु के अनुसार प्रीमियम प्लान खरीदा जा सकता है, अर्थात यदि आपकी उम्र 20 साल है तो आप अगले 80 साल तक पॉलिसी का लाभ लेने के लिए एक निश्चित समय के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं।
  • यह पॉलिसी मासिक, त्रैमासिक, वार्षिक और छः माही भुगतान करने का लाभ भी देती है।
  • पॉलिसी के तहत जो प्रीमियम भरा जाएगा उस पर धारा 80सी के तहत कर से छूट प्राप्त होगा।
  • पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद भुगतान पर या मैच्योरिटी के बाद भुगतान पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 10D(D) के तहत कर पर छूट प्राप्त होगी।
  • हर महीने अगर आप प्रीमियम का भुगतान करेंगे तो आपको मैच्योरिटी के बाद एक बड़ी राशि रिटर्न में मिलेगी।
  • प्रीमियम भुगतान की अवधि पूरी होने के बाद लाभार्थी को बीमित रकम का 8% हर साल फिक्स्ड इनकम के रूप में प्राप्त होगा, यह राशि 100 साल की उम्र पूरी होते तक हर साल दी जाएगी।
  • इसके अलावा सिम्पल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिशन बोनस भी प्राप्त होता है।
  • जोखिम शुरू होने से पहले अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाए तो भुगतान किए गए प्रीमियम की राशि नॉमिनी को मिल जाएगी।
  • जोखिम शुरू होने के बाद पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने पर बीमित राशि फाइनल एडिशन बोनस और सिम्पल रिवर्सनरी बोनस के साथ प्राप्त होगी।
  • इस योजना के तहत बीमित राशि मूल बीमा राशि का अधिकतम 7 गुना होगा।
  • मृत्यु लाभ की दर सभी प्रीमियमों के 105% से कम नहीं होगी।
  • इस योजना के तहत एलआईसी न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट राइडर, एलआईसी एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसएबिलिटी बेनिफिट राइडर, एलआईसी एक्सीडेंटल बेनिफिट राइडर, एलआईसी न्यू टर्म एश्योरेंस राइडर और एलआईसी प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर का लाभ भी दिया जाता है। इसका लाभ अतिरिक्त प्रीमियम भरकर मूल प्लान के साथ उठाया जा सकता है।
  • पॉलिसी होल्डर पॉलिसी लेने के तीन साल बाद इस योजना के तहत ऋण भी ले सकते हैं जिसकी राशि और ब्याज दर लोन लेने के समय पर निर्भर करेगी।

बीमा क्या होता है?

Tata AIG Health Insurance Plans

LIC जीवन उमंग पॉलिसी खरीदने की पात्रता क्या है?

एलआईसी भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है जो तरह-तरह के लाइफ इंश्योरेंस निकालती रहती है जिससे देश के नागरिक अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि नागरिक एलआईसी पॉलिसी खरीदने के पात्र हो। हालही में LIC ने जीवन उमंग पॉलिसी जारी की है और इसके लिए भी एक पात्रता मापदंड तैयार किया है जिसका पालन करने वाले नागरिक जीवन उमंग पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं, इस पॉलिसी की पात्रता निम्नलिखित है –

  • वे नागरिक जो भारत के मूल निवासी हैं, वे LIC जीवन उमंग पॉलिसी खरीद सकते हैं।
  • वे नागरिक जिनकी आयु 90 दिन से 55 साल के बीच है वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ 100 साल की उम्र तक किया जा सकता है, योजना का लाभ लेने के लिए सारे जरूरी दस्तावेज आपके पास उपलब्ध होने चाहिए।

एलआईसी जीवन उमंग योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

एलआईसी जीवन उमंग योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी सबमिट करने होंगे जिनकी सूची नीचे दी गई है –

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मेडिकल हिस्ट्री
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन पत्र (जो पॉलिसी होल्डर द्वारा सही से भरा गया हो)

एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी कैसे खरीदें?

LIC जीवन उमंग पॉलिसी खरीदने के लिए आपको अपने नजदीकी LIC ऑफिस ब्रांच में जाना होगा। क्योंकि यह प्लान आप ऑनलाइन नहीं खरीद पाएंगे। इसके अलावा आप चाहें तो किसी LIC एजेंट से संपर्क करके भी LIC Jeevan Umang Plan खरीद सकते हैं। LIC Office ब्रांच में जाने के बाद आपको एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के आवेदन फार्म की मांग करनी होगी और उसे सही से भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ सबमिट करना होगा। आवेदन फॉर्म भरने से पहले आपको इस पॉलिसी की टर्म एंड कंडीशन समझा दी जाएगी, इसके बाद आप आसानी से ये फॉर्म फिल कर सकते हैं और उसका लाभ 100 साल की उम्र तक प्राप्त कर सकते हैं।

एलआईसी जीवन उमंग योजना से जुड़े कुछ प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1. LIC Jeevan Umang Policy क्या है?

उत्तर: LIC जीवन उमंग योजना एक एडोमेंट पॉलिसी है जिसे खरीद कर 100 साल का लाइफ इंश्योरेंस कवरेज प्राप्त किया जा सकता है। यह पॉलिसी 15,20,25 और 30 साल की अवधि की है। इस प्लान को खरीद कर मैच्योरिटी के बाद 100 साल की उम्र तक हर साल एक फिक्स्ड इनकम लाभार्थी को प्राप्त होती है।

प्रश्न 2. LIC जीवन उमंग पॉलिसी में कितना रिटर्न मिलता है?

उत्तर: LIC जीवन उमंग पॉलिसी में मैच्योरिटी के बाद हर साल पेड प्रीमियम का 8% लाभार्थी को दिया जाता है, ये रिटर्न तब तक मिलता है जब तक लाभार्थी की आयु 100 साल की नहीं हो जाती।

प्रश्न 3. एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी एंट्री एज क्या है?

उत्तर: 90 दिन से 55 साल तक के आयु के लोग LIC जीवन उमंग प्लान खरीद सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!