UPSC IAS Syllabus In Hindi 2024 | यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पाठ्यक्रम इन हिंदी, Download Pdf.

UPSC IAS Syllabus In Hindi: दोस्तों UPSC IAS देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है। इस परीक्षा के द्वारा देश के शीर्ष अधिकारी चुनें जाते है, IAS बनना हर युवा का सपना होता है। क्या आप भी एक IAS अधिकारी बनना चाहते है, तो इस आर्टिकल में हमने UPSC IAS Syllabus के बारे में बताया है। हमने IAS जिसका पूरा नाम Indian Administrative Services है, यहां इसका सम्पूर्ण पैटर्न बताया है।

UPSC IAS Syllabus In Hindi

UPSC द्वारा प्रत्येक वर्ष सिविल सर्विसेस की परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमे लाखों छात्र भाग लेते है। इन लाखों छात्रों में से कहीं छात्र ऐसे होते है, जिन्हें पाठ्यक्रम (स्लैबस) का ज्ञान नहीं होने के कारण परीक्षा में पास नहीं हो पाते है। इसीलिए आपको किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पूर्व उसके पाठ्यक्रम का ज्ञान होना आवश्यक है। किसी भी कार्य के लिए सुनियोजित तरीके से किये गए प्रयास से ही उसमे सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसीलिए यदि आप भी प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते है, तो यहां हमने UPSC IAS Syllabus के बारे में ही बताया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

IAS की परीक्षा का आयोजन UPSC कराती है और लगभग 10 लाख परीक्षार्थी हर साल इसमें भाग लेते हैं। IAS की परीक्षा भारत की सबसे कठिन और प्रसिद्ध परीक्षाओं में से एक है। उत्तर प्रदेश और बिहार में तो यह आलम है कि सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले 50% अभ्यर्थी IAS बनकर देश की बागडोर संभालना चाहते हैं लेकिन हर साल चंद लोगों को ही भारत की सेवा करने का बेहतरीन अवसर प्राप्त होता है।

विषय सूची

Join Our WhatsApp Group!

UPSC IAS Syllabus In Hindi

प्रशासनिक सेवा परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा का का आधिकारिक विज्ञापन संघ लोक सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया एक वर्ष के अंदर पूरी करवा ली जाती है। यूपीएससी प्रशासनिक सेवा परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित की जाती है। प्रथम प्रारंभिक परीक्षा (वैकल्पिक), दूसरा चरण मुख्य परीक्षा (लिखित प्रश्न) जबकि तीसरा व अंतिम साक्षात्कार अथवा Interview ( मौखिक) होता है। यदि आप UPSC Civil Services Exam की तैयारी करने का सोच रहे है, तो आपको इसका पाठ्यक्रम अच्छे से पढ़ लेना चाहिए।

Vaccine Certificate Download

UPSC IAS Exam Pattern & Syllabus 2024

Name of Exam UPSC Civil Searvices Exam
conducting bodyUnion Public Service Commission
UPSC IAS Syllabus pdfयहां क्लिक करें
UPSC IAS Syllabus pdf (Hindi)यहां क्लिक करें (From pdf page No 30)
UPSC Official Websitehttps://www.upsc.gov.in/

दोस्तों कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है, बस केवल किसी भी कार्य को करने के लिए उसकी सुनियोजित रुपरेखा बनाने की आवश्यकता होती है। इस परीक्षा के लिए प्रतिवर्ष लगभग 10 लाख छात्र परीक्षा में भाग लेते है। लेकिन आपको यह संख्या देखकर घबराना नहीं है। क्यूंकि यहां पर केवल लगभग 10% छात्र ही गंभीर (सुनियोजित) रूप से तैयारी करते है, बाकि केवल दौड़ में लगे है, उनका कोई निश्चित प्लान नहीं हटा है। तो आप मान लीजिये की आपका कम्पटीशन केवल कुछ प्रतिशत अभ्यर्थियों से ही है। इसीलिए आपको सबसे पहले अपनी रुपरेखा तैयार करनी है, इसके बाद उसके अनुरूप अपनी मेहनत शुरू करनी है।

परीक्षा के चरण

प्रारंभिक (Prelims) परीक्षावैकल्पिक
मुख्य परीक्षा (Mains)लिखित
साक्षात्कार (Interview)मौखिक

1 – UPSC प्रारंभिक परीक्षा Syllabus

UPSC IAS Prelims परीक्षा वैकल्पिक आधार पर होती है। इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नेगेटिव अंक दिए जाते है। यह परीक्षा इसका प्रथम चरण है, इसे आपको पास करना अनिवार्य है, प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम विवरण निम्न है –

पेपरप्रकारप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य अध्ययन (GS)वस्तुनिष्ठ1002002 घण्टा
CSATवस्तुनिष्ठ802002 घण्टा

प्रारंभिक परीक्षा सामान्य अध्ययन पेपर 1 (GS)

प्रारंभिक परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन (GS) का होता है। इस प्रश्न पत्र में भारतीय राज्यव्यवस्था, इतिहास, भारतीय अर्थव्यस्था, भूगोल, विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी, अंतरराष्ट्रीय सम्बन्ध, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकि और करेंट अफेयर्स आदि के प्रश्न पूछे जाते हैं।

प्रारंभिक परीक्षा सामान्य अध्ययन पेपर 2 (CSAT)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

प्रिलिम्स परीक्षा के द्वितीय प्रश्न पत्र में तर्क एवं विश्लेषणात्मक, निर्णय लेने व पढ़ने की समझ आदि से संबधित प्रश्न पूछे जाते है।

स्किल इंडिया पोर्टल

2 – UPSC IAS Mains Exam (मुख्य परीक्षा) Syllabus

प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थीयों को मुख्य परीक्षा देनी होती है। मुख्य परीक्षा में आपको लिखित उत्तर देने होते है। मुख्य परीक्षा में कुल 9 प्रश्न पत्र होते हैं, अंतिम परिणाम के केवल 7 प्रश्न पत्रों के अंक जोड़े जाते है। दो (2) प्रश्न पत्र भाषा (अंग्रेजी व अन्य एक भाषा) के आपको केवल क्वालीफाई करने होते है। इनमें आपको केवल न्यूनतम 25 प्रतिशत अंक लाने होते है, जबकि शेष सात प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन व निबंध पर आधारित होते है। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 1750 अंक निर्धारित है।

पेपर नामविषय का नामअवधि (Time)अंक (Marks)
पेपर Aकोई भी मान्य भारतीय भाषा3 घण्टे300
पेपर Bअंग्रेजी3 घण्टे300
पेपर Iनिबन्ध3 घण्टे250
पेपर IIसामान्य अध्ययन () I3 घण्टे250
पेपर IIIसामान्य अध्ययन (GS) II3 घण्टे250
पेपर IVसामान्य अध्ययन (GS) III3 घण्टे250
पेपर Vसामान्य अध्ययन (GS) IV3 घण्टे250
पेपर VIवैकल्पिक (GS) I3 घण्टे250
पेपर VIIवैकल्पिक (GS) II3 घण्टे250

द्वितीय भाषा (पेपर 1) को कुछ राज्य के अभ्यर्थियों के लिए छूट (अनिवार्य नहीं है) दी गयी है। इनमे मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय और सिक्किम शामिल है। इस श्रेणी में उन राज्यों को शामिल किया गया है, जहां पर बोर्ड व यूनिवर्सिटी में ऑप्शनल दूसरी भाषा नहीं पढाई जाती है। शेष राज्यों में आप अंग्रेजी के अलावा दूसरी भारतीय भाषा संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित किसी का भी चयन कर सकते है।

विषयसिलेबस
सामान्य अध्ययन (GS) Iविश्व का इतिहास, भारतीय विरासत और संस्कृति और भूगोल
सामान्य अध्ययन (GS) IIसंविधान, शासन, राजनीति, सामाजिक न्याय, अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध
सामान्य अध्ययन (GS) IIIजैव विभिन्नता, प्रद्योगिकी, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन, आर्थिक विकास
सामान्य अध्ययन (GS) IVआचार-विचार, ईमानदारी, कौशल

3 – साक्षत्कार (इंटरव्यू)

साक्षात्कार के लिए केवल उन्ही अभ्यर्थियों को बुलाया जाता है, जो प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा को पास कर लिए है। इस प्रकार लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को UPSC इंटरव्यू के लिए बुलाता है। साक्षत्कार के लिए कुल 275 अंक निर्धारित है।

UPSC Syllabus PDF Download

यूपीएससी का संक्षिप्त पाठ्यक्रम हमने आपको हिंदी में बताया है, लेकिन यदि आप विस्तृत सिलेबस पढ़ना चाहते है, तो यहाँ नीचे हमने इसकी पीडीएफ फाइल दी है, आप इसे डाउनलोड कर इसका प्रिटं आउट निकलवा सकते है।

UPSC IAS Syllabus PdfClick Here

IAS Syllabus से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न 1 – हमें IAS बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है?

उत्तर – यदि आप IAS बनाना चाहते है, तो आपको संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली परीक्षा को पास करना होगा।

प्रश्न 2 – IAS बनने के लिए क्या हमें अंग्रेजी का आना अनिवार्य है?

उत्तर – हाँ, Civil Services Exam के syllabus में अंग्रेजी का अनिवार्य प्रश्न पत्र होता है, जिसे आपको न्यूनतम अंकों के साथ पास करना अनिवार्य होता है।

प्रश्न 3 – सिविल सेवा परीक्षा में कौन – कौन से प्रतिष्ठित पद शामिल है?

उत्तर – सिविल सेवा की सयुंक्त परीक्षा में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा व भारतीय राजस्व सेवा आदि मुख्य है।

प्रश्न 4 – आईएएस की परीक्षा में कुल कितने पेपर होते हैं?

उत्तर – UPSC IAS EXAM की मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर पास करने होते है। इसके अलावा प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते है।

1 thought on “UPSC IAS Syllabus In Hindi 2024 | यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पाठ्यक्रम इन हिंदी, Download Pdf.”

Leave a Comment

error: Content is protected !!