Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana 2024: भारत सरकार द्वारा देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4 मई 2017 को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का शुभारंभ किया गया था। अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और आपकी उम्र 60 साल या इससे ऊपर हो चुकी है तो आप पीएम वय वंदना योजना का लाभ ले सकते हैं। यह एक निवेश स्कीम है जिसे खास तौर पर सीनियर सिटीजन के लिए ही लाया गया है। इस योजना का लाभ Life Insurance Corporation (LIC) के माध्यम से लिया जा सकता है, यानि LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
PMVVY 2024 के तहत 10 वर्षों के लिए पैसे निवेश करके पात्र नागरिक प्रति वर्ष 8% से 8.3% तक का ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। देश के वरिष्ठ नागरिकों को एक बेहतर भविष्य प्रदान करने और उनकी मूल-भूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए सरकार यह योजना लेकर आई है। आप अपनी क्षमता के अनुसार प्रतिमाह 1000 रुपए से इस निवेश योजना में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और परिपक्वता के बाद मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम वय वंदना योजना और इसके बेनिफिट को समझाने के लिए हमने आज की यह पोस्ट तैयार की है। यहाँ हम आपको बतायंगे की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है? इस योजना के लाभ क्या है, इसका उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इस निवेश स्कीम की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024
देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) की शुरुआत की है। इस योजन के तहत सीनियर सिटीजन को 10 वर्षों के लिए पैसे निवेश करने होंगे और इस मैच्योरिटी की अवधि के बाद निवेशकर्ता को हर महीने एक निश्चित पेंशन प्राप्त होगी। ये 10 साल की पॉलिसी है जिसके तहत अब आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं और परिपक्वता के बाद हर महीने 8% से 8.3% का ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप 15 लाख रुपए PMVVY के तहत निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी की अवधि के बाद हर महीने आपको 10,000 हजार रुपए का पेंशन प्राप्त होगा, यानि हर साल आपको 1,20,000 रुपए की निश्चित आय प्राप्त होगी। आप ये स्वयं चुन सकते हैं कि आपको यह पेंशन मासिक चाहिए या वार्षिक। इसके अतिरिक्त छमाही और त्रैमासिक पेंशन प्राप्त करने का विकल्प भी आपके पास होगा।
Pradhan Mantri Vaya Vandana 2024 Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024 |
शुरू किया गया | केंद्र सरकार द्वारा |
लॉन्च डेट | 4 मई 2017 |
लाभार्थी | 60 साल या इससे अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन |
उद्देश्य | देश के वरिष्ठ नागरिकों को आय का साधन प्रदान करना |
लाभ | देश के सीनियर सिटीजन इस स्कीम में निवेश करके परिपक्वता के बाद मासिक पेंशन प्राप्त कर पाएंगे। |
एप्लीकेशन प्रोसेस | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.licindia.in/ |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का उद्देश्य
भारत सरकार द्वारा Pradhan Mantri Vaya Vandana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए मासिक पेंशन के रूप में एक निश्चित आय का साधन प्रदान करना है ताकि भविष्य में वरिष्ठ नागरिकों को अपनी आम जरूरत के लिए किसी अन्य पर आश्रित ना रहना पड़े। इस योजना का लाभ उठाकर देश के वरिष्ठ नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे और उन्हें बुढ़ापे में एक सहारा मिल पायेगा।
पीएम वय वंदना योजना प्रीमियम एंड रिटर्न पॉलिसी
पीएम वंदना योजना पॉलिसी 10 साल की पॉलिसी है, जिसमें अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है और न्यूनतम ₹1000 प्रति माह से अधिकतम ₹9,250 प्रति माह पेंशन प्राप्त किया जा सकता है। पीएम वय वंदना के माध्यम से आपको कितना पेंशन प्राप्त होगा यह आपके प्रीमियम भुगतान पर निर्भर करता है, अगर आप अधिक निवेश करेंगे तो आपको ज्यादा पेंशन प्राप्त होगा।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं
पीएम वय वंदना योजना पॉलिसी होल्डर को कई सारे बेनिफिट प्रोवाइड करती है जो कुछ इस प्रकार है –
- Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana एक निवेश स्कीम है जिसके तहत अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है।
- यदि कोई पॉलिसी होल्डर इस स्कीम के तहत 15 लाख रुपए तक का निवेश करता है तो मैच्योरिटी के बाद उसे हर महीने ₹10,000 तक का पेंशन प्राप्त होता है।
- पेंशन के न्यूनतम राशि ₹1000 होती है।
- यदि आप चाहें तो मासिक, त्रैमासिक, छमाही और वार्षिक पेंशन भी प्राप्त कर सकते हैं।
- यदि आप मासिक पेंशन लेंगे तो आपको न्यूनतम ₹1000 प्राप्त होंगे। इस हिसाब से आपको त्रैमासिक पेंशन लेने पर ₹3000, छमाही पर ₹6000 और वार्षिक पेंशन लेने पर ₹12000 प्राप्त होंगे।
- इस स्कीम के तहत सबसे बड़ा लाभ यह है कि जमा की जाने वाली राशि पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80c के तहत कर पर छूट दी जाती है।
- लेकिन पॉलिसी होल्डर को इस बात का ध्यान रखना होता है कि ब्याज पर मिलने वाली राशि पर लाभार्थी को आयकर देना होगा।
- मैच्योरिटी के बाद यदि पॉलिसी होल्डर हर महीने पेंशन लेना चाहेगा तो उसे 8% ब्याज दर से पेंशन प्राप्त होगी, वहीं यदि पॉलिसी होल्डर वार्षिक पेंशन लेना चाहेगा तो उसे 8.3% ब्याज दर से पेंशन दी जाएगी।
- पीएम वय वंदना की पॉलिसी अवधि 10 साल की होती है।
- इस स्कीम में निवेश करने के लिए किसी मेडिकल परीक्षण की आवश्यकता भी नहीं होती है।
- यदि पॉलिसी होल्डर की मृत्यु 10 साल के अंदर हो जाए तो बीमित राशि पॉलिसी होल्डर के नॉमिनी को दे दी जाती है।
- इस स्कीम को 18% जीएसटी में छूट भी प्रदान होती है।
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत मासिक, त्रैमासिक, छमाही या फिर सालाना भुगतान कर सकते हैं और पॉलिसी होल्डर को यह बेनिफिट मिलता है कि वह एनईएफटी के माध्यम से भुगतान कर सकता है।
- इसके अतिरिक्त आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम से भी भुगतान किया जा सकता है।
- यदि पॉलिसी शुरू होने के बाद मैच्योरिटी के डेट से पहले पॉलिसी होल्डर खुदकुशी कर ले तो बीमित राशि उसके परिवार को वापस कर दी जाती है।
- यदि पॉलिसी शुरू होने के बाद पॉलिसी होल्डर पॉलिसी को सरेंडर करना चाहे अर्थात पॉलिसी से बाहर निकलना चाहे तो वह कर सकता है, ऐसा करने के बाद पॉलिसी होल्डर को 98% बीमित राशि वापस कर दी जाएगी।
- 3 साल की पॉलिसी पूरी होने के बाद पॉलिसी होल्डर को इस स्कीम के तहत लोन लेने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यह ऋण खरीदी मूल्य का 75% होगा।
- लिए गए ऋण पर 10% वार्षिक ब्याज लगाया जाएगा।
Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana Free Look Period
यदि पॉलिसी होल्डर पॉलिसी लेने के 15 दिन के अंदर पॉलिसी वापस करना चाहे तो वह आसानी से पॉलिसी सरेंडर कर सकता है। यदि पॉलिसी ऑफलाइन ली गई हो तो 15 दिन के अंदर वापस की जा सकती है और यदि पॉलिसी ऑनलाइन ली गई हो तो अधिकतम 30 दिन का फ्री लुक पीरियड मिलता है, किंतु ध्यान रखें कि पॉलिसी वापस करने के लिए आपको इसका कारण भी बताना होगा। पॉलिसी वापस करने के बाद पॉलिसी होल्डर की बीमित राशि उसे वापस कर दी जाएगी।
पीएम वय वंदना योजना के लिए पात्रता
- पीएम वय वंदना योजना के तहत भारत के मूल निवासी निवेश कर सकते हैं।
- इस योजना का लाभ सीनियर सिटीजंस जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक हो, उन्हें प्राप्त ही होगी।
- योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
PM वय वंदना योजना के तहत आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
पीएम वय वंदना योजना के तहत आवेदन के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी –
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
यदि आप पीएम वय वंदना योजना के तहत आवेदन करने के इच्छुक है तो आप इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –
- सबसे पहले पीएम वय वंदना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लीजिए।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद डिवाइस स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा, इसमें मांगी गई जानकारी सही से भर लीजिए।
- इसके बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दीजिए।
- अब सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- इस तरह पीएम वय वंदना योजना के तहत आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
PM Vaya Vandana Yojana के तहत ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप चाहे तो PM वय वंदना योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको LIC ब्रांच में जाना होगा और वहां के अधिकारी से प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का आवेदन फार्म लेना होगा। इसके बाद आपको उस फॉर्म को सही से भरकर सारे दस्तावेज जमा करने होंगे जिनके सत्यापन के बाद एलआईसी एजेंट द्वारा आपको पॉलिसी दे दी जाएगी।
FAQs – Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024
प्रश्न 1. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है?
उत्तर: पीएम वय वंदना योजना एक निवेश स्कीम है जिसके तहत सीनियर सिटीजन 10 साल की अवधि तक पैसे निवेश करके परिपक्वता के बाद मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न 2. पीएम वय वंदना योजना की अधिकतम खरीदी मूल्य क्या है?
उत्तर: PM Vaya Vandana Yojana की अधिकतम खरीदी मूल्य 1,50,00,00 रुपए है।
प्रश्न 3. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत आवेदन कैसे करें?
उत्तर: एलआईसी की ऑफिशल वेबसाइट में जाकर “रजिस्ट्रेशन” के ऑप्शन पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरकर सारे दस्तावेज सबमिट करें, इस तरह Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana के तहत आवेदन किया जा सकेगा।
प्रश्न 4. पीएम वय वंदना योजना कब शुरू हुई?
उत्तर: हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा 4 मई 2017 को पीएम वय वंदना योजना का शुभारंभ किया गया था।