ई-चालान ऑनलाइन भुगतान 2023 | E Challan Status, Payment @echallan.parivahan.gov.in

E Challan Status Payment | ई-चालान क्या है? | डिजिटल ट्रैफिक / ट्रांसपोर्ट इंफोर्समेंट सॉल्यूश | echallan .parivahan.gov.in Payment |

E Challan Online Status: किसी भी व्यक्ति को ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर उसे तोड़ना अब पहले से काफी भारी पड़ता हैं। गाड़ी चलाते समय होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता लाने के लिए केंद्र सरकार व विभिन्न राज्य सरकारें समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाती है, लेकिन इसके बावजूद भी अगर आपसे कोई नियम टूट ही जाता है, और आपके ऊपर जुर्माने के रूप में चालान कट जाता है। चालान होने के बाद पहले इसे आरटीओ कार्यालय जाकर भरना होता था।

E Challan Status
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

अब चालान भरने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दी गयी है। अब आपको पहले की तरह परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब आप ई-चालान की मदद से घर बैठें भी चालान जमा / भर सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने ई – चालान से संबधित सभी बिन्दुओ पर बात की है, कृपया आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

विषय सूची

Join Our WhatsApp Group!

ई-चालान (e Chalan) क्या है?

सबसे पहले आपको बताते हैं कि आखिर ये ई-चालान क्या है? असल में ये भारत सरकार द्वारा चालान भरने के लिए लगने वाली लंबी-लंबी लाइनों और समय की बचत के लिए चलाई गई ऑनलाइन सुविधा है। ई-चालान की मदद से आप ऑनलाइन चालान भरकर चंद सेकेंड में इस परेशानी को दूर कर सकते हैं। ई-चालान एक ऑनलाइन पोर्टल है, जहां पर आप चालान भर सकते हैं। इसकी एप्लीकेशन यानी की एंड्राइड मोबाइल ऐप आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से free download कर सकते हैं। वहां पर भी आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

सीधे शब्दों में कहा जाए तो, अगर गाड़ी चलाते समय आपसे कोई नियम टूटा है, तो ट्रैफिक police या फिर cctv कैमरे से आपका चालान काटा जाता है, जिसकी जानकारी आपके register mobile नंबर पर आ जाती है। अब इस चालान को भरने के लिए या तो आप जहां चालान कटा है उस RTO कार्यालय में जाकर जमा करना होगा, और फिर आप कहीं से भी अपने घर बैठे online E-Challan के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी

E Challan 2023 Overview

आर्टिकल का नामE Challan Online
पोर्टल का नामई-चालान – डिजिटल यातायात/परिवहन प्रवर्तन समाधान। (Digital Traffic/Transport Enforcement Solution)
लोकेशनसम्पूर्ण भारत।
संबधित विभागयातायात विभाग।
उद्देश्यechallan.parivahan.gov.in
भुगतान प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटechallan.parivahan.gov.in

Online E Challan

ई-चालान का उदेश्य मुख्य रूप से देश में चालान प्रक्रिया को डिजिटली करना है। आप किसी भी वाहन का चालान अब ऑनलाइन बैंकिग (online banking), क्रेडिट और डेबिट कार्ड (credit and debit card) या फिर कुछ पेमेंट एप के माध्यम से भुगतान कर सकते है। आपके द्वारा किए गए भुगतान की रसीद भी आपको तुरंत मैसेज पर प्राप्त हो जाती है। इससे आपको चालान भरने के लिए ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ते और आपके समय की भी बचत होती है।

सारथि सेवा परिवहन

e-challan के लाभ

e-Challan के ऑनलाइन होने के कहीं लाभ है, इसे आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन जमा कर सकते है। इस प्रक्रिया के ऑनलाइन होने से चालान प्रक्रिया में काफी पारदर्शिता आयी है। पहले कहीं बार फर्जी चालान भी देखें जाते थे, लेकिन ऑनलाइन होने से अब यह प्रक्रिया काफी आसान हो गयी है।

  • चालान के ऑनलाइन होने से किसी भी व्यक्ति के समय की बचत होती है, उन्हें इसके लिए परिवहन विभाग के कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है।
  • आपको अनावश्यक खर्च नहीं करना पड़ता है, क्यूंकि जब आप फिजिकली कार्यालय जाते है, तो आपको इसके साथ कहीं और खर्च भी हो जाते है। इससे आपके पैसे की भी बचत होती है।
  • आपका चालान कहां हुआ है, आपने कौन सा नियम तोडा है, इसकी जानकारी आपको मैसेज व ऑनलाइन पोर्टल पर मिल जाती है। आपको इसके लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • आप अपने चालान जमा करने का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है, इस कार्य से चालान प्रक्रिया में काफी पारदर्शिता आयी है।

ई चालान का स्टेटस कैसे चेक करें?

आप अपने गाड़ी के चलाने का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है, इसके लिए आपको eChalalan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां नीचे हमने ई-चालान का स्टेटस चेक करने का स्टेप बाई स्टेप विवरण बताया है। आप इसे देखकर अपने गाड़ी के चालान का स्टेटस चेक कर सकते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

स्टेप 1 – चालान का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, होम पेज पर आने के बाद आप में ऊपर की तरफ दिए गए CHECK CHALLAN STATUS पर क्लिक करें। आपके सामने कहीं विकल्प दिखाई देंगें। इसमें से आप Check Challan Status विकल्प पर क्लिक करें।

E Challan

स्टेप – 2 अब आप ई- चालान की नयी स्क्रीन पर आ जायेंगे। यहां पर आपको चालान का स्टेटस चेक करने के लिए कुछ विकल्प दिखाई देंगे, जैसे – चालान नंबर, वेहिकल नंबर व डीएल नंबर। आपके पास जो विवरण उपलब्ध हो उस विकल्प को चुने।

E Challan

स्टेप 3 – आपने जिस विकल्प (Challan Number / Vehicle Number / DL Number) का चयन किया है, अब उसका नंबर दर्ज करें, इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Get Detail विकल्प पर क्लिक कर दें।

इस प्रकार अब आपके सामने आपके चालान का स्टेटस दिखाई देगा। यदि चालान भुगतान पेंडिंग होगा तो आप इसे यही से ऑनलाइन जमा भी कर सकते है। भुगतान के लिए आप यही पर दिए विकल्प Pay Now विकल्प पर क्लिक कर जमा कर सटे है।

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन

ONLINE ई-चालान कैसे जमा करें?

ई – चालान के माध्यम से आप अपने वेहिकल के चालान को ऑनलाइन जमा कर सकते है, इसके लिए आप सबसे पहले ई – चालान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। यहां पर आप विभिन्न भुगतान माध्यम जैसे ONLINE BANKING, DEBIT CARD, CREDIT CARD, GOOGLE PAY,  PAY TM या फिर किसी दूसरी PAYMENT APP से अपना चालान भर सकते हैं। स्टेप बाई स्टेप विवरण नीचे दिया गया है।

  • ई-चालान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, होम पेज पर आने के बाद Pay Online विकल्प पर क्लिक करें।अब आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन हो जाएगी। आपको यहां पर कुछ विकल्प दिखाई देंगे, आपको इनमे से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
E Challan
  • Challan Number / Vehicle Number / DL Number में से किसी एक का चयन करने के बाद अब आप चुने गए विकल्प का नंबर दर्ज करें। (उदहारण के लिए जैसे यदि आपने चालान नंबर चुना है, तो आप नीचे चालान नंबर दर्ज करें।) इसके बाद अब आप कैप्चा कोड भरकर Get Details बटन पर क्लिक कर दें।
E Challan
  • अगली स्क्रीन पर आपको PAY NOW बटन दिखाई देगा, आप यहां पर क्लिक करें। इसके बाद आपको यहां पर भुगतान का माध्यम का चयन करना होगा। आप यहां पर नेट बैंकिग / UPI / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड आदि का चयन कर सकते है। आपके पास जो भी माध्यम उपलब्ध हो आप उसके माध्यम से इसका भुगतान कर सकते है।
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन ई चालान जमा कर सकते है।

चालान की रसीद क्यों जरूरी है?

चालान भरने के बाद आपको एक रसीद मिलती है। उसका आपके पास होना जरूरी है। उस रसीद में काफी महत्वपूर्ण बातें होती है जो आपके लिए जरूरी होती है। इसका एक लाभ ये भी है कि आपको अगर फिर से वहीं चालान भरने के लिए कहा जाता है तो आप उसे दिखा सकते हैं कि आप पहले ही अपने चालान का भूगतान कर चुके हैं। इस रसीद में रसीद संख्या के साथ-साथ ई-चालान स्थान यानी की चालान कहां कटा, चालाक का नाम और वाहन संख्या लिखी होती है।

इसके अलावा बुक नंबर, राजकोष चालान संख्या और आपके द्वारा की गई भूगतान धनराशि को भी दिखाया जाता है। बैंक संदर्भ संख्या, किस दिन चालान भरा गया उस दिन का तारिख, कार्यालय का नाम, भुगतान की तिथि, चेसिस नंबर के अलावा प्रवर्तन अधिकारी का नाम, प्रवर्तन अधिकारी के पद का नाम और पेमेंट गेट वे का पूरा विवरण विस्तार से दिया गया होता है।

गलत चालान आने पर क्या करें?

ऐसा बहुत बार होता है कि आपने कोई नियम नहीं तोड़ा फिर भी आपके पास चालान आ गया। ऐसे में आप परेशान हो जाते हैं और इस सोच में पड़ जाते है कि अब क्या होगा। अगर आपके पास गलत चालान आ भी जाता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस परेशानी से बहुत सी आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको हेल्पलाइन नंबर पर या ट्रैफिक पुलिस से CONTACT करना है।

वहां पर पूछे जाने वाली सभी जानकारी आपको सही-सही बतानी होगी। इसके बाद आपका चालान रद्द कर दिया जाएगा। इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होता है। अगर आप चाहे तो इसके लिए भी आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर गलत चालान से छुटकारा पा सकते हैं। ये सभी सुविधाएं एक दम फ्री होती है इसके लिए आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाता। 

गलत या फर्जी ई-चालान वेबसाइट

आपके पैसे पर गलत लोगों की नजरें हमेशा बनी रहती है। ऐसे में कभी-कभी आपके पास जानकारी ना होने पर आपको बड़ा नुकसान होता है और आप गलत वेबसाइट पर जा कर चालान भर देते हैं। ऐसी फर्जी और गलत बेवसाइट पर चालान भरने से आपको दोगुना नुकसान होता है। इस तरह की वेबसाइट गलत लोगों द्वारा बनाई जाती है जो हू-ब-हू असली वेबसाइट की तरह दिखती है। इसलिए आपको इस तरह की किसी भी फर्जी या फिर गलत वेबसाइट पर जाने बचना होगा और सावधान रहते हुए सही वेबसाइट पर जा कर ही चालान भरना होगा।

E-Challan ऑफलाइन कैसे भरें?

कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके पास आपका मोबाइल नहीं होता या फिर इंटरनेट की दिक्कत के चलते आप अपनी पेमेंट एप का यूज नहीं कर पाते। ऐसे में आपके सामने परेशानी होती है कि अब ई-चालान को कैसे भरा जाए। इसके लिए आप इसे ऑफलाइन भी भर सकते हैं। आपको सिर्फ कुछ काम करना होगा जिससे आपका ई-चालान ऑफलाइन भरा जा सकता है। इसके लिए आपको-

  • सबसे पहले आपको अपने एरिया के नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाना होगा। 
  • यहां जा कर आपको अपने ई-चलाना के बारें में जानकारी विस्तार से देने होगी।
  • ध्यान रहें कि आपकों आपके साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन जाते समय जरुरी कागजात ले जाने होंगे।
  • पुलिस स्टेशन में पूछे जाने पर आपको आपसे डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे। इसके बाद आपको जुर्माने की राशि का विवरण दिया जाएगा।
  • इसके बाद आप भूगतान कर अपना ई-चालान ऑफलाइन भर सकते हैं और ये प्रक्रिया यहीं पूरी हो जाएगी। 
  • ध्यान रहें आपको भूगतान करने के बाद रसीद जरूर प्राप्त करनी है।

ई-चालान से कैसे बचें

चालान से बचने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको बस कुछ ही खास बातों का ध्यान रखना है। अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपको कभी भी चालान भरने की जरूरत नहीं पडेगी। इतना ही नहीं आप ये बातें अपने करीबियों को भी बता सकते हैं जिससे वो भी चालान से बच सकते हैं। इसमें आपका एक भी पैसा नहीं लगेगा।

आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा-

  • हमेशा अपनी गाड़ी को कहीं भी ले जाने से पहले उसके कागज चैक कर लें। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का इंश्योरेंस, गाड़ी  की आरसी (रजिस्टर सर्टिफिकेट) और  गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट होना बेहद जरूरी है।
  • अगर किसी डॉक्यूमेंट की तारीख खत्म हो रही है तो तुरंत उसे अपडेट करा लें। 
  • गाड़ी चलाते समय नियमों का पालन करें। ऐसा करने से आपके बहुत से पैसे बचते हैं।
  • अगर चैंकिग के लिए कोई पुलिस वाला रोकता है तो सावधानी बरतते हुए गाड़ी को साइड में लगा कर चैंकिग करा लें।
  • हेल्मेट पहन कर ही टू-व्हीलर पर चलें। और ट्रिपलिंग यानी की तीन लोग कभी भी एक साथ बैठ कर ना चलें। 
  • चार पहिया गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का यूज हमेशा करें। नहीं करने पर आपको भारी भरकम चालान का सामना करना पड सकता है।
  • ओवर स्पिडिंग का हमेशा ध्यान रखें। खतरनाक तरीके से गाड़ी कभी ना चलाएं। ऐसा करने से आपके साथ-साथ दूसरों की जिंदगी भी खतरे में पड़ती है।
  • कभी भी शराब पी कर ड्राइव न करें। ऐसा करना सीधे-सीधे मौत को दावत देना होता है।
  • और जितना हो सके सभी यातायात नियमों को याद रखें और सड़क पर लगे यातायात साइन बोर्ड का मतलब भी जानने की पूरी कोशिश करें।
  • अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो आपको कभी भी चालान का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार भी इसके लिए जागरुकता अभियान चलाती है।

ई-चालान हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको ई-चालान से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर आपको ई-चालान के बारे में कुछ विशेष जानकारी लेनी है तो आप ई-चालान परिवहन द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर 0120-2459171 पर संपर्क कर सकते हैं। इस नंबर पर बात कर आप अपनी ई-चालान संबंधित समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। अगर किसी कारण ये नंबर नहीं लगता है या फिर व्यस्त जाता है तो आप ई-मेल आईडी [email protected] पर मेसेज के जरीए भी अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं। आपको बता दें कि ई-चालान नंबर पर कॉल करने का समय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक है।

ई-चालान से संबधित प्रश्न

प्रश्न 1 – मुझे आज चालान का मैसेज प्राप्त हुआ है, क्या में इसका ऑनलाइन भुगतान कर सकता हूँ?

उत्तर – हाँ, आप चालान का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है, ई-चालान आप echallan.parivahan.gov.in पर जाकर जमा कर सकते है, इसके अलावा आप अपने मोबाइल पर एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करके ऑनलाइन चालान भुगतान विकल्प पर क्लिक कर जमा कर सकते है।

1 thought on “ई-चालान ऑनलाइन भुगतान 2023 | E Challan Status, Payment @echallan.parivahan.gov.in”

  1. Police ne mobile se mera challan kiya pr hame challan number nahi diya na message aaya online bhi kuch nahi dikha raha to kaise pata kare

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!