Www uplabour gov in Hindi | jyotiba phule shramik kanyadan yojana in Hindi | ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना ऑनलाइन |
jyotiba phule shramik kanyadan yojana 2023: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के श्रमिक वर्ग के लिए ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना शुरू की है। इस योजना के तहत लाभार्थी को 51000 रूपये की आर्थिक सहायता की जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के हर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के गरीब व माध्यम वर्ग के लोगों के लिए समय-समय पर कई विकास कार्य किए जाते रहे हैं। जिसके अंतर्गत कई योजनाओं के माध्यम से उन्हें सामाजिक और आर्थिक स्तर पर लाभ प्रदान किया जाता है।
इसी क्रम में हाल ही में प्रदेश की बेटियों की शादी में कमी ना रहे, इसलिए ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना को असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बड़ा लाभ देते हुए उनके बेटियों की शादी पर आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु योगी सरकार ने लाया है। यदि आप भी श्रमिक परिवार से हैं और इस योजना का लाभ लेने की योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आगे हमारे साथ बने रहिए। ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना की पूरी जानकारी विस्तार से इस लेख में दी जा रही है।
Jyotiba Phule Shramik Kanyadan Yojana 2023
ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना में श्रमिकों के कन्याओं के विवाह के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा उनको आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। राज्य सरकार की इस आर्थिक सहायता राशि ₹51000/- को श्रम कल्याण परिषद द्वारा बैंक खाता के माध्यम से आवेदक तक पहुंचाया जाता है। यह सहायता राशि एक परिवार के दो कन्या को भी मिलेगा।
ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना संक्षिप्त विवरण – 2023
आर्टिकल का नाम | ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना |
किसकी योजना है | उत्तर प्रदेश सरकार की। |
लाभार्थी | यूपी के लोग |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.skpuplabour.in/ |
ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के उदेश्य
- राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक परिवारों की बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता देना।
- बेटियों की शादी के लिए इन परिवारों को कही और से ऋण लेने की आवश्यकता नहीं हो।
- गरीबी और आर्थिक तंगी के कारण बेटियों की शादी में आने वाली बाधा को दूर होगी।
- श्रमिक परिवार अपने बेटियों की शादी को धूमधाम से कर सकेंगे।
- बेटियों की शादी में लिये गऐ लोन और कर्ज से मुक्त होंगे।
- बेटियों के जीवन स्तर में सुधार होगा और शादी में दुगनी खुशी होगी।
- बेटियों के जन्म लेने से गरीब परिवार उन्हें बोझ के नज़रिये से नहीं देखेगें।
ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना की उपलब्धियां
इस योजना के संचालन के उपरांत राज्य द्वारा श्रमिकों के बेटियों की शादी में आर्थिक रूप से आने वाली समस्या मे कुछ प्रतिशत तक कमी का आंकलन किया गया है। इस ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना लगातार पांच वर्षों से योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जो 2017 में शुरू की गई थी। इस योजना में सरकार द्वारा अभी तक ₹1 करोड ₹44 लाख तक खर्च किया जा चुका है। जिसमें राज्य के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की बेटियों के विवाह के लिए 769 श्रमिक परिवारों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा चुका है।
इसका लाभ एक परिवार से अधिकतम दो बेटियों को दिया जा रहा है। ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के तहत 2017-18 में 240 लाभार्थियों को ₹36 लाख, 2018-19 में 164 लाभार्थियों को ₹24.60 लाख, 2019-20 में 154 लाभार्थियों को ₹23.10 लाख, 2020-21 में 74 लाभार्थियों को ₹11.60 लाख एवं 2021-22 में 130 लाभार्थियों को ₹50 लाख अब तक प्रदान किया जा चुका है।
ज्योतिबा फुले योजना की पात्रता
- आवेदक को यूपी का स्थायी निवासी होगा।
- आवेदक को असंगठित क्षेत्र का श्रमिक या मजदूर की श्रेणी में आता हो।
- आवेदक का परिवार गरीबी रेखा कार्डधारी हो।
- आवेदक श्रमिक कारखाना एक्ट 1948 के तहत कार्य हेतु पंजीकृत हो।
- श्रमिक की मासिक आय ₹15 हज़ार से कम और वार्षिक आय का ₹2 लाख से कम होनी चाहिए।
- आवेदन कन्या के विवाह की तिथि के 3 माह के पूर्व और विवाह होने के पहले 1 वर्ष के भीतर ही मान्य होगा।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड/वोटर कार्ड (आवेदक और कन्या दोनों का)
- राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- स्कैन किया हुआ पासपोर्ट फोटो
- मोबाइल नंबर, इमेल पता
- शादी के कार्ड की छाया प्रति
- बैंक के पासबुक की छायाप्रति
- कन्या के जन्म का प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- ऑनलाइन भरे आवेदन की स्कैन की हुई सत्यापित छाया प्रति
ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया –
- आवेदक को श्रम कल्याण परिषद, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट www.skpuplabours.in पर जाना होगा।
- विभाग के वेबसाइट का होम पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर श्रमिक लॉगइन के सेक्शन में जाएं।
- लॉगइन सेक्शन में आने पर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब इस स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित सारी मांगी गई जानकारी के साथ पासवर्ड दर्ज करना होगा और इसके फिर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- नये यूजर के रूप में पंजीकरण हो जाने पर अपने यूजरनेम पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन करें।
- अब दी गई योजना में से ज्योतिबा फूले श्रमिक कन्यादान योजना का चयन करें।
- योजना का फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इसमें योजना संबंधित मांगी गई जानकारी भरना है।
- इस आवेदन को पूर्ण करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना है।
- आवेदन फॉर्म में हार्ड कॉपी को शिक्षण संस्थान या संबंधित कारखाना से सत्यापन कराना होगा।
- अब विभाग की वेबसाइट पर पुनः जाकर लॉगिन करके योजना के भरे आवेदन को क्लिक करके आवेदन फॉर्म के सत्यापित हार्ड कॉपी को स्कैन करके अपलोड करना है।
- अब आपका आवेदन जाँच के लिए तैयार है।
Contact
यदि आवेदक को इस योजना से लाभ प्राप्त करने में कोई परेशानी हो रही है, तो श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपर्क के विकल्प को क्लिक कर सकते हैं। यहां पर सभी जरूरी संपर्क नंबर आपके स्क्रीन पर आ जाएंगे। जिससे संपर्क करके आप अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं।
दोस्तों, इस लेख में हमने गरीब किशोरी कन्याओं के शादी के लिए आर्थिक सहायता देने वाली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के बारे में बताया है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई हो, यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं।
ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना से संबधित प्रश्न
प्रश्न – 1 ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना क्या है?
प्रश्न – 2 ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना के तहत लाभार्थी को कितनी सहयता राशि दी जाती है?
उत्तर – प्रदेश सरकार द्वारा ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना के लाभार्थी को इक्यावन हजार रूपये की राशि दी जाती है।
प्रश्न – 3 इस कन्यादान योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
उत्तर – यूपी श्रमिक कन्यादान योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.skpuplabour.in है। आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।