उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना 2024 | Uttarakhand Vridha Pension Yojana ऑनलाइन अप्लाई, Download Pension List @ssp.uk.gov.in

Uttarakhand Vridha Pension Yojana List: उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के समाज कल्याण विभाग के माध्यम से राज्य बुजुर्गों के लिए Uttarakhand Vridha Pension Yojana की शुरुआत की है। इससे राज्य के हजारों बुजुर्ग लाभान्वित हो रहे है, यदि आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, और आप सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता मापदंड को पूरा करते है, तो आप भी उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Uttarakhand Vridha Pension Yojana

इस आर्टिकल में हमने उत्तराखंड वृद्धावस्थ पेंशन योजना के बारे में बात की है, जैसे – वृद्धा पेंशन योजना उत्तराखंड के लिए किन – किन आवश्यक दस्तावेज की जरुरत होती है, आप उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते है, पेंशन का स्टेटस कैसे चेक कर सकते है, आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड कर सकते है आदि।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना 2024

उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो के लिए उत्तराँचल वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत की है, राज्य की वृद्धा पेंशन योजना स्कीम के अंतर्गत लाभार्थी को प्रति माह 1200/- रुपये उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाते है। सरकार इसके लिए प्रतिवर्ष अलग से बजट का प्रावधान करती है। वृद्धा पेंशन के अलावा राज्य सरकार द्वारा अन्य कहीं सामाजिक पेंशन स्कीम को चलाया जाता है। जैसे – निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन योजना आदि। लाभार्थियों को मिलने वाली इस पेंशन राशि से उन्हें बुढ़ापे में होने वाले खर्च को चलाने में काफी मदद मिलती है। उन्हें अपनी छोटी – छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने बच्चों या किसी अन्य पर निर्भर नहीं होना पड़ता है।

Join Our WhatsApp Group!

हिमाचल प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना

Uttarakhand Vridha Pension Yojana 2024

आर्टिकल का नामउत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना
संबधित राज्य उत्तराखंड
विभागसमाज कल्याण विभाग
आवेदन का प्रकारऑनलाइन / ऑफलाइन
वर्ष2024
आधिकारिक वेबसाइटssp.uk.gov.in

उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना में दी जाने वाली मासिक सहायता राशि

उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना योजना की राशि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा एक निश्चित अनुपात में दी जाती है। वृद्धा पेंशन योजना को दो श्रेणियों में बनता जाता है, पहला 60 वर्ष से 79 वर्ष उम्र के लिए एवं दूसरा 80 वर्ष से अधिक उम्र के लिए। इसमें 60 से 79 वर्ष की उम्र सीमा में क्रमशः 500 रूपये राज्य सरकार व 700 रूपये केंद्र सरकार द्वारा दिए जाते है। जबकि 80 या उससे अधिक उम्र वर्ग में 200 रूपये केंद्र सरकार व 1000 रूपये राज्य सरकार द्वारा दिए जाते है। इस प्रकार कुल मासिक 1200/- रूपये की पेंशन राशि दी जाती है।

झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना

उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना के लाभ व विशेषताएं

  • किसी भी व्यक्ति को सबसे ज्यादा यदि उनकी सहायता की आवश्यकता होती है, तो वह उनका बुढ़ापा होता है, क्यूंकि बढ़ापे में हरएक व्यक्ति को काफी समस्या का सामना करना पढता है। इसीलिए सरकार द्वारा दी जाने वाली यह सहायता राशि से उन्हें अपने बच्चो या किसी अन्य पर निर्भर नहीं होना पड़ता है।
  • उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर ही दिया जायेगा।
  • पेंशन राशि के व्यक्ति की अधिकतम वार्षिक आय 48 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए, या फिर संबधित व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन कर रहा हो।
  • लाभार्थियों को पेंशन राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जाते है, जिससे इसमें भ्रष्टाचार की संभावना लगभग न के बराबर है।
  • योजना के लिए सरकार द्वारा अलग से बजट का प्रावधान किया जाता है, इस योजना के द्वारा अब तक करोडो रूपये की पेंशन राशि दी जा चुकी है।
  • उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना का सञ्चालन राज्य के समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है।

उत्तराखंड पेंशन योजना की पात्रता व मापदंड

  • पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए पहली शर्त यह है कि लाभार्थी का उत्तराखंड का निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की उम्र न्यूनतम 60 वर्ष होनी चाहिए, इससे पूर्व पेंशन राशि के लिए आप पात्र नहीं होंगें।
  • आप या तो bpl परिवार से संबंध रखते हो, या फिर आपके परिवार की वार्षिक आय 48 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन किसी सरकारी विभाग से रिटायर कर्मचारी / पेंशनर नहीं होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र।
  • बीपीएल कार्ड।
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना

उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया / कैसे करें?

यदि आप उत्तराखंड के रहने वाले है, और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिय आवेदन करना चाहते है, तो आपको इसके लिए उत्तराखंड सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, आपको इस पोर्टल पर पेंशन से जुडी विभिन्न जानकारियां मिल जाएगी। यहां हमने वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया बताई है।

  • उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना आवेदन के लिए आपको सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको कहीं विकल्प दिखाई देंगे, यहां आपको आवेदन की स्थिति जानें / नया ऑफलाइन आवेदन करें, विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां पर क्लिक / कर्सर ले जाने पर आपको दो विकल्प मिलेंगे।
    • नया ऑफलाइन आवेदन करें।
    • नए आवेदन की स्थिति जानें।
  • आप यहां पर पहला विकल्प चुनें, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
uttarakhand vridha pension yojana
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, यहां पर आपको सभी पेंशन योजना की लिस्ट दिखाई देगी, आपको यहां पर वृद्धावस्था पेंशन योजना पर क्लिक करना होगा।
uttarakhand vridha pension yojana
  • क्लिक करने के बाद आपको डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा, अब आप डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर उत्तराखंड वृद्धा पेंशन का ऑफलाइन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
uttarakhand vridha pension yojana
  • आप आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें, इसके बाद आप फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भर लें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज सलग्न कर अपने ग्राम प्रधान या नजदीकी ब्लॉक ऑफिस में जाकर आप अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दें।
  • संबधित कार्यालय के कर्मचारी आपका फॉर्म जमा कर लेंगें, आपको अब एक से डेढ़ माह का इंतजार करना है, इसके बाद आप इस पोर्टल पर अपने पेंशन आवेदन फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते है।
  • इस प्रकार आप उत्तराखंड वृद्धा पेंशन का आवेदन फॉर्म भर सकते है।

वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट उत्तराखंड कैसे चेक व डाउनलोड करें?

यदि आपने वृद्धा पेंशन यूके का आवेदन फॉर्म पहले ही जमा कर दिया है, लेकिन आपकी पेंशन राशि अभी तक आपके बैंक अकाउंट में नहीं आयी है, तो आप ऑनलाइन पेंशन लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है। यहां हमने उत्तराखंड वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बताई है।

  • वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट देखने के लिए आप पहले उत्तरखंड पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आप पेंशन/अनुदान स्थिति विकल्प पर कर्सर ले कर जाएँ, यहां पर आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगें।
    • पेंशन की वर्तमान स्थिति।
    • पेंशन का पूर्ण विवरण।
    • अनुदान की वर्तमान स्थिति।
uttarakhand vridha pension yojana
  • आप यहां पर पेन्टिन का पूर्ण विवरण विकल्प पर क्लिक कर लें, अब आपके सामने दूसरा वेब पेज आ जायेगा।
  • आपको यहां पर दिए गए विकल्पों का चयन करना होगा, जैसे – पेंशन का प्रकार, जिला, क्षेत्र (ग्रामीण / शहरी), तहसील ब्लॉक, पंचायत, पेंशनर संख्या व बैंक अकाउंट नंबर।
  • ये सभी विवरण भरने के बाद आप कैप्चा कोड भरकर खोजे बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार अब आपके सामने पेंशन की लिस्ट ओपन हो जाएगी।

दोस्तों हमने यहां पर आपको पेंशन लिस्ट में नाम चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया बताई है, यदि आपको ऑनलाइन लिस्ट में अपना नाम चेक करने में समस्या आ रही है, तो आप ऑफलाइन भी चेक कर सकते है, इसके लिए आपको अपने ब्लॉक में पेंशन से संबधित कार्यालय (समाज कल्याण) में जाना होगा। वहां पर आप अपने पेंशन का स्टेटस चेक करवा सकते है।

संपर्क (contact)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों यहां पर हमने उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना से संबधित जैसे – आवेदन करने का तरीका, पेंशन स्टेटस, इसके लाभ, पात्रता आदि के बारे में बात की है, लेकिन आपको यदि फिर भी इससे संबधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप विभाग द्वारा जारी किये गए सम्पर्क / कांटेक्ट नंबर पर संपर्क कर सकते है।

ईमेल आईडी [email protected]
कांटेक्ट नंबर 0135 – 2669764 & 6395221188 WhatsApp –
व्हाट्स ऐप नंबर +91-6395221188

FAQ : संबधित प्रश्न

प्रश्न 1 – उत्तराखंड वृद्धा पेंशन की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

उत्तर – उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना की वेबसाइट ssp.uk.gov.in है। यह उत्तराखंड सरकार का सयुंक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल है, इस पोर्टल के माध्यम से आप राज्य सरकार की सभी पेंशन योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न 2 – यूके वृद्धा पेंशन योजना के लिए पात्रता क्या है?

उत्तर – राज्य की पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए, इसके अलावा आपके परिवार की वार्षिक आय 48 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

प्रश्न 3 – उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों को कितनी राशि मासिक आधार पर दी जाती है?

उत्तर – राज्य के पेंशन लाभार्थियों को 1200 रुपये मासिक आधार पर दिए जाते है।

प्रश्न 4 – यूके पेंशन स्कीम के लिए हम कौन से माध्यम से आवेदन कर सकते है?

उत्तर – पेंशन स्कीम उत्तराखंड के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकलना होता है, इसके बाद इसे भरकर आवश्यक दस्तावेज साथ में सलग्न कर इसके कार्यालय में जमा करना होगा है।

प्रश्न 5 – क्या में अपने पेंशन का स्टेटस ऑनलाइन पोर्टल पर चेक कर सकता हूँ?

उत्तर – हाँ, आप उत्तराखंड सरकार की किसी भी प्रकार की पेंशन राशि के स्टेटस को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से चेक कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!