PM Kisan beneficiary list 2024 | पीएम किसान लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करें? | pmkisan.gov.in Download Beneficiary List

PM Kisan Beneficiary List in Hindi 2024: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार द्वारा देश के किसानों की सहायता के लिए शुरू की है। जिसे संक्षिप्त में पीएम किसान योजना कहा जाता है। इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2019 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत देश के प्रत्येक किसान को प्रति वर्ष रुपये 6000/- सहायता राशि के रूप में दिए जाते है। किसानों को इस राशि को प्राप्त करने के लिए pm kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर pm kisan online registration करना होता है। इसके बाद प्रत्येक तिमाही पर किसानों के बैंक खतों में 2000/- ट्रांसफर किये जाते है।

PM Kisan beneficiary list

अप्रैल 2022 तक पीएम किसान योजना के तहत किसानों को दस किस्ते जारी की जा चुकी है। अगले कुछ महीनों में किसानों को इसकी 11 वीं किस्त जारी की जाएगी। यदि आपने भी इस योजना के लिए आवेदन कर लिया है, लेकिन अभी तक आपके बैंक खाते में इसकी क़िस्त नहीं आयी है, तो आपको किसान सम्मान निधि लिस्ट (pm kisan beneficiary list) में अपना नाम चेक कर लेना चाहिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

pm kisan beneficiary list 2024

यदि आपको अभी तक एक पीएम किसान की एक भी किस्त नहीं आयी है, तो आपको आपको पीएम किसान लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर लेना चाहिए, यदि सूची में नाम पाया जाता है तो आपको पीएम किसान ई-केवाईसी करवा लेनी चाहिए, यदि नाम नहीं मिलता है, तो आपको एक बार पुनः अपना पंजीकरण करवा लेना चाहिए। आप पीएम किसान लाभार्थी सूची कैसे देख सकते है, इसकी विवरण हमने नीचे आर्टिकल में दिया है, कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Join Our WhatsApp Group!

पीएम किसान 16वीं किस्त लाभार्थी सूची

पीएम किसान लाभार्थी सूची संक्षिप्त विवरण 2024

आर्टिकल पीएम किसान लाभार्थी सूची
किसकी योजना है केंद्र सरकार
शुरुआत 2019
आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर011-24300606, 155261
ओटीपी समाधान हेल्पडेस्क [email protected]

सम्मान निधि योजना के लिए पात्रता

हमें अक्सर शंका रहती है कि में इस किसान योजना के लिए पात्र हूँ या नहीं। मेरे पास जमीन दो हेक्टेअर से अधिक है, क्या मुझे इसकी राशि मिलेगी, या में सरकारी जॉब करता हूँ, मुझे यह राशि मिलेगी या नहीं, आदि। यदि आपके भी यही सवाल है, तो आपको इन सभी सवालों के जबाब नीचे दिए गए है।

  • कोई भी संस्थागत भूमि धारक इस योजना के लिए पात्र नहीं है। (यानि यदि जमीन किसी संस्था के नाम है, तो आप अपात्र माने जायेंगे।
  • यदि आप किसी भी संवैधानिक पद पर है, तो भी आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
    • किसी भी सरकार में मंत्री, राज्य सभा, लोकसभा या विधानमंडल के सदस्य एवं नगर निगम व जिला पंचायत के सदस्य हो तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
    • सभी सरकारी कर्मचारी (केंद्र /राज्य) व क्षेत्रीय इकाइयों व सार्वजानिक उपक्रमों एवं सरकार से सम्बद्ध कोई भी कार्यालयों के सेवारत या सेवानिवृत कर्मचारी इस योजना के लिए पात्र नहीं है
    • केवल मल्टीटास्किंग / चतुर्थ श्रेणी /ग्रुप डी के कर्मचारी इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • कोई भी रिटायर या सेवानिवृत पेंशनभोगी जिनकी महीने की पेंशन दस हजार से अधिक है, वह इसके लिए पात्र नहीं है। (ग्रुप डी /मल्टीटास्किंग स्टाफ को छोड़कर)
  • पिछले वित्त वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है।
  • डॉक्टर, इंजीनियर, सीए एवं अर्टीटेक्ट जैसे प्रोपेशनल रेजिस्टर्ड भी इस योजना के लिए पात्र नहीं है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

पीएम किसान लाभार्थी सूची

पीएम किसान ईकेवाईसी

पीएम किसान मानधन योजना

पीएम किसान सम्मान निधि रजिस्ट्रेशन

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

परंपरागत कृषि विकास योजना

PM Kisan beneficiary list कैसे देखें?

पीएम किसान लाभार्थी सूची देखने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम या अन्य कोई ब्राउज़र ओपन करना होगा।
  • इसके बाद सर्च बार में pmkisan टाइप करें व सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • गूगल सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर वाले लिंक https://pmkisan.gov.in/ पर क्लिक करें।
  • अब आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आ गए है।
  • होम पेज पर दायीं और नीचे की ओर beneficiary list विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया वेबपेज ओपन हो जायेगा।
    • सबसे पहले अपना state का चयन करें
    • इसके बाद अब अपना district को चुनें।
    • इसके बाद अपना subdistrict (तहसील) चुनें।
    • अब अपना ब्लॉक का चयन करें।
    • ब्लॉक का चयन करने के बाद अब अंत में अपना गांव चुनें।
    • अंत में अब्द get report पर क्लिक करें।
PM Kisan beneficiary list
  • इस प्रकार आपके सामने आपके गॉव की पीएम किसान सूची खुल जाएगी, आप इसमें अपना नाम को ढूंढ सकते है।

पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले सम्मान निधि के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर पीएम किसान स्टेटस विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेटस चेक करने के लिए आपको दो विकल्प मिलेंगे।
    • पहला आप अपने बैंक अकाउंट नंबर से डालकर get data विकल्प पर क्लिक करें।
    • दूसरा आप अपने आधार नंबर डालकर get data विकल्प दबाकर अपना स्टेटस जान सकते है।
PM Kisan beneficiary list
  • दोनों विकल्पों में से कोई एक विकल्प का चयन करने के बाद आपके सामने सभी इन्सटॉलमेंट का विवरण आ जायेगा। इस प्रकार आपको पता चल जायेगा कि आपकी कितनी क़िस्त अभी तक आयी है।

पीएम किसान लाभार्थी लिस्ट से संबधित पूछे जाने वाली सवाल

प्रश्न 1 मुझे पीएम किसान योजना के अंतर्गत अभी तक एक भी क़िस्त नहीं आयी है, में अपना स्टेटस कैसे चेक करूँ?

उत्तर – पीएम किसान की राशि अभी तक नहीं आए है, इसके लिए आप सबसे पहले पीएम किसान लाभार्थी सूची में अपना नाम सर्च कर लें। यदि आपका नाम लिस्ट में मिल जाता है, तो अपना पीएम किसान स्टेटस चेक कर लें। आपको स्टेटस से पता चल जायेगा की आपकी अभी तक कितनी क़िस्त आयी है।

प्रश्न 2 मेरा नाम पीएम किसान सूची में नहीं है, में क्या करूं?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर – यदि आपका नाम पीएम किसान लाभार्थी लिस्ट में नहीं है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही आपको इस योजना का लाभ मिल पायेगा।

7 thoughts on “PM Kisan beneficiary list 2024 | पीएम किसान लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करें? | pmkisan.gov.in Download Beneficiary List”

  1. Main pm.kisan Samman nidhi yojana me 3month Pehle kyc karwaya tha.phir bhi mera koi bhi kisht nahi aaya hai . helpline number bhi koi sahi jaankari nahi dete hain.abhi main kya karun.please suggest me.

    Reply
  2. श्रीमान मेरी 5 मई 2022 मेरी 9 किस्त आ गई है उसके बाद नहीं आ रही है कृपया करे

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!