बाल संगोपन योजना महाराष्ट्र 2024 | Bal Sangopan Yojana Online Application Form Pdf

Bal Sangopan Yojana Maharastra 2024 Online Form: साल 2008 में महाराष्ट्र महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल संगोपन योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत सरकार एकल परिवार के बच्चों को 425 रुपए प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही थी। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य एकल गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना था। योजना के तहत सरकार उन बच्चों को लाभ पहुंचा रही है जिनके माता-पिता तलाकशुदा है या अस्पताल में भर्ती है।

Bal Sangopan Yojana

इसके अतिरिक्त यदि अभिभावक में किसी एक की मृत्यु हो गई है या कोरोनावायरस के दौरान माता-पिता में किसी एक या दोनों की मृत्यु हो गई है तो वह बच्चे इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बाल संगोपन योजना क्या है? इस योजना के तहत लाभ कैसे लिया जा सकता है? योजना का उद्देश्य्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि की अधिक जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

महाराष्ट्र बाल संगोपन योजना क्या है?

महिला तथा बाल विकास विभाग महाराष्ट्र द्वारा बाल संगोपन योजना को साल 2008 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत एकल परिवार के बच्चों को 425 रुपए प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही थी ताकि बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। वर्तमान में इस योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 1125 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group!

इस योजना के तहत एकल परिवार के बच्चों को पात्र माना गया है। इसके अतिरिक्त ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता में से कोई एक या दोनों कोरोना वायरस के दौरान चल बसे, वे भी योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कोरोना के दौरान इस योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय राशि को ₹2500 कर दिया गया था और यह भी प्रयास किया जा रहा था कि उस दौर में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाए।

बाल संगोपन योजना उन बच्चों के लिए है जो पारिवारिक संकट का सामना कर रहे हैं या किसी प्रकार की उपेक्षा सहन कर रहे हैं। इस योजना के तहत वे बच्चे लाभार्थी हैं जिनके माता-पिता का तलाक हो चुका है या फिर इनमें से किसी एक की मृत्यु हो चुकी है। इसके अतिरिक्त यदि अभिभावक किसी गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हैं तो भी उनके बच्चों को योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद वित्तीय सहायता सीधे सरकार द्वारा लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Maharashtra Bal Sangopan Yojana 2024 Overview

योजना का नामबाल संगोपन योजना
शुरू किया गयामहाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थीमहाराष्ट्र राज्य के बाल एकल परिवार के बच्चे
उद्देश्यएकल परिवार के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना।
लाभलाभार्थियों को शिक्षा के लिए प्रति माह 1125 रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
राज्यमहाराष्ट्र
रजिस्ट्रेशन प्रोसेसऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटwomenchild.maharashtra.gov.in

बाल संगोपन योजना महाराष्ट्र का उद्देश्य

महाराष्ट्र राज्य में ऐसे कई एकल परिवार है जहां अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने में असमर्थ हैं। इसका कारण अभिभावक का अलग होना या माता-पिता में किसी एक की मृत्यु होना है। अतः ऐसे बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करके सरकार उनका भविष्य उज्जवल बनाना चाहती है और इसी उद्देश्य से बाल संगोपन योजना महाराष्ट्र का शुभारंभ किया गया है।

बाल संगोपन योजना के लाभ तथा विशेषताएं

महाराष्ट्र शासन द्वारा शुरू की गई बाल संगोपन योजना के कई सारे लाभ एवं विशेषताएं है जो निम्नलिखित है –

  • बाल संगोपन योजना की शुरुआत महाराष्ट्र शासन द्वारा साल 2008 में की गई थी।
  • शुरुआत में इस योजना के तहत लाभार्थियों को 425 रुपए प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही थी।
  • वर्तमान में इस योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय राशि को बढ़ाकर 1125 रुपए कर दिया गया है।
  • इस योजना के तहत एकल पालक के बच्चे लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • ऐसे परिवार जो बच्चों को अच्छे शिक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं हैं, वे इस योजना के तहत लाभान्वित होंगे।
  • महाराष्ट्र के महिला तथा बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
  • इस योजना के तहत 1 वर्ष में 100 से अधिक परिवारों को लाभ पहुंचाया गया था और सरकार यह प्रयास करने में जुटी है कि अधिक से अधिक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ पहुंचाया जा सके।
  • योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, यानि आवेदन करने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की भी आवश्यकता नहीं है।
  • योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार द्वारा बाल संगोपन केंद्र की स्थापना भी की गई है। ये इंस्टिट्यूट बच्चों की देखभाल से जुड़ी योजनाओं का संचालन करते हैं और उन तक आपातकालीन पहुंच भी प्रदान करते हैं।
  • इन इंस्टीट्यूट का उद्देश्य बच्चों की भेदता को कम करके उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।

महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना

महा ई सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन

Bal Sangopan Yojana Maharashtra के लिए पात्रता

ऐसे बालक जिनके अभिभावक उन्हें अच्छे शिक्षा देने में असमर्थ है वे Bal Sangopan Scheme के तहत आवेदन कर सकते हैं। महाराष्ट्र शासन द्वारा कुछ पात्रता मापदंड जारी किए गए हैं जिन्हें पूरा करने वाले बालकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा, योजना की पात्रता की जानकारी निम्नलिखित है –

  • महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासी ही बाल संगोपन योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं।
  • योजना के तहत आवेदन करने के लिए बालक की आयु 1 वर्ष से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ उन बच्चों को मिलेगा जिनके माता-पिता का पता नहीं है और जिन बच्चों को गोद नहीं लिया जा सकता।
  • ऐसे बच्चे जो पारिवारिक संकट के कारण शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • अभिभावक में से किसी एक की मृत्यु या उनके तलाक होने की स्थिति में एकल परिवार योजना का लाभ बालक को मिलेगा।
  • अविवाहित मातृत्व और गंभीर बीमारी के कारण माता-पिता के अस्पताल में भर्ती होने पर भी इस योजना का लाभ लिया जा सकेगा।
  • वे बच्चे जो बाल मजदूर श्रम विभाग द्वारा प्रमाणित हैं, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • ऐसे बच्चे जो किसी उपेक्षा से गुजर रहे हैं, उन्हें भी इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
  • यदि माता-पिता में से किसी एक या दोनों के ऊपर कोई कानूनी कार्यवाही चल रही हो या  अदालत या पुलिस में उनकी शिकायत दर्ज हो और इस वजह से बच्चो को शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी आ रही हो तो वे बच्चे इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

बाल संगोपन योजना के तहत आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

एकल पालक योजना महाराष्ट्र के तहत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों को सबमिट करना अनिवार्य है –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण
  • राशन कार्ड
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • माता-पिता में से किसी की भी मृत्यु होने पर उनका मृत्यु प्रमाण पत्र
  • अभिभावक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फूले कर्ज माफी लिस्ट

आपले सरकार पोर्टल

माझी कन्या भाग्यश्री योजना

सेवार्थ महाकोष पोर्टल

महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र

Bal Sangopan Yojana Maharashtra Online Registration कैसे करें?

महाराष्ट्र बाल संगोपन योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। महाराष्ट्र राज्य सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है, इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करना होगा –

  • Bal Sangopan Online Registration के लिए पहले आप महिला व बाल विकास योजना महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लीजिए।
bal sangopan yojana form
  • जैसे ही वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा आपको अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको “बाल संगोपन योजना ऑनलाइन फॉर्म” देखने को मिलेगा।
  • इस फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी सही से दर्ज करनी होगी।
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह बाल संगोपन योजना महाराष्ट्र के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

FAQs – Bal Sangopan Scheme 2024

प्रश्न 1. एकल पालक योजना महाराष्ट्र क्या है?

उत्तर: एकल पालक योजना महाराष्ट्र शासन द्वारा चलाई जा रही वह योजना है जिसके तहत सरकार एकल अभिभावक के बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिमा ₹425 की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही थी किन्तु अब इस योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 1125 रुपए कर दिया गया है।
इस योजना के तहत उन बच्चों को शामिल किया गया है जिनके माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु हो चुकी है, जिनके माता-पिता किसी गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हैं, जिन बच्चों के अभिभावक का तलाक हो चुका है या जिनके अभिभावक कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान गुजर गए हैं।

प्रश्न 2. बाल संगोपन योजना महाराष्ट्र पीडीएफ मराठी?

उत्तर: बाल संगोपन योजना महाराष्ट्र पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट  womenchild.maharashtra.gov.in पर विजिट करें।

प्रश्न 3. बाल संगोपन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है?

उत्तर: बाल संगोपन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग महाराष्ट्र के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, अब “बाल संगोपन योजना ऑनलाइन फॉर्म” के विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें, अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही बाल संगोपन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!