नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट असम 2023 | Mgnrega Job Card List Assam | Assam Nrega List Download

Mgnrega job card list assam 2021 2022 2023 | महात्‍मा गांधी मनरेगा योजना | नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट असम | MgNrega Job Card List Assam 2023: नरेगा योजना आज देशभर के गरीबों के बीच एक लोकप्रिय योजना है। इस योजना के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को बड़े संख्या में रोजगार मिल रहे है। इस योजना से गरीब परिवार अपनी आजीविका अच्छी तरह से चला प् रहे है। नरेगा योजना सितम्बर 2005 को नरेगा अधिनियम के द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा फण्ड दिया जाता है। प्रति वर्ष इस योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों रूपये खर्च किये जाते है।

Mgnrega Job Card List Assam

नरेगा योजना का पूरा नाम राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम है, लेकिन वर्ष 2009 में इस योजना को राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के नाम पर कर दिया गया, और इसका नाम महात्मा गाँधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम अथवा मनरेगा हो गया। इस योजना के द्वारा देश के सभी राज्यों के साथ साथ असम के लोगों को भी साल में न्यूनतम 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है। इस योजना में के लिए कोई भी अडल्ट (18 वर्ष से अधिक) व्यक्ति अपना Nrega Job Card बनवा सकता है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट असम 2023

नरेगा योजना के द्वारा सरकार ग्राम पंचायत के माध्यम से कार्य करवाती है, इन कार्यो में विशेषकर गॉव क्षेत्र में होने वाले छोटे – छोटे कार्य जैसे – वृक्षारोपण, तालाब निर्माण, गांव के कच्चे रास्ते बनाना, गोशाला निर्माण, सिंचाई संबधित कार्य व अन्य कोई ऐसी परियोजना जो काफी समय से अधूरी पड़ी हो जैसे कार्य नरेगा श्रमिकों द्वारा करवाए जाते है। ये सभी कार्य होने से गॉव के लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो जाता है। उन्हें कार्य के लिए शहरो की ओर पलायन नहीं करना पड़ता है।

असम का कोई भी व्यक्ति जिसने अपना जॉब कार्ड बनवा रखा है, वह अपना नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट असम में चेक कर सकता है। कही बार आपका जॉब कार्ड खो जाने या आपको काफी लम्बे समय से काम नहीं मिलने के कारण आपको चिंता होने लगती है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्यूंकि अब आप अपन नरेगा जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन नरेगा ग्राम पंचायत की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

नरेगा लिस्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया हमने आसान तरीके से नीचे बताई है। इसके अलावा आप नरेगा पोर्टल से कौन-कौन सी रिपोर्ट चेक कर सकते है, इनके बारे में इस आर्टिकल में हमने बताया है। कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

नरेगा असम योजना संक्षिप्त विवरण 2023

आर्टिकल का नाम nrega job card list assam
संबधित राज्य असम
किसकी योजना हैकेंद्र सरकार की।
संबधित विभाग ग्रामीण विकास विभाग, GOI
वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/

नरेगा असम के फायदे

  • नरेगा जॉब कार्ड असम से गरीब ग्रामीण लोगों को बड़े संख्या में रोजगार मिल रहे है।
  • 100 दिनों के रोजगार की गारंटी होने से लोगों को शहरों की पलायन नहीं करना पड़ता है, असम जॉब कार्ड से असम के लोगों के पलायन में काफी कमी आयी है।
  • ग्रामीण क्षेत्र का विकास हुआ है, क्यूंकि इस योजना से गॉव क्षेत्र में सड़क, वृक्षारोपण, गोशाला, अधूरी योजनाओं आदि से संबधित कार्य किये जाते है। यही कारण है कि इस योजना से रोजगार के साथ – साथ विकास भी होता है।

ये भी पढ़ें –

यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें

मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

झारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

हिमाचल प्रदेश नरेगा लिस्ट

nrega job card list Assam कैसे चेक करें?

आप nrega job card list Assam online download कर सकते है, इसके लिए आपको केवल कुछ आसान स्टेप्स करने होंगे। सबसे पहले आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। हमने नीचे स्क्रीन शॉट (फोटो) के साथ उदाहरण देखर बताया है कि आप लिस्ट कैसे चेक सकते है।

  • नरेगा योजना असम लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप इस‍की आधिकारिक साइट पर जाएँ।
  • अगले पेज पर आने के बाद अब आप नरेगा जॉब कार्ड सूची विकल्प का चयन करें।
nrega Job Card List Assam
nrega Job Card List Assam
  • अब आप असम नरेगा रिपोर्ट पेज पर आ चुके है, यहां पर आपको सबसे पहले वित्तीय वर्ष चुनना है, इसके बाद डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक व पंचायत का विकल्प चुने।
  • सभी विकल्पों के चयन के बाद अब नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक करें।
nrega Job Card List Assam
  • आपके सामने अब असम नरेगा का आपकी ग्राम पंचायत डेशबोर्ड खुल चूका है। आपको यहां पर आपकी ग्राम पंचायत से संबधित कही रिपोर्ट निकलने का विकल्प मिल जायेगा।
  • यहां पर आप जॉब कार्ड रिपोर्ट विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार अब आपके सामने असम जॉब कार्ड नंबर के साथ नाम की सूची दिखाई देगी।
nrega Job Card List Assam
  • अपने नाम का चयन करें। इस प्रकार आप नरेगा ग्राम पंचायत असम सूची है।
  • इसके बाद आप यदि अपने जॉब कार्ड से संबधित अन्य विवरण चाहते है, तो आप नाम के बराबर में जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने असम नरेगा व्यक्तिगत जॉब कार्ड विवरण खुल जायेगा।
  • यहां पर आपके द्वारा नरेगा योजना में दिए गए कार्य, भुगतान, कार्य क्षेत्र की जानकारी आदि मिल जाएगी।

नरेगा असम से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न-1 नरेगा जॉब कार्ड क्या होता है?

जॉब कार्ड नरेगा अथवा मनरेगा योजना के लिए पंजीकृत श्रमिकों को दिया जाने वाला दस्तावेज है, जिसमें जॉब कार्ड धारक द्वारा नरेगा योजना में किये गए कार्य, भुगतान विवरण, उपस्थिति विवरण आदि दर्ज रहता है।

प्रश्न-2 नरेगा योजना में लाभ लेने में अपना पंजीकरण कैसे कर सकता हूँ?

उत्तर – नरेगा योजना के लिए कोई भी इच्छुक व्यक्ति (अकुशल मजदुर) जो इस योजना के अंतर्गत काम करना चाहता है, वह अपने ग्राम प्रधान को नरेगा आवेदन पत्र को भरकर कुछ दस्तावेज जैसे – बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड फोटोग्राफ आदि, के साथ जमा करवाकर अपना नरेगा जॉब कार्ड बनवा सकते है।

प्रश्न-3 मनरेगा योजना में प्रचलित पात्र परिवारों की पहचान के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण से क्या अभिप्राय है?

उत्तर – नरेगा योजना प्रचलित घर घर जाकर सर्वेक्षण के माध्यम से सही लाभार्थी परिवार की पहचान की जाती है, जो परिवार पंजीकृत होने से रह गए है, उन्हें इसके लिए पंजीकृत करना। एवं जो परिवार लाभार्थी सूची के लिए पात्र नहीं है, लेकिन फिर भी व इस योजना का लाभ ले रहे है, उनकी पहचान करना आदि। यदि ऐसे सर्वेक्षण समय समय पर किये जायेंगे, तो सही पात्र लाभार्थी को ही इस योजना का लाभ मिल पायेगा।

1 thought on “नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट असम 2023 | Mgnrega Job Card List Assam | Assam Nrega List Download”

Leave a Comment

error: Content is protected !!