YEIDA Plot Scheme 2022-23 | Yamuna Expressway Industrial Development Authority Plot Scheme

YEIDA Plot Scheme – Yamuna Expressway Industrial Development Authority (यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के द्वारा नई दिल्ली और नोएडा में अपार्टमेंट के वितरण से संबंधित जानकारी साझा की गई है। YEIDA Plot Scheme को 30 जून 2022 को पेश किया गया था। और 7 सितंबर 2022 को इसमें संशोधन करके नए नियम लागू किए गए थे। YEIDA आवासीय प्लॉट योजना RPS-06/2022 ड्रॉ के लिए सभी योग्य उम्मीदवारों की सूची (RPS-06 Draw Applicant List) को इसके आधिकारिक वेबसाइट yamunaexpresswayauthority.com पर जारी कर दी गई है।

yeida plot scheme

इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी जैसे YEIDA आवासीय प्लॉट योजना क्या है, इस योजना के लाभ, इसका उद्देश्य, इस योजना के लिए निर्धारित की गई पात्रताएं, महत्वपूर्ण दस्तावेज (Documents), YEIDA प्लॉट योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, RPS-06/22 सफल ड्रॉ आवेदक सूची कैसे देखें आदि के बारे में जानने के लिए कृपया इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। 

YEIDA Plot Scheme 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA प्लॉट योजना) एक आवासीय संपत्ति परियोजना शुरू करने के लिए तैयार किया जा रहा है। इस योजना के तहत 60 से 2000 वर्ग मीटर तक के 477 प्लॉट के लिए अक्टूबर 2022 तक लगभग एक लाख लोगों ने आवेदन किया है। इस योजना के तहत प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपना आवेदन जमा करने से पहले उम्मीदवार को प्लॉट की कुल लागत का 10% के बराबर राशि जमा करनी होगी। जिसके लिए भुगतान के तीन तरीके उपलब्ध है। 

Join Our WhatsApp Group!
  • ऐसे उम्मीदवार जो एकल भुगतान (वन टाइम पेमेंट) करने के इच्छुक हैं उन्हें भूखंडों के आवंटन में वरीयता दी जाएगी।
  • ऐसे उम्मीदवार जो कुल लागत का एक भाग एक साथ और शेष राशि का भुगतान किस्तों में करते हैं तो इस पर विचार किया जाएगा। (50:50)
  • जो उम्मीदवार कुल राशि का 30% एकमुश्त भुगतान करते हैं और शेष 70% राशि का भुगतान किस्तों में करते हैं तो उन्हें कम से कम अनुग्रह राशि दी जाएगी। (30:70)

YEIDA Plot Scheme 2022 Overview

योजना का नामYEIDA Plot Scheme  
किसके द्वारा शुरू किया गयायमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण
लाभार्थीयूपी के नागरिक 
कुल भूखंड477 
राज्यउत्तर प्रदेश 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन  
आधिकारिक वेबसाइटyamunaexpresswayauthority.com or niveshmitra.up.nic.in

YEIDA Plot ड्रो रिजल्ट आउट

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने 16 दिसंबर को पांच अलग-अलग क्षेत्रों में 477 आवासीय भूखंडों के लिए एक ड्रॉ किया गया। इस ड्रॉ का आयोजन 60 वर्ग मीटर से लेकर 2000 वर्ग मीटर के आकार के भूखंडों के लिए किया गया था। जिसमे 120 वर्ग मीटर के 265 प्लॉट्स के लिए लगभग 34106 आवेदन प्राप्त हुए। इसके साथ ही 300 वर्ग मीटर के 56 पार्सल भूमि के लिए 10461 आवेदन जमा किए गए। जल्द ही सफल आवेदकों की सूची प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

YEIDA आवासीय प्लॉट योजना के लाभ

  • प्लॉट खरीदने के लिए भुगतान के तीन सुविधाजनक विकल्प उपलब्ध है। 
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार सीधा पूर्ण भुगतान या किस्तों में भी भुगतान कर सकता है।
  • इस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में प्राप्तकर्ताओं को 90 साल की अवधि के लिए पट्टा (Lease) दिया जाएगा।
  • 90 वर्षों की अवधि में कंपनी के विस्तार के लिए कई अवसर प्राप्त होंगे, इसलिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को इससे काफी लाभ होगा।
  • 2000 वर्ग मीटर के चार, 1000 वर्ग मीटर के आठ और 500 वर्ग मीटर के 5 भूखंड उपलब्ध है।

URISE Portal UP

YEIDA Plot Scheme 2022 के लिए पात्रता

  • इस योजना में आवेदन हेतु आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु (Age) 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित कोई भी प्लॉट नहीं होना चाहिए।
  • एक आवेदक द्वारा केवल एक ही प्लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • केवल आवेदक, उसका जीवनसाथी और कोई भी आश्रित बच्चे प्लॉट या अपार्टमेंट हेतु आवेदन जमा करने के लिए पात्र है।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति अनुबंध के लिए पात्र होना चाहिए और किसी भी लागू कानून द्वारा व्यवसाय करने से प्रतिबंधित नहीं होना चाहिए।

निम्नलिखित संस्थाएं भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं

  • पंजीकृत ट्रस्ट आवेदन के लिए पात्र हैं।
  • प्रोपराइटरशिप फर्म आवेदन कर सकती है।
  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां आवेदन के लिए पात्र हैं।
  • पब्लिक लिमिटेड कंपनियां भी आवेदन कर सकती है।
  • पंजीकृत समाज आवेदन कर सकते हैं।
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम आवेदन के लिए पात्र हैं।
  • अर्ध सरकारी या सरकारी उपक्रम भी आवेदन के लिए पात्र हैं।

YEIDA आवासीय प्लॉट योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के लिए आवेदकों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ेगी जिसकी सूची नीचे दी गई है –

पंजीकरण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पंजीयन प्रमाण पत्र
  • सोसाइटी के संघ का ज्ञापन

पार्टनरशिप फर्म के लिए

  • साझेदारी विलेख
  • फार्म रजिस्ट्रार ने फॉर्म ए और बी जारी किया

YEIDA प्लॉट योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

ऐसे उम्मीदवार जो YEIDA Plot Scheme 2022 Online Apply करना चाहते हैं वह नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको निवेश मित्र उत्तर प्रदेश के अधिकारिक वेबसाइट https://niveshmitra.up.nic.in/ पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको Register Here का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर ले।
  • अब आपके स्क्रीन पर एक पंजीकरण फॉर्म खुलेगा। इस फोन में आपको कंपनी का नाम उद्यमी का नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर लेना है।
  • सभी जानकारियों को दर्ज कर लेने के बाद नीचे दिए गए Register के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगइन करने के बाद आपके डैशबोर्ड पर योजना का चयन करें।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन form खुलकर आ जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको मांगे गए सभी जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण आदि दर्ज कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Save & Next के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना
उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना

RPS-06/22 सफल ड्रॉ आवेदक सूची कैसे देखें

  • सर्वप्रथम आप यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
  • अब आपके स्क्रीन पर इस वेबसाइट का home page खुल जाएगा। 
  • इसके पश्चात आपको पब्लिक अनाउंसमेंट के सेक्शन में जाकर RPS-06 Successful Draw Applicant List के लिंक पर क्लिक करना होगा।
YEIDA Plot Scheme
  • क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको फॉर्म नंबर दर्ज करना है।
  • फोन नंबर दर्ज करने के बाद दिए गए Search के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर RPS-06/22 अंतिम परिणाम सूची ओपन हो जाएगा।

YEIDA Plot Scheme 2022-23 से संबंधित कुछ प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 1. YEIDA आवासीय प्लॉट योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

उत्तर. आप YEIDA प्लॉट के लिए प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल में बता दिए हैं।

प्रश्न 2. YEIDA से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर. इस योजना से संबंधित किसी भी जानकारी या किसी समस्या के लिए आप इसके कस्टमर केयर नंबर या ईमेल आईडी के द्वारा संपर्क कर सकते हैं जो इस प्रकार है –
YEIDA Customer Care No: 0120-2395192 / 0120-2395197
YEIDA Email ID: customercareyeida@gmail.com

Leave a Comment

error: Content is protected !!