Digishakti UP Portal 2024 | उत्तर प्रदेश डीजीशक्ति पोर्टल

Digishakti portal up list | Digishakti portal registration | digishakti.up.gov.in 2022 | dg portal |

Digishakti UP Portal 2024: देश का भविष्य यहाँ के युवाओं के हाथ में है, यदि आज का युवा पढ़ेगा तो ही देश को मजबूत बनेगा इसलिए समय समय पर सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए नई नई योजनाओं को शुरू किया जाता है, ताकि वे बिना किसी रुकावट के अपनी शिक्षा को जारी रख सकें। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने डीजीशक्ति यूपी पोर्टल 2024 (Digishakti UP Portal 2024) की शुरुआत की है, इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को मुफ्त में स्मार्टफोन / टेबलेट वितरित किए जाएंगे।

Digishakti UP Portal

आज का हमारा आर्टिकल इसी से संबंधित होने वाला है ताकि अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है तो Digi Shakti UP Portal 2024 का लाभ उठा सके। आज हम आपको डीजीशक्ति यूपी पोर्टल क्या है, उत्तर प्रदेश डीजीशक्ति पोर्टल के लिए मापदंड, डीजीशक्ति पोर्टल उत्तर प्रदेश के लिए जरूरी दस्तावेज, Digishakti Portal UP Registration Process आदि के बारे में बताने वाले है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

Join Our WhatsApp Group!

डीजीशक्ति यूपी पोर्टल क्या है? (Digishakti UP Portal Kya Hai)

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने UP Free Tablet & Smartphone Yojana का शुभारंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत छात्रों को मुफ्त में स्मार्टफोन / टैबलेट दिए जाएंगे। इस योजना के प्रबंधन के लिए ही डीजीशक्ति पोर्टल को बनाया गया है। डीजीशक्ति यूपी पोर्टल के माध्यम से UP Free Smartphone Yojana के पात्र छात्रों का पंजीकरण विश्वविद्यालयों द्वारा करवाया जाएगा। 

यूपी फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन योजना के माध्यम से पहली लॉट में ही करीबन 5 लाख स्मार्टफोन और 2.5 लाख टेबलेट छात्रों में वितरित किये जाएंगे। DigiShakti Portal की सबसे खास बात यह है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को कहीं भी पंजीकरण करवाने के लिए जाने की जरूरत ही नही है। UP Digishakti Portal के माध्यम से इस योजना से जुड़ी सभी जानकारियों को देखा जा सकेगा। 

इसके अलावा इस पोर्टल में आईआईडी लॉगिन, यूपी डेस्को लॉगिन, जिला लॉगिन, विभाग लॉगिन, यूबीएसवी लॉगिन और संस्था लॉगिन किया जा सकता है। सिर्फ इतना ही नही छात्र यहाँ पर स्मार्टफोन और टेबलेट्स की विशेषताएं भी चेक कर सकते है। आपको बता दें कि अब तक 27 लाख छात्रों का डेटा दिगीशक्ति पोर्टल में फीड किया जा चुका है। टेबलेट एवं स्मार्टफोन खरीदने के लिए जेम पोर्टल पर सरकार द्वारा 4700 करोड़ रुपयों का टेंडर भी जारी किया जा चुका है। इसके लिए Samsung, Acer और Lava जैसी कई कंपनियों को टेंडर दिया गया है।

>>उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना>>

डीजीशक्ति उत्तर प्रदेश पोर्टल के लिए जरुरी दस्तावेज

Documents Required For UP Digishakti Portal: डीजी शक्ति यूपी पोर्टल पर पंजीकरण हेतु आवेदक के कुछ दस्तावेज भी लगते है जिसके बारे में नीचे हम आपको बता रहे है:

  • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • ऐज प्रूफ।
  • ईमेल आईडी।
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
  • बैंक डिटेल्स।
  • मोबाइल नंबर।
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।

 UP Digishakti Portal के लिए पात्रता 

उत्तर प्रदेश डीजीशक्ति पोर्टल के लिए कुछ नियम भी निर्धारित किये गए है जिसका पालन करना भी जरूरी है तभी आप डीजीशक्ति पोर्टल रेजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करने के पात्र माने जाएंगे तो चलिए जानते है UP DigiShakti Portal Eligibility in Hindi के बारे में:

  • UP free Smartphone Yojana का लाभ उठाने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • यदि छात्र यूपी का निवासी है लेकिन दूसरे राज्य में जाकर पढ़ाई कर रहा है तो वह इस योजना का पात्र नही होगा। इसका अर्थ यह हुआ कि आवेदक विद्यार्थी सिर्फ उत्तर प्रदेश के शिक्षण संस्थान में ही अध्ययन करना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले छात्र को UP के निजी या सरकारी शिक्षण संस्थानों में अध्य्यनरत होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की सालाना इनकम 20, 0000 या उससे कम होनी चाहिए।
  • आवेदक को Graduation, Post Graduation, Technical या Diploma में अध्य्यनरत होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना

डीजीशक्ति यूपी पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा कि हमनें आपको ऊपर बताया कि विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए कहीं भी पंजीकरण करने की जरूरत नही है बल्कि यूपी फ्री टेबलेट /स्मार्टफोन योजना का फायदा देने के लिए ही Digishakti Portal को लांच किया गया है जिसमें सभी छात्रों का डेटा यूनिवर्सिटी के माध्यम से ही डाला जाएगा। 

आगे हम आपको Digishakti UP Portal Registration के प्रोसेस के बारे में स्टेप वाइज बताने वाले है जिसे फॉलो करके यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों का रेजिस्ट्रेशन UP Free Smartphone Yojana में किया जाएगा:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Digi Shakti Portal government of Uttar Pradesh की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप दिए गए https://digishaktiup.in/app# लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  • अब इसके होम पेज पर आपको पंजीकरण का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक कर लें।
  • इसके बाद आपके सामने UP Digishakti Portal Registration Form खुल जायेगा। अब इसमें पूछी गई जानकारियों को भर लें जैसे नाम, मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी एवं मांगी गई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करके Submit के बटन पर क्लिक कर लें।
  • इसके बाद Login Crendentials  दर्ज करके Login कर लें।
digishakti portal
  • अब आपके सामने Upload Student data का  ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको छात्र से संबंधित पूछी गई सारी जानकारियों को भर लेना है। 
  • अब Submit के बटन पर क्लिक करके इसे जमा कर दें तो इस प्रकार डीजीशक्ति पोर्टल में छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

इस प्रकार आज हमनें आपको डीजीशक्ति यूपी पोर्टल 2023-24 (UP Digishakti Portal 2024) से जुड़ी सारी जानकारियां देने की कोशिश की है। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा।

यूपी इंटर्नशिप स्कीम

FAQ: डीजीशक्ति यूपी पोर्टल 2024

प्रश्न 1. इस योजना के लिये कौन से छात्र योग्य होंगे ?

उत्तर : इस योजना के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास और उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा,  तकनीकी शिक्षा ( डिप्लोमा) , ITI, उत्तर प्रदेश के सरकारी या निजी विश्वविद्यालयों / कॉलेजों / संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र योग्य होंगे।

प्रश्न 2. क्या विद्यार्थियों से स्मार्टफोन / टेबलेट दिए जाने पर कोई शुल्क लिया जाएगा?

उत्तर: जी नही ! यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई सरकारी योजना है जिसमें छात्रों को मुफ्त में स्मार्टफोन / टैबलेट दिए जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!