CG Scholarship 2023 | छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप स्कीम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना | CG Scholarship 2023 | छत्तीसगढ़ स्कालरशिप स्टेटस | CG Scholarship Scholarship Online Registration in Hindi

सरकार द्वारा समय समय पर गरीब परिवार के छात्रों के लिए कहीं स्कालरशिप योजनाएं लाती है/वितरित करवाती है। गरीब परिवार के होनहार छात्रों के लिए ये छात्रवृतियां काफी मददगार साबित होती है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी कुछ इसी तरह की स्कालरशिप योजना शुरू की गयी है। छत्तीसगढ़ राज्य के समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सीजी स्कॉलरशिप 2022 SC/ST/OBC/अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को सहायता और अवसर प्रदान करती है।  पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष प्रदान की जाने वाली छात्रवृति राशि में लगभग 5-6 गुना वृद्धि हुई है। इस आर्टिकल में सीजी स्कॉलरशिप के बारे में बताया गया है, कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना 2023

छत्तीसगढ़ सरकार के कल्याण विभाग द्वारा राज्य के छात्रों को छात्रवृति प्रदान करने के लिए CG Scholarship 2023 शुरू किया है। राज्य सरकार द्वारा यह छात्रवृतियां अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति व अल्पसंख्यक वर्ग को दी जाती है। इसका उदेश्य निचले तबके के परिवारों के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा दिलवाना है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 12 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि आवंटित कर दी है। छत्तीसगढ़ सरकार की इस छात्रवृति योजना के अंतर्गत अब तक 87 हजार से अधिक छात्रों को लाभ मिल चूका है। इससे राज्य के गरीब परिवार छात्रों को पढाई में होने वाली परेशानी में काफी मदद मिलेगी। छात्रों को अपनी पढाई बीच में नहीं छोड़नी पड़ेगी।

CG Scholarship

छत्तीसगढ़ की सोशल वेलफेयर विभाग द्वारा सीजी स्कॉलरशिप 2023 आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह स्कॉलरशिप एससी, एसटी, ओबीसी तथा माइनॉरिटी कैटेगरी के विधियाथिओ को प्रदान की जाएगी। अब तक सीजी स्कॉलरशिप के अंतर्गत 87000 विद्यार्थियों को को 12.42 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप आवंटित कर दी गई है।

राज्य सरकार द्वारा छात्रों के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप स्कीम चलाई जा रही हैं। राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस तरह की योजनाएं बच्चों की पढ़ाई को प्रत्साहन देती है। छत्तीसगढ़ के गरीब परिवार के स्टूडेंट अब अपने कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण दूसरों से पीछे नहीं रहेंगें।सीजी स्कॉलरशिप 2023 से संबंधित सभी जानकारी हमने अपने लेख में आपको बताई है। कृपया हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

CG Scholarship Overview 2023

योजना का नामCG Scholarship 2023
शुरू कियाछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
उद्देश्यगरीब छात्रों को छात्रवृत्ति देना।
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के छात्र।
आधिकारिक वेबसाइटCG Scholarship
वर्ष 2023

छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के मेधावी और योग्य छात्रों को अपनी शिक्षा पूरी करने में मदद करने के लिए विभिन्न सीजी स्कॉलरशिप के अवसर प्रदान करती है | छात्र छत्तीसगढ़ राज्य के समाज कल्याण विभाग के ऑनलाइन सीजी ई-पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | नीचे दी गई टेबल में योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली छात्रवृति की पूरी सूची दी गई है:

क्रम संख्या स्कॉलरशिप प्रदाता आवेदन अवधि 
1 SC/ST/OBC छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप SC/ST वेलफेयर डिपार्टमेंट अक्टूबर से दिसंबर के मध्य 
2राज्य छात्रवृति स्कीम SC/ST वेलफेयर डिपार्टमेंट अक्टूबर से दिसंबर के मध्य 
3SC/ST/OBC छात्रों के लिए पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप SC/ST वेलफेयर डिपार्टमेंट अक्टूबर से जनवरी के मध्य 
4कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ सितम्बर से दिसंबर के मध्य 
5अनक्लीन बिज़नेस स्कालरशिप स्कीम समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ सितम्बर से दिसंबर के मध्य 
6मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन इनिशिएटिव स्कीम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  अक्टूबर से नवम्बर के मध्य 
7डिसेबल्ड स्कॉलरशिप स्कीम समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ अगस्त से सितम्बर के मध्य 
8DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप तकनीकी शिक्षा निदेशालय, छत्तीसगढ़ सितम्बर से नवंबर के मध्य 

छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप के मापदंड 

प्रत्येक सीजी स्कॉलरशिप के कुछ योग्यता मापदंड है जिनके बारे में आवेदक को पूर्णतया जानकारी होनी चाहिए | प्रत्येक सीजी छात्रवृति का सबसे महत्वपूर्ण मापदंड यही है कि आवेदक को छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए | नीचे दी गई टेबल में सभी तरह की स्कॉलरशिप और उनसे जुड़ी हुई मापदंड पात्रता कुछ इस प्रकार है:  

क्रम संख्या स्कॉलरशिपकैटेगरी योग्यता मापदंड 
1SC/ST/OBC स्टूडेंट्स के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप  SC/ST/OBCआवेदक प्री-मैट्रिक स्तर की पढाई कर रहा हो।
आवेदक के परिवार की पुरे साल की आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए | 
2राज्य छात्रवृति स्कीम SC/ST/OBCआवेदक या तो कक्षा 3 से 5 तक की SC/ST की छात्रा होनी चाहिए या कक्षा 6 से 8 तक की SC/ST/OBC की छात्रा होनी चाहिए | 
आवेदक का परिवार आयकर के दायरे में होना चाहिए | 
आवेदक के परिवार के पास 10 एकड़ अथवा 4 हे. से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए | 
3SC/ST/OBC स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट-मैट्रिक स्कालरशिप SC/ST/OBCSC/ST के आवेदकों के मामले में छात्रों से परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | 
OBC आवेदकों के मामले में पारिवार की वार्षिक आय 1 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | 
छात्र पोस्ट-मैट्रिक स्तर तक अध्ययनरत होना चाहिए | 
4कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना SC/STआवेदक एक छात्रा होनी चाहिए | 
आवेदक कक्षा 5 या उससे अधिक की छात्रा होनी चाहिए |  
5अनक्लीन बिज़नेस स्कॉलरशिप स्कीम SC/ST/OBCआवेदक कक्षा 1-5 तक का छात्र होना चाहिए | 
निम्न परिवारों के छात्र इस स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है:मैला ढोने वाले परिवार फ्लेयर परिवार चर्मकार कूड़ा उठाने/संग्रह करने वाले परिवार 
6चीफ मिनिस्टर ज्ञान प्रोत्साहन इनिशिएटिव स्कीम सभी के लिए आवेदक या तो कक्षा 10वीं या 12वीं का छात्र होना चाहिए | 
आवेदक अपनी पिछली कक्षाओं में मेधावी होना चाहिए | 
आवेदक CGBSE/ICSE/CBSE में अध्ययनरत होना चाहिए | 
7डिसेबल्ड स्कॉलरशिप स्कीम सभी के लिए आवेदक को स्कूल/कॉलेज/तकनिकी पाठ्यक्रम का नियमित छात्र होना चाहिए | 
आवेदक की डिसेबिलिटी 40% या उससे अधिक होनी चाहिए | 
आवेदक के परिवार की मासिक आय 8000 रूपए से कम होनी चाहिए | 
8DTE छत्तीसगढ़ स्कीम सभी के लिए आवेदक कक्षा 12वीं में कम से कम 60% अंक हासिल करना चाहिए | 
जिस इंस्टिट्यूट से आवेदक ने पढ़ाई की है वो AICTE से प्रमाणित होना चाहिए | 

छत्तीसगढ़ छात्रवृति योजना आवेदन प्रक्रिया 2023

क्रम स. स्कॉलरशिप किस प्रकार आवेदन करे?
1SC/ST/OBC स्टूडेंट्स के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप  आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 पर जाएँ और ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरे | 
2राज्य छात्रवृति स्कीम आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 पर जाएँ और ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरे | 
3SC/ST/OBC स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट-मैट्रिक स्कालरशिप आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 पर जाएँ और ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरे | 
4कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाएँ और निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर समाज कल्याण विभाग / जनपद पंचायत कार्यालय में जमा करा दे | 
5अनक्लीन बिज़नेस स्कॉलरशिप स्कीमआवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाएँ और निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर समाज कल्याण विभाग / जनपद पंचायत कार्यालय में जमा करा दे | 
6चीफ मिनिस्टर ज्ञान प्रोत्साहन इनिशिएटिव स्कीम आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाएँ और निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर समाज कल्याण विभाग / जनपद पंचायत कार्यालय में जमा करा दे | 
7डिसेबल्ड स्कॉलरशिप स्कीम आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाएँ और निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर समाज कल्याण विभाग / जनपद पंचायत कार्यालय में जमा करा दे | 
8DTE छत्तीसगढ़ स्कीम आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाएँ और निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर निम्न पते पर भेज दे:
कमिश्नर कम डायरेक्टर डायरेक्टरेट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन इंद्रावती भवन, ब्लॉक – 3, 3rd / 4th फ्लोर, नया रायपुर, छत्तीसगढ़ 

ये भी पढ़ें –

मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल

नेशनल स्कालरशिप पोर्टल

यूपी स्कालरशिप पोर्टल

छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप 2023 अवार्ड्स 

सभी प्रकार की छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रों को विभिन्न प्रकार के वार्डस दिए जाएंगे जो इस प्रकार है: 

  1. प्री-मैट्रिक स्कालरशिप 
  • OBC छात्रा एवं छात्र को हर साल 600/- व 450/- रूपए प्राप्त होंगे |
  • SC/ST छात्र एवं छात्रा को हर साल 800/- व 1000/- रूपए प्राप्त होंगे | 
  1. राज्य छात्रवृति स्कीम 
  • कक्षा 3 से 5वीं की छात्रा को हर साल 500/- रूपए प्राप्त होंगे | 
  • कक्षा 6 से 8वीं की SC/ST छात्रा एवं छात्र को हर साल 800/- व 600/- रूपए प्राप्त होंगे | 
  • OBC छात्रा एवं छात्र को हर साल 450/- व 300/- रूपए प्राप्त होंगे | 
  1. पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप 
  • SC/ST हॉस्टलर्स को हर साल 3,800/- और नॉन-हॉस्टलर्स को 2250/- रूपए की स्कॉलरशिप मिलेगी | 
  • OBC हॉस्टलर्स: कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों को हर साल 1000/- और 1100/- रूपए प्राप्त होंगे | 
  • OBC नॉन-हॉस्टलर्स: कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों को हर साल 600/- और 700/- रूपए प्राप्त होंगे | 
  1. कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना 
  • छात्रा को हर साल 500/- रूपए प्राप्त होंगे | 
  1. अनक्लीन बिज़नेस स्कॉलरशिप स्कीम 
  • योग्य छात्रों को हर साल 1850/- रूपए प्राप्त होंगे | 
  1. चीफ मिनिस्टर ज्ञान प्रोत्साहन इनिशिएटिव स्कीम 
  • योग्य छात्रों को हर साल 15,000/- रूपए की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी | 
  1. डिसेबल्ड स्कॉलरशिप स्कीम 
  • कक्षा 1 से 5 150/- रूपए | 
  • कक्षा 6 से 8 170/- रूपए | 
  • कक्षा 9 से 12 190/- रूपए | 
  1. DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप
  • योग्य छात्रों को हर साल 2000/- रूपए की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी | 

में अंत्यंत गरीब परिवार से हूँ, क्या मुझे भी स्कॉलरशिप मिलेगी?

हाँ, सबसे पहले इस बात पर निर्भर करता है, कि आप किस राज्य से आते है। आप जिस भी राज्य से है, यदि आप वहां के सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कालरशिप योजना के नियम शर्तो को पूरा करते है, तो आपको अवश्य ही स्कालरशिप दी जाएगी। इसके अलावा आप केंद्र सरकार के नेशनल स्कॉलर पोर्टल पर भी स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है।

1 thought on “CG Scholarship 2023 | छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप स्कीम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”

Leave a Comment