MP Online KIOSK 2023 | कियोस्क पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगइन, शिकाययत, आवेदन

MP Online KIOSK: दोस्तों, मध्य प्रदेश की सरकार अपने राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए कई तरह की योजनाओं को शुरू करती रहती है, जिनमें से एक MP KIOSK भी है। राज्य के बहुत सारे नागरिक शिक्षित होते हुए भी उनके पास कोई रोजगार नहीं होता है। मध्य प्रदेश के ऐसे नागरिक Mp Online KIOSK खोल कर अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते है। 

MP Online KIOSK

बहुत सारे लोग ऐसे है जो कि एमपी ऑनलाइन कियोस्क कैसे खोले के बारे में जानना चाहते है, इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको MP Online KIOSK से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियाँ देने वाले है ताकि आप भी अपना खुद का एमपी ऑनलाइन कियोस्क शुरू करके स्वयं का रोजगार शुरू कर सके। 

Madhya Pradesh Online KIOSK क्या है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

मध्य प्रदेश की राज्य सरकार एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिकों तक ऑनलाइन सेवाओं को सरल तरीके से पहुंचाना चाहती है। जिसके लिए एमपी में 28,000 से भी ज्यादा कियोस्क शुरू किए गए है। आज भी राज्य में कई ऐसे युवा है जो कि शिक्षित होने के बावजूद बेरोजगार है, ऐसे में आप MP Online KIOSK 2022 खोल कर अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते है। आपको बताना चाहेंगे कि राज्य सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी प्रदान की है ताकि आप घर बैठे बैठे आसानी से एमपी ऑनलाइन कियोस्क शुरू करके कमाई कर सकें। 

Join Our WhatsApp Group!

इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को सरकारी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है। Online KIOSK MP के द्वारा जहाँ एक ओर युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे वही दूसरी ओर राज्य के आम नागरिकों को आसानी से सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा। कियोस्क पंजीकरण करने के लिए आपको कुछ शुल्क का भुगतान भी करना पड़ता है। कियोस्क शुरू करके आप आसानी से हर महीने 15 से 20 हजार तक की कमाई कर सकते है।

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना

MP Online KIOSK के लिए निर्धारित शुल्क

कियोस्क शुरू करने के लिए क्षेत्रशुल्क की राशि
शहरी क्षेत्र में पंजीयन के लिए3000 रुपये
ग्रामीण क्षेत्र में पंजीयन के लिए1000 रुपये

MP Online KIOSK के लिए आवश्यक चीजें

  • लैपटॉप या कंप्यूटर सेटअप
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • प्रिंटर
  • स्कैनर

MP Online KIOSK शुरू करने के लिए निर्धारित पात्रताएँ

  • MP Online KIOSK शुरू करने के लिए आवेदन करने वाला मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता न्यूनतम हाई स्कूल पास होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए अन्यथा वह पात्र नहीं होंगे।

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना

MP Online KIOSK के लिए लगने वाले आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • दुकान का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
  • दुकान के दस्तावेज
  • दुकान के बिजली का बिल
  • बैंक डिटेल
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

AePDS Madhya Pradesh

MP Online KIOSK Registration कैसे करें

मध्य प्रदेश के जो भी निवासी KIOSK शुरू करना चाहते है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आगे हम आपको MP KIOSK Online Registration के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है जिसका अनुसरण करके आप भी एमपी ऑनलाइन कियोस्क रजिस्ट्रेशन कर सकते है:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आपको एमपी ऑनलाइन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप दिए गए लिंक https://www.mponline.gov.in/  पर भी क्लिक कर सकते है। 
  •  इसके होम पेज पर आपको कियोस्क हेतु आवेदन का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना होता है।
MP Online KIOSK apply
  • अब आपके सामने अगला पेज़ खुल जायेगा। जिसमें कुछ दिशा निर्देश दिए गए होंगे, जिसे आपको अच्छे से पढ़ लेना होता है।
  • इसके बाद इसी पेज पर नीचे दिये गए बॉक्स पर सही का निशान लगाकर वेरीफाई के बटन पर क्लिक कर लें।
  • अब आपके सामने MP Online KIOSK Registration Form ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारियों जिनमें एप्लिकेंट डिटेल्स, शॉप डिटेल्स और एसेट डिटेल्स आदि को भर लेना होता है।
  • अब यहाँ पर मांगे गए सभी दस्तावेजों को भी अपलोड कर लें।
  • इसके बाद आपको यहाँ पर मौजूद Submit के बटन पर क्लिक कर लेना होता है।
  • इस प्रकार आप एमपी ऑनलाइन कियोस्क रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे ।

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना

Madhya Pradesh KIOSK Online Registration Status

अगर आपने भी ऑनलाइन कियोस्क शुरू करने हेतु आवेदन दिया है, तो आपको बता दें कि आप मध्य प्रदेश कियोस्क ऑनलाइन आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है। आगे हम आपको एमपी ऑनलाइन कियोस्क पोर्टल पर आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे: 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन लिमिटेड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके होम पेज पर आपको कियोस्क / नागरिक हेतु का सेक्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना होता है।
  • इस सेक्शन में आपको कियोस्क पंजीयन शुल्क का भुगतान के विकल्प पर क्लिक कर लेना होता है।
MP Online KIOSK registration fee
  • अब अगले पेज पर आपको Application Number दर्ज करने के लिए कहा जायेगा, जिसे आपको यहाँ पर दर्ज कर लेना है।
  • इसके बाद दिए गए Get Status के विकल्प पर क्लिक कर लें।
  • अब आपके सामने कियोस्क पंजीयन शुल्क का भुगतान से संबंधित विवरण ओपन हो जाएगी।

एमपी ऑनलाइन कियोस्क पोर्टल पर भुगतान की स्थिति कैसे देखें

  • MP Online KIOSK Portal पर भुगतान की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके होम पेज पर आपको कियोस्क / नागरिक हेतु का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • अब आपको यहाँ पर भुगतान की स्थिति का ऑप्शन दिखेगा, अतः इस विकल्प पर क्लिक कर लें।
MP Online KIOSK payment status
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा जिसमें आपको  Transaction Id भरना होता है।
  • अब यहाँ पर दिए गए Search के बटन पर क्लिक कर लें।
  • इसके बाद आपके सामने भुगतान की स्थिति ओपन हो जाएगी। 

मध्य प्रदेश कियोस्क पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें

अगर आप एमपी कियोस्क पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको MP ऑनलाइन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके होम पेज पर आपको संपर्क करें का सेक्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आपको शिकायतें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
MP Online KIOSK complaint
  • अब आपके सामने अगला पेज़ ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको शिकायत दर्ज करें का विकल्प दिखेगा, अब आपको इस पर क्लिक कर लेना होता है।
MP Online KIOSK complaint 1
  • इसके बाद आपके सामने शिकायत दर्ज करने के लिए एक फॉर्म खुल जायेगा। 
  • जिसमें आपसे कुछ जानकारियाँ मांगी जाएगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शिकायत की भाषा, एप्लीकेशन नंबर, शिकायत की जानकारी, सेवा, श्रेणी, शिकायत का प्रकार, शिकायत का विवरण आदि भर लेना होता है। 
  • अब आपको यहाँ पर दिए गए कैप्चा कोड को, इसके दिए गए स्थान पर भर लेना होता है।
  • इसके बाद सबसे अंत में Submit के बटन पर क्लिक कर लें।
  • इस प्रकार आप एमपी कियोस्क ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कर सकते है। 

मध्य प्रदेश श्रम कल्याण योजना

Conclusion

इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमनें आपको MP Online KIOSK से जुड़ी सभी प्रकार की डिटेल्स देने की कोशिश की है और हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा आज का यह लेख अवश्य ही अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख उपयोगी लगा हो तो इसे अन्य दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करे। 

FAQ: Madhya Pradesh Online KIOSK

प्रश्न 1. एमपी कियोस्क ऑनलाइन शिकायत की स्थिति कैसे देख सकते है? 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर: शिकायत की स्थिति देखने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, यहाँ पर शिकायतें के विकल्प पर क्लिक कर लें। इसके बाद शिकायत की स्थिति देखे के ऑप्शन पर क्लिक करे और फॉर्म भरके लॉगिन कर लें। अब आप MP KIOSK Online शिकायत की स्थिति देख सकते है।

प्रश्न 2. MP Online KIOSK से जुड़ी जानकारियाँ कहाँ से प्राप्त कर सकते है?

उत्तर: कियोस्क से संबंधित जानकरी प्राप्त करने हेतु आप जारी की गई हेल्पलाइन नंबर 0755-6644830-832 पर संपर्क कर सकते है।

>>>>मध्य प्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना<<<<

Leave a Comment

error: Content is protected !!