प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2024 | PMSBY Scheme details | Full Form of PMSBY in Hindi

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है ? | PMSBY Claim Conditions 2024 | Insurance Claim Settlement Procedure | 12 Rs Insurance Scheme 2022-2024 । Pmsby Claim form | Pradhan mantri Suraksha bima Yojana in Hindi |

Pradhan mantri Suraksha bima Yojana kya hai?: आप सभी ने हाल ही के वर्षो में देखा है कि कोरोना जैसी बीमारी ने गहरी चोट पहुंचाई है। अभी समाचारो में दुबारा इसके एक नए वेरिएंट के फैलने की बात चल रही है। ऐसे में हमारे लिए अपने परिवार की सुरक्षा के लिए इंश्योरेंस का महत्त्व काफी बढ़ जाता है। आज हम एक ऐसे इंश्योरेंस की बात कर रहे है, जिसमे आपको मात्र एक कप चाय के जितना सालाना प्रीमियम देना होगा, जी बिलकुल आपने सही पढ़ा।

PMSBY Scheme details
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आपको सालाना मात्र 12 रुपये प्रीमियम देकर आप 2 लाख का बीमा करवा सकते है। आप यदि एक सस्ता बीमा देख रहे है, तो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। PMSBY यानि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना2024 के अंतर्गत आप अपने वारिस के लिए मात्र 12 रूपये वार्षिक प्रीमियम देकर 2 लाख का बीमा करवा सकते है।

विषय सूची

Join Our WhatsApp Group!

12 रुपये में 2 लाख का बीमा कैसे करवाए?

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना को आप अपने किसी भी नजदीकी बैंक शाखा जाकर ऑफलाइन फार्म भरकर आसानी से करवा सकते है। इसके अलावा बैंक मित्र द्वारा भी इस पॉलिसी को लिया जा सकता है। बैंक के अलावा बीमा एजेंट व कुछ इन्शुरन्स कम्पनिया भी सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा पॉलिसी बेचते है। यह योजना आपके खाते से लिंक की जाती है। और इसका प्रीमियम सीधे आपके बचत खाते से ही कटता है। Due Date प्रतिवर्ष 20 मई से 31 मई के बीच रहती है। आपके द्वारा एक बार करवाने के बाद प्रतिवर्ष ऑटोमेटिक रिन्यूअल हो जायेगा। आपको केवल खाते में प्रीमियम राशि जितना amount होना चाहिए।

Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) 2024 Overview

योजना का नाम। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना। 
किसने शुरू किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा। 
कब शुरू हुआ।2015
आधिकारिक वेबसाइट प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
बीमा कौन करवा सकता है। 18 से 70 उम्र के भारतीय नागरिक
दावा राशि।दुर्घटना मृत्यु में 2 लाख रुपये।
टोल फ्री / हेल्पलाइन नंबर18001801111 / 1800110001

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए पात्रता / आयु सीमा क्या है?

कोई भी भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच है। वह इसके लिए पात्र हो जाता है व बैंक जाकर आसानी से इसे करवा सकते है। pmfby की full form Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana है। इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा बैंको व बीमा कंपनियों के माध्यम से करवाई जाती है।

pmsby meaning in hindi

Pmsby full form: इसकी फुल फॉर्म प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अथवा Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana है। यह एक केंद्र सरकार सामाजिक सुरक्षा स्कीम है, इसमें बीमित व्यक्ति का मात्र 12 रुपये में दो लाख का बीमा किया जाता है।

PMSBY हेतू ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

क्या हम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऑनलाइन कर सकते है? ये सवाल अक्सर हमारे मन मैं रहता है। यदि आप ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना चाहते है, तो आप कुछ प्रावेट व सरकारी बैंको में यह सुविधा ले सकते है। आप ऑनलाइन फॉर्म अपने मोबाइल बैंकिंग व इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भर सकते है।

EPFO कर्मचारी भविष्य निधि क्या है?

इसके अलावा आप अपने नजदीकी बैंक से भी सुरक्षा बीमा करवा सकते है। आप भारत के सभी वाणिज्यिक बैंक, निजी बैंक, बीमा कंपनियों व सभी ग्रामीण बैंकों की शाखा पर जाकर आप आवेदन पत्र भर कर पालिसी ले सकते है। प्रीमियम नामे (Debit) होने से 45 दिनों बाद यह पॉलिसी लागु हो जाएगी। बैंकों की सूची निम्न है –

  • एक्सिस बैंक Axis Bank
  • बैंक ऑफ़ इंडिया Bank of India
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र Bank of Maharashtra
  • कैनरा बैंक Canara Bank
  • सेंट्रल बैंक Central Bank
  • कार्पोरेशन बैंक Corporation Bank
  • देना बैंक Dena Bank
  • फेडरल बैंक Federal Bank
  • एचडीएफसी बैंक HDFC Bank
  • आईसीआईसीआई बैंक ICICI Bank
  • आईडीबीआई बैंक IDBI Bank
  • इंडसलैंड बैंक IndusInd Bank
  • कोटक बैंक Kotak Bank
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक Punjab National Bank
  • साउथ इंडियन बैंक South Indian Bank
  • भारतीय स्टेट बैंक State Bank of India
  • यूको बैंक UCO Bank
  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
  • विजया बैंक Vijaya Bank
  • भारत के सभी रीजनल रूरल बैंक All Rural Bank
pmsby

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

PMSBY के तहत बीमाधारक की मृत्यु होने की दशा में नामित (Nominee) को केवल तीन मामलों में क्लेम दिया जाता है।

  1. दुर्घटना पर मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये का भुगतान बीमाधारक के नामित (Nominee) को किया जायेगा।
  2. दुर्घटना पर पूर्ण विकलांगता होने की दशा में दोनों आँख या एक आँख, एक या दोनों हाथ, एक पैर या दोनों पैर, एक पैर या दोनों पैर को खोने पर बीमित व्यक्ति को 2 लाख का भुगतान किया जायेगा।
  3. दुर्घटना पर आंशिक विकलांगता में एक आँख की दृष्टि जाने पर, एक पैर व एक हाथ के काम नहीं कर पाने की स्थिति में बीमित व्यक्ति को एक लाख रुपये का भुगतान किया जायेगा।
लाभ का विवरणबीमित राशि
मृत्यु होने पर2 लाख रुपये
दोनों आँखें या दोनों पैर पूरी तरह या आंशिक रूप क्षति होना / ख़राब होना। एक आँख की नजर पूरी तरह चली जाना, एक हाथ या पूरी तरह से अक्षम (काम नहीं करना)2 लाख रुपये
दुर्घटना पर आंशिक विकलांगता में एक आँख की दृष्टि जाने पर, एक पैर व एक हाथ के काम नहीं कर पाने की स्थिति में बीमित व्यक्ति को एक लाख रुपये का भुगतान किया जायेगा।1 लाख रुपये

pmsby certificate download

यदि आपने pmsby बीमा करवाया है, और आपको उसका प्रमाण पत्र नहीं मिला है। तो आप जिस भी बैंक या बीमा कम्पनी से बीमा करवाया है वहा जाकर प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते है। बैंक आपको आसानी से प्रमाण पत्र दे देगा। यदि किसी भी कारन वश नहीं देता है, तो आप अपने पासबुक में एंट्री करवा ले। उसमें आपके इन्सुरेंस वाली एंटी आ जाएगी। जिसे आप claim के समय दिखाकर अपनी दावा राशि प्राप्त कर सकते है।

Pmsby Claim form download कैसे करें?

आप बैंक या बीमा कंपनी जाकर क्लेम फॉर्म मिल जायेगा। ऑनलाइन आप यहां नीचे दिया गए लिंक पर क्लीक करके भी आप कर सकते है। यदि आपको pmsby claim के लिए आवेदन करना है। 

Click here for form.

PMSBY योजना की प्रमुख शर्तें –

  • आपको खाते में जमा राशि बरक़रार (Maintain) रखना होगा। नवीनीकरण के समय खाते में बैलेंस नहीं होने की स्थिति में पालिसी रद्द मानी जाएगी।
  • जिस खाते से आपका प्रीमियम (Kist) कटती है, यदि वह खाता बंद हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में भी पालिसी रद्द हो जाएगी।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना हेतु केवल किसी एक बैंक के केवल एक बैंक खाते को ही जोड़ा जा सकता है।
  • यदि आप प्रीमियम राशि जमा नहीं करेंगे फिर भी आपकी पालिसी रद्द मानी जाएगी।

PMSBY Claim Settelment Procedure 2024

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (pmsby scheme)2024 के तहत यदि आपने 12 रुपये वार्षिक प्रीमियम देकर बीमा करवाया है, यदि दुर्भाग्यवश दुर्घटना में देहांत हो जाता है। ऐसी स्थिति में नामित (Nominee) को दो लाख रुपये की दावा राशी मिलती है। 

यह दावा राशि केवल दुर्घटना से मृत्यु के लिए ही है। दुर्घटना में मृत्यु होने पर ही नामित व्यक्ति ही इसके लिए पात्र होंगे। दोस्तों यदि माना किसी व्यक्ति ने बीमा लिया है, और उसका सड़क दुर्घटना में देहांत हो जाता है, ऐसे में आपके केवल पात्र होने से ही पैसा आपके खाते में नहीं आ जाता है। इसके लिए आपको एक कागजी प्रक्रिया से गुजरना होगा। आपने जिस भी बैंक या बीमा कम्पनी से बीमा करवाया है। वहां जाकर Pmsby claim form भरना होगा। इसके अलावा भी अन्य औपचारिकता पूरी करनी होगी।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

उसके बाद बैंक आपका Pradhanmantri Suraksha bima yojana Claim form बीमा कंपनी को भेज देगा। pmsby claim के लिए आपको क्या क्या औपचारिकता करनी पड़ेगी, उसका विवरण हम विस्तार से बताने जा रहे है। आप इसे ध्यान से पढ़े और ये सभी दस्तावेजो को लेकर बैंक या बीमा कम्पनी जाये। इससे आपके समय की बचत होगी। अन्यथा आपको कहि चक्कर लगाने पढ़ सकते है। तो आईये जानते है। 

Contidtions for PMSBY Calim – 2024

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2021 केवल दुर्घटना हेतु ही एक लाइफ इन्शुरन्स है। इसीलिए पहली शर्त यही है कि यदि किसी की दुर्घटना होने पर हुई मृत्यु पर ही नामित व्यक्ति को दावा राशि दी जाएगी। 
  • दुर्घटना होने पर FIR या पंचनामा करवाना आवश्यक है। 
  • दुर्घटना होने की स्थिति में यदि बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है, तो संबधित का नामित व्यक्ति द्वारा बैंक को सूचित करना चाहिए।
  • आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप पालिसी साथ लेकर जाये। और यदि प्रीमियम ऑटो डेबिट है तो पूर्ण रूप से भरा हुआ दावा राशि फॉर्म बैंक में जमा करना होगा।
  • दावा फार्म आप या तो यहां से print कर ले या फिर आपको बैंक शाखा पर भी मिल जायेगा। क्यूंकि बीमा कंपनियां इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करवाती है। 
  • आपको दावा फार्म दुर्घटना होने के 30 दिनों के अंदर बैंक को प्रस्तुत करना होगा। 
  • यदि बीमित व्यक्ति की मृत्यु हुई है तो निम्नलिखित दस्तावेज देने होंगे। जैसे मृत्यु प्रमाण पत्र, FIR कॉपी, पंचनामा या अपंगता की स्थिति में विकलांग प्रमाण पत्र (सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी) बैंक द्वारा माँगा जायेगा।
  • बीमाधारक या नामित व्यक्ति द्वारा एक रूपए लगी रसीद पर भी हस्ताक्षर करवाया जायेगा। 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से संबधित लिंक –

बीमा कवर की सम्पति कब मानी जाएगी

बीमा पालिसी कब तक वैद्य रहेगी, दुर्घटना होने पर पॉलिसीधारक व्यक्ति को कब तक लाभ मिलेगा, पालिसी कब समाप्त मानी जाएगी। बिंदुवार विवरण निम्न है –

  • पालिसी धारक की उम्र यदि 70 वर्ष पूरी हो चुकी है, तो ऐसी स्थिति में संबधित व्यक्ति या उनके नॉमिनी (वारिस) को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
  • व्यक्ति के खाते में प्रयाप्त धनराशि नहीं होने पर यदि पॉलिसी का नवीनीकरण नहीं हो पाता है, ऐसी स्थिति में भी बीमा पालिसी रद्द मणि जाएगी।
  • व्यक्ति द्वारा यदि एक से अधिक खातों में बीमा पालिसी ले रखी होती है, तो उन्हें केवल एक ही पालिसी का लाभ दिया जायेगा। दूसरी पालिसी को स्वतः ही रद्द/जब्त कर ली जाएगी।
  • प्रत्येक सुरक्षा बीमा पालिसी धारक के खाते से मई महीने में प्रीमियम राशि काटी जाती है। व्यक्ति को मई माह में अपने बैंक खाते में प्रयाप्त राशि रखनी होगी अन्यथा पालिसी का नवीनीकरण नहीं हो पायेगा। यदि ऐसा होता है, तो ऐसी स्थिति में पालिसी रद्द हो जाएगी।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना टोल फ्री नंबर

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से संबधित किसी भी आधिकारिक जानकारी के लिए जारी किये गए आधिकारिक नम्बरों पर आप संपर्क कर सकते है। आप दिए गए इन हेल्पलाइन नंबर 18001801111/1800110001 पर संपर्क कर सकते है।

प्रश्न 1 – PMSBY Scheme के अंतर्गत कौन कौन बीमा करवा सकते है ?

उत्तर – 18 से 70 वर्ष की आयु वर्ग की भारतीय नागरिक सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ले सकते है। इसका सालाना प्रीमियम मात्र 12 रूपये है।

प्रश्न 2 – सुरक्षा बीमा योजना में कितना सम इंश्योरड रहता है?

उत्तर – बीमा धारक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख का बीमा लाभ उनके वारिस को दिया जाता है। इसके अलावा एक हाथ या एक पैर कट जाने पर 1 लाख का क्लेम मिलता है।

प्रश्न 3 – What is the premium amount for PMSBY?

उत्तर – The annual premium amount of pradhanmantri Suraksha Bima Yojana is only Rs.12.

प्रश्न 4 – Pradhan mantri Suraksha bima Yojana kya hai?

उत्तर – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को मात्र 12/- सालाना प्रीमियम पर शुरू किया गया है। Pradhan mantri Suraksha bima Yojana के अंतर्गत बीमित व्यक्ति के मृत्यु होने की दशा में नॉमिनी को 2 लाख रूपये का क्लेम दिया जाता है।

10 thoughts on “प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2024 | PMSBY Scheme details | Full Form of PMSBY in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!