प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2024 | Pradhan Mantri Svanidhi yojana Online Registration, Benefit, Online Apply Procedure

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑनलाइन | PM Sannidhi Yojana in Hindi | स्वनिधी योजना ऑनलाइन आवेदन | PM SVANidhi scheme | 10000 loan scheme 2023-2024 | PM SVANidhi loan | PM Svanidhi portal Gov in Hindi |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Pm Svanidhi yojana 2024: केंद्र सरकार द्वारा 1 जून 2020 को PM Svanidhi Yojana शुरू की गयी थी। यह योजना आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा रेहड़ी व पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) वालों को वित्तीय सहायता उपलब्ध उपलब्ध कराने से संबधित है। इस योजना को दूसरा नाम प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि दिया गया है। 

Pradhan Mantri Svanidhi yojana

योजना के तहत रेहड़ी व पटरी वालों को 10000/- का बैंक ऋण दिया जायेगा। जिससे वे अपना काम शुरू कर सके। PM Svanidhi Yojana क्या है? क्या आप इसके लिए पात्र है ? कैसे आवेदन करे ? इन सबके बारे में आज हम विस्तार से बताएँगे। कृपया पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े। 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2024

जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि 2020 में आयी कोविड-19 महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा मार झेलनी पड़ी तो वह था, गरीब। भारत में गरीबी की एक बड़ी आबादी ऐसी है, जो दिन में जब कमाने जाते है, तभी शाम को अपना पेट भर पाते है। इन्ही श्रेणी में रेहड़ी व पटरी वाले भी आते है। जो अपने छोटे छोटे व्यवसाय सड़क किनारे लगाते है। उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करते है।

पीएम किसान योजना क्या है?

ऐसे ही छोटे-छोटे व्यवसाय (रेहड़ी पटरी) करने वाले लोगो को ध्यान में रखते हुए और कोरोना के घाव झेल रहे इन गरीब वर्ग के लोगो के लिए केंद्र सरकार PM Svanidhi Yojana लेकर आयी है। इसके तहत लाभार्थी को 10000/- व 20000/- रुपये का बैंक ऋण दिया जा रहा है। जिससे ये अपना जीवन यापन पुनः प्रारम्भ कर सके। सरकार द्वारा यह योजना 2020 में लायी गयी थी। 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना संक्षिप्त विवरण 2024

योजना का नाम पीएम स्वनिधि योजना। 
किसकी योजना है। केंद्र सरकार की। 
किस मंत्रालय के अधीन है। योजना आवास और शहरी 
मामलों का मंत्रालय। 
शुरुआत 01 जून 2020 
लाभार्थी रेहड़ी व पटरी के लोग। (स्ट्रीट वेंडर्स)
उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स को अपना व्यवसाय 
हेतु 20000/- का ऋण उपलब्ध करवाना। 
आधिकारिक वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/

पीएम स्वनिधि योजना लेटेस्ट अपडेट : सरकार ने दिसंबर 2024 तक बढ़ाया योजना का कार्यकाल

केंद्र सरकार द्वारा रेहड़ी पटरी वालों की लोन स्कीम प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि योजना) का कार्यकाल दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा मार्च 2022 तक के लिए लाया गया था, इसीलिए इसका कार्यकाल मार्च 2022 में समाप्त हो रहा था। केंद्रीय मंत्रिमंडल के बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

स्ट्रीट वेंडर आत्मनिभर निधि योजना के अंतर्गत दुकान, धोबी, सब्जी बेचने वाला, मोची, रेहड़ी वाला, चाय वाला, ब्रेड पकोड़े बेचने वाला, फेरीवाला, स्टेशनरी बेचने वाला आदि को 10000/- रूपये तक का ऋण बिना गारंटी के दिया जाता है। यदि ऋणी द्वारा अपना बकाया समय से अदा किया जाता है, तो इसे बढ़ाकर 30000/- या इससे अधिक भी किया जा सकता है।

पीएम श्री योजना

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की विशेषताएं

पीएम स्वनिधि योजना की मुख्य विशेषता यह है, कि सरकार द्वारा इस बहुत ही सरल बनाया गया है। इसे लेने के लिए कोई भी सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं है, इस योजना में लिए आपको केवल आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र देना होता है। इसके अलावा कोई भी गारंटर की आवश्यकता नहीं है। इस प्रकार आप यदि कोई भी छोटा व्यवसाय कर रहे है, जैसे – फल, सब्जियां आदि बेचने का कार्य आदि। और आपको पैसो की आवश्यकता है तो आप स्वनिधि योजना के अंतर्गत किसी भी अपने नजदीकी बैंक या ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर स्वनिधि योजना के लिए आवदेन कर सकते है।

हथकरघा बुनकर मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभ

  • पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत सरकार द्वारा रेहड़ी पटरी वालों को 10000/- की आर्थिक सहायता (ऋण) दिया जायेगा। जिसे उन्हें 1 साल के अंदर चुकाना पड़ेगा। (नोट- योजना के शुरूआती चरण में दस हजार तक का ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा था, लेकिन वर्तमान में 20000/- तक का ऋण दिया जा रहा है।)
  • स्वनिधि योजना सड़क किनारे ठेला लगाकर सामान, फल सब्जिया बेचने वाले छोटे व्ययसायियों के लिए है। 
  • प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के तहत लगभग 50 लाख से अधिक रेहड़ी पटरी वाले लोगों को लाभ पहुँचाने की योजना सरकार द्वारा बनायीं गयी थी। 
  • स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करके अपने नजदीकी बैंक जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है। 
  • कोरोना काल में अमीर से अमीर व्यक्ति की भी आर्थिक स्थिति ख़राब हुई है। छोटे व्यवसायियों के व्ययसाय में काफी नुकसान हुआ है। यह योजना उनके व्ययसाय को उठाने में मदद करेगी।

ये भी पढ़ें –

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

पीएम किसान योजना

प्रधानमंत्री मानधन योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रंधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना हेतु पात्र व्यक्ति

  • खोखा चलाने वाले छोटे व्यवसायी।
  • ब्रेड पकोड़ा, मोमो, चाऊमीन आदि अंडे बेचने वाले। 
  • सड़क के किनारे स्टेशनरी सामान बेचने वाले। 
  • छोटे कारीगर। 
  • सभी प्रकार के छोटे-मोटे खुदरा दुकान वाले कारोबारी। 
  • नाई की दुकान चलाने वाले। 
  • जूता पोलिश व बनाने वाले मोची। 
  • पान बेचने वाले पनवाड़ी। 
  • सड़क के किनारे या रेहड़ी पर फल बेचने वाले
  • कपड़े धोने वाले वाले धोबी की दुकान पर। 
  • चाय का ठेला लगाने वाले। 
  • सड़क किनारे खाना बेचने वाले।
  • गली गली कपडे बेचने वाला (फेरी वाला)। 

स्वनिधि योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को कोविड-19 बीमारी के दौरान लायी गयी थी। इच्छुक आवेदक इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन कर सकता है। सरकार द्वारा इसके लिए अलग से एक पोर्टल बनाया गया है। कोई भी रेहड़ी पटरी चलाने वाला व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने के लिए यहां पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इस योजना के तहत लाभार्थी के लिए आसान नियम व शर्ते बनायीं गयी है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • स्वनिधि योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे। आवेदन की प्रक्रिया आपको तीन स्टेप्स में पूरा करना होगा।
  • होम पेज पर आपको नीचे की तरफ Planning to Apply for Loan विकल्प दिखाई देगा, यहां पर आप तीन स्टेप्स में आवेदन फॉर्म पूरा कर सकते है।
    • ऋण आवेदन आवश्यकताओं को समझना।
    • सुनिश्चित करना कि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा हुआ हो।
    • तीसरा आपको योजना से जुडी अपनी पात्रता स्थिति की जाँच करनी होगी।
  • इसके बाद आपको Planning to Apply for Loan ऑप्शन वाले सेक्शन के सबसे नीचे कार्नर (कोने) पर View More ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
स्वनिधि योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड
  • इसके अलावा इस पेज पर आपको पीएम स्वनिधि योजना से संबधित सभी नियम व शर्ते भी दी गयी है, आपको इन सभी नियम व शर्तों को पढ़ना है।
  • अब तक आपने आवेदन फार्म डाउनलोड कर लिया होगा, आप इसका प्रिंट आउट निकाल लें, आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरें।
  • आवेदन फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप आवश्यक दस्तावेजों के साथ सलग्न कर दें।
  • इसके बाद सरकार द्वारा स्वनिधि योजना हेतु निर्धारित केन्द्रो पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म सभी दस्तावेजों को सलग्न कर जमा कर दें।
  • इस प्रकार आपका यदि आप सभी नियम व शर्तो को पूरा करते है तो आपका प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का आवेदन फॉर्म कुछ दिनों के बाद आपके द्वारा दिए गए बैंक में आ जायेगा। जहां से आपकी सभी बैंकिंग औपचारिकता पूरी करवाकर आपको बैंक ऋण दे दिया जायेगा।

स्वनिधि योजना में बिना गारंटी मिलता ऋण

स्वनिधि योजना में बैंक द्वारा शरुआत में मात्र 10000/- रुपये दिए जाते है, इसके लिए ग्राहक से कोई गारंटी की आवश्यकता नहीं है। यदि आप अपने बिजनेस मॉडल से बैंक को विश्वास दिला पाते है, कि आप बैंक से दिया गया यह पैसा कहां खर्च करने वाले है, आपकी इनकम कैसे होने वाली है। आप बैंक का ये पैसा समय से वापस कर पायेंगें। ऐसे में यदि बैंक आपको ऋण देने के लिए सहमत हो जाता है, तो सबसे पहले आपको 10000/- का बैंक ऋण दिया जायेगा।

यदि आपका पुनर्भुगतान (Repayment) सही रहता है, तो बैंक आपको दूसरी बार 20000/- रूपये तक का लोन दे सकता है। इसी प्रकार यदि आप दूसरी बार भी समय से जमा करते है, तो आपको यह राशि 30000/- तक बढ़ाई जा सकती है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है, कि यदि आपने किसी कार्य के लिए बैंक से ऋण लिया है, तो आपको इसे समय से चूका लेना चाहिए। अन्यथा भविष्य में बैंक आपको ऋण नहीं देगी। लेकिन यदि आप समय से जमा करते है, तो बैंक में आपकी साख बनी रहेगी। भविष्य में आपको ऋण लेने में समस्या नहीं आएगी।

Svanidhi Yojana helpline Number

Svanidhi Yojana helpline Number

प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना संबधी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। स्वनिधि के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां आपको Contact Us विकल्प का चयन करना होगा। जिस पर क्लिक करके अपने राज्य से संबधित अधिकारी से संपर्क कर जानकारी लें सकते है। इसके साथ ही अपना सवाल या शिकायत के लिए निचे दिए नंबर पर संपर्क कर सकते है। 

Helpline number / Toll free number – 01123062850

Email id – [email protected]

FAQ

प्रश्न 1 – प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है ?

उत्तर – स्वनिधि योजना जिसे पी एम स्ट्रीट वेंडर्स स्कीम भी कहा जाता है। केंद्र सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा रेहड़ी व पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) लगाने वाले छोटा-2 व्यवसाय करने वाले लोगो को सहायता उपलब्ध करवाने के लिए शरू की गयी है।

प्रश्न 2 – रेहड़ी पटरी लोन कैसे मिलेगा?

उत्तर – आप अपने नजदीकी किसी भी सरकारी बैंक से शुरुआत में 10000 रूपये तक का रेहड़ी पटरी लोन आसानी से ले सकते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

4 thoughts on “प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2024 | Pradhan Mantri Svanidhi yojana Online Registration, Benefit, Online Apply Procedure”

    • स्कीम चल रही है। जिस ब्रांच से आपने स्वीकृत करवाया है, उस ब्रांच का पर्सनल issue हो सकता है। आप उनसे request कर सकते है। स्वनिधि में यदि नहीं कर रहे है तो मुद्रा स्कीम में तो कर ही सकते है।

      Reply

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon
error: Content is protected !!