प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट 2024 | किसान फसल बीमा ऑनलाइन 2023-2024 | फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची | फसल बीमा राशि | Pradhanmantri Fasal Bima Yojana Claim 2024 in Hindi | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 क्या है? |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानो के फसल की सुरक्षा के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना के तहत यदि किसानों की फसल ख़राब हो जाती है, तो उस पर बीमा कवर देने का प्रावधान किया गया है, यानि फसल ख़राब होने पर बीमा दावा (क्लेम) राशि दी जाएगी। इसे सरकार की दो पूर्ववर्ती योजनाओं से बदला (रिप्लेस) गया है। इन दो योजनाओं में पहली नेशनल एग्री एंश्योरैंस स्कीम और दूसरी मॉडिफाई एग्री एंश्योरेंस स्कीम थी। इन दोनों स्कीम में काफी कमियां थी। पुरानी दोनों योजनाओं सबसे बड़ी कमी उनकी लम्बी दावा (क्लेम) की प्रक्रिया थी।
इन पुरानी योजनाओं में किसानो की फसल ख़राब होने पर क्लेम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। यही कारण रहा की इन दोनों स्कीम की जगह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लाया गया। PMFBY Scheme की शुरुआत 13 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी थी। इसमें प्रीमियम राशि को प्रत्येक किसान की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए काफी कम रखा गया है। खरीफ पर 5% व रबी पर मात्र 1.5% प्रीमियम राशि है।
PM Fasal Bima Yojana Overview 2024
योजना का नाम। | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना |
योजना की शुरुआत। | 13 मई 2016 |
किसने शुरू किया। | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। |
किस मंत्रालय के अधीन है। | कृषि मंत्रालय। (MINISTRY OF AGRICULTURE & FARMERS WELFARE) |
प्रीमियम की अंतिम तारीख | खरीफ के लिए जुलाई व रबी के लिए दिसंबर माह की अंतिम तारीख। |
अधिकतम क्लेम। | 200000/- |
किसकी योजना है। | केंद्र सरकार। |
आधिकारिक वेबसाइट। | https://pmfby.gov.in/ |
उद्देश्य | किसानों को फसल संबधित नुकसान की भरपाई करना। ( किसानों को सशक्त करना) |
वर्तमान स्थिति | – |
लास्ट डेट | खरीफ के लिए 31 जुलाई एवं रबी के लिए 31 दिसम्बर |
टोल फ्री नंबर | 1800 2 660 700 |
फसल बीमा रबी 2024 का लाभ लेने के लिए जल्दी आवेदन करें
अंतिम तिथि – 31 दिसम्बर 2022: किसान भाइयों ने अब तक रबी फसल 2022-23 की बुहाई कर ली होगी। किसान अब इस उम्मीद के साथ पूरी जी जान से मेहनत करने में लगा रहता है कि फसल अच्छी होगी। लेकिन कभी – कभी प्रकृति या अन्य कारणों से अंतिम समय में फसल ख़राब हो जाती है। जिससे किसान की पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है, यानि उनकी मेहनत बेकार चली जाती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए किसानों का नुकसान न हो इसके लिए आपको सरकार की फसल बीमा योजना से अपनी फसल का बीमा करवा लेना चाहिए। अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए आपको 31 दिसम्बर 2022 से पहले कुछ प्रीमियम राशि बीमा भुगतान करनी होती है। इससे आपकी फसल सुरक्षित हो जाएगी। यानि यदि आपकी फसल ख़राब हो जाय तो आपको उसका दावा (claim) भुगतान किया जायेगा। रबी 2022-23 फसल के लिए इस समय (31 दिसम्बर तक) आवेदन लिए जा रहे है। यदि आप बीमा योजना का लाभ लेना चाहते है।
तो आप तुरंत अपने नजदीकी बैंक या बीमा कंपनी जाकर आप बीमा करवा सकते है। यदि आपने किसान क्रेडिट कार्ड ऋण लिया है। तो आपको केवल एक फार्म (optout / optin) पर हस्ताक्षर करके बीमा करवा सकते है। यदि आपने ऋण (लोन) नहीं लिया है, तो आप स्वयं ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर या नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर फसल बीमा करवा सकते है।
यदि नहीं करवाना है, बीमा तो जल्दी opt out भरें फॉर्म।
फसल बीमा योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये कहीं वर्ष हो चुके है, इस योजना को पहले कुछ अन्य नाम से जाना जाता था। लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कर दिया गया है। तब फसल बीमा ऐसे किसानों के लिए जिन्होंने कृषि ऋण लिया होता था, उनके लिए इसे लेना अनिवार्य था। लेकिन सरकार द्वारा अब इसे वैकल्पिक कर दिया गया है। यदि कोई किसान फसल बीमा नहीं करवाना चाहता है, तो अब सरकार द्वारा इसका ऑप्शन (विकल्प) अब दे दिया गया है।
आप यदि फसल बीमा नहीं करवाना चाहते है, तो अपने बैंक जाकर फार्म भरकर इसे बंद करवा सकते है। आपको बीमा कम्पनी द्वारा दो विकल्प दिए जायेंगे। Option Out और Option In यदि आप करवाना चाहते है, तो ऑप्शन इन और यदि नहीं करवाना चाहते है, तो ऑप्शन आउट फॉर्म भरकर बैंक को देना होगा। आपको यह फार्म साल में दो बार देना होगा। रबी सीजन के लिए 25 दिसम्बर व खरीफ सीजन के लिए 25 जुलाई तक आपको फार्म भरकर देना होगा। आप यहां पर दिए गए फार्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते है। इसके बाद पूर्ण रूप से भरकर बैंक में जमा कर दें।
PMFBY Important links 2024
फसल बीमा Farmer corner | Click here |
crop insurance premium calculator | Click here |
fasal bima application status | Click here |
fasal bima technical grievance | Click here |
PMFBY योजना के मुख्य बिंदु
- PMFBY में किसानो से रबी के लिए 1.5%, खरीफ के लिए 2% व वाणिज्यिक व बागवानी फसलों के लिए 5% प्रीमियम है।
- crop insurance में किसानों से बहुत काम प्रीमियम लिया जाता है। ज्यादातर प्रीमियम सरकार द्वारा भरा जाता है। ताकि कोई भी किसान बीमित होने से न रह जाये। जिससे आपदा में हुए नुकसान की भरपाई हो सकें।
- PMFBY में टेक्नोलॉजी को भरपूर प्रयोग किया गया है। जिससे क्लेम सेटल करने के समय को काफी कम किया जा सके।
- इसे एग्रीकल्चर इंडिया इन्शुरन्स कंपनी द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
- 2016-17 के बजट में PMFBY के लिए 5550 करोड़ रूपए का आवंटन किया गया था।
- फसल बीमा योजना को पूर्ववर्ती दो योजनाओँ राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एनएआईएस) एवं संशोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एमएनएआईएस) से रिप्लेस किया गया है।
किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
ऋण खाताधारकों किसानों के लिए : यदि आपने बैंक से कृषि ऋण लिया है। तो बैंक अब आपसे जबदरस्ती बीमा नहीं करवाएगा। क्यूंकि अब यह बीमा ऋणधारकों के लिए अनिवार्य नहीं रह गया है। आपको दो विकल्प दिए जाएंगे। आप लेना चाहते है तो option in फॉर्म भरकर बैंक को देना है। और यदि नहीं करवाना चाहते है तो Option Out फॉर्म देना होगा। यदि आपने Option In फार्म दिया है, तो फॉर्म भरकर देने के बाद आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं है। बैंक स्वंम ऑनलाइन फॉर्म भरकर प्रीमियम आपके ऋण खाते से नामे (Debit) कर लेगा। पूरी प्रक्रिया बैंक स्वंम करेगा।
Option Out फॉर्म देने से आप इस बीमा को लेने से मना कर रहे है। ऐसी स्थिति में बैंक आपका फसल बीमा नहीं करेगा। बैंक द्वारा आपके खाते से प्रीमियम नामे (Debit) नहीं किया जायेगा। ऑप्शन आउट का चयन करने पर भविष्य में इस फसल पर होने वाले किसी भी आपदा या अन्य नुकसान को आपको स्वम वहन करना पड़ेगा।
स्वंम से फसल बीमा करवाए (गैर ऋण खाताधारकों )
यदि आपने कृषि ऋण नहीं लिया है, और आप फसल बीमा करवाना चाहते है, तो आपके पास दो विकल्प है। एक या तो आप किसी कृषि जन सेवा केंद्र जाकर फसल बीमा करवाए और या फिर स्वंम किसान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन करें। पूरी प्रक्रिया का विवरण निचे दिया गया है। यदि आप स्वंम आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको फसल बीमा के आधिकारिक वेबसइट पर जाना होगा।
उसके बाद आपको Farmar corner विकल्प का चयन करना होगा। फार्मर कार्नर विकल्प का चयन करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी। फिर आपको guest Farmer विकल्प का चयन करना होगा। उसके बाद एक फॉर्म आएगा जिसे आपको पूरा भरना होगा। फॉर्म में जमीन, व बैंक की जानकारी मांगी जाएगी। ये सभी विवरण सावधानी से भरकर आप प्रीमियम का भुगतान कर लें। इस प्रकार आपके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रीमियम कैलकुलेटर
pmfby scheme में सरकार द्वारा किसानों से नाममात्र का प्रीमियम लिया जाता है। अलग-अलग फसल के लिए कितना प्रीमियम होगा। आप pmfby की आधिकारिक वेबसाइट जाने के बाद कैलकुलेटर विकल्प का चयन कर आसानी से प्रीमियम कैलकुलेट कर सकते है। आपको नीचे फोटो में कैलकुलेटर की सभी डिटेल्स को भरना होगा। जैसे – सीजन, वर्ष, स्कीम, राज्य, जिला व फसल। इन सभी डिटेल्स को भरे व कैलकुलेट बटन को दबाये। तो आपके सामने आपकी प्रीमियम राशि आ जाएगी। premium calculator
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आवेदन को बैंक द्वारा ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि यदि आपने बैंक से कृषि लिया है, तो बैंक आपके द्वारा ऑप्शन आउट फार्म नहीं देने पर स्वयं फसल का बीमा करवाता है। बैंक द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के बारे में हम आपको बताएँगे। यदि आप बैंक एम्प्लोयी है, तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके किसानों के ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकते है।
- बैंक द्वारा किसानों के ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आपको सबसे पहले pmfby scheme की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फसल बीमा के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको sign in विकल्प पर क्लिक करना है।
- अपना यूजर आईडी व पासवर्ड दर्ज करें। कॅप्टचा कोड भरकर login विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने फसल के सीजन को चुनने का विकल्प मिलेगा। आप वर्तमान में आप जिस भी सीजन के लिए किसानों की एप्लीकेशन भरने जा रहे हो उसका चयन करें।
- अब आपके सामने फसल बीमा का एप्लीकेशन फार्म आ जायेगा।
- ऑनलाइन आवेदन फार्म में आपसे बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर, जमीन के दस्तावेजों का विवरण जैसे खसरा संख्या, खतौनी संख्या, आधार नंबर, नाम, पिता का नाम, किसान की श्रेणी, जाति एवं बोई गयी फसल का विवरण आदि।
- इन सभी विवरण को भरने के बाद आप सबमिट बटन को दबा दें।
- आवेदन फार्म पर भरे जाने वाला नाम आपके आधार कार्ड के अनुसार ही होना चाहिए।
- इसी आप सभी किसानो का विवरण भर दें।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आप यदि स्वयं अपना आवेदन भरना चाहते है। तो हमने ऊपर बताया है, आप अपना ऑनलाइन फॉर्मर विकल्प का चयन करके भर सकते है। कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले pmfby scheme की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आप नीचे दी निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें।
किसानो द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया
यदि आपको फसल बीमा योजना के लिए स्वयं से ऑनलाइन आवेदन करने में समस्या आ रही है, तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र, बैंक या बीमा कंपनी जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दी गयी निम्न प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
- ऑफलाइन आवेदन के लिए सबसे आसान प्रक्रिया आपका नजदीकी बैंक है। यदि आपने किसान क्रेडिट कार्ड लिया है। तो आपको बैंक जाकर केवल ऑप्शन इन फॉर्म भरकर देना है। उसके बाद की पूरी प्रक्रिया बैंक स्वयं करेगा।
- क्यूंकि आपका सभी बैंक का विवरण बैंक के पास होता है। जैसे – पहचान पत्र, जमीन का रिकॉर्ड, मोबाइल नंबर आदि।
- दूसरा आप अपने सभी दस्तावेजों के साथ जनसेवा केंद्र जाकर अपना ऑफलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।
- इसके अलावा आप नजदीकी संबधित बीमा कंपनी जाकर फसल बीमा करवा सकते है।
- बैंक / जनसेवा केंद्र / बीमा कंपनी में आप जहां भी ऑफलाइन फसल बीमा के लिए आवेदन करते है। उसके बाद आपको एक सन्दर्भ संख्या मिलेगी। इस सन्दर्भ सांख्य से आप अपने आवेदन की स्थिति पता कर सकते है।
- इस प्रकार आप फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते है।
बाढ़ पीड़ित किसानों को मिलेगा फसल बीमा का लाभ (फसल बीमा लेटेस्ट अपडेट)
किसान भाइयों इस समय मानसून का सीजन चल रहा है, इस समय कहीं राज्य बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ के कारण कारण किसानों की फैसले बर्बाद हो गयी है, ऐसे में किसान गहरे सदमे में है, क्यूंकि जिस फसल को उन्होंने बड़े उम्मीद के साथ बोया था उस पर पानी फिर गया है। लेकिन आपको अब फसल ख़राब होने से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। यदि आपने फसल बीमा योजना (Crop Insurance Scheme) के अंतर्गत अपनी खरीफ फसल का बीमा करवाया है, तो आपके फसल की भरपाई केंद्र सरकार करेगी। केंद्र सरकार की फसल बीमा योजना के तहत आपको नाम मात्र का प्रीमियम देना होता है, लेकिन फसल खराब होने पर आपका भारी नुकसान बच जाता है।
कैसे लें बीमा क्लेम
यदि आपने खरीफ के लिए अपनी फसल का बीमा करवाकर रखा है, तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए यदि आपने बैंक के माध्यम से बीमा करवाया है, तो आपको बैंक को सूचित करना होगा, बैंक आपकी रिक्वेस्ट बीमा कंपनी को दे देगा। इसके बाद बीमा कंपनी से आपकी फसल का निरिक्षण के लिए सर्वेयर आएगा, जो आपकी बर्बाद हुई फसल का मुवायना (सर्वे) करेगा। यदि उनके सर्वे में आपकी फसल का नुकसान वास्तविक पाया जाता है, तो आपके क्लेम आवेदन को स्वीकार कर लिया जायेगा। अगले कुछ दिनों / महीनों में आपके बैंक अकाउंट में सहायता / क्लेम राशि आ जाएगी।
लेकिन यदि आपने स्वयं या जन सेवा केंद्र के माध्यम से फसल बीमा करवाया है, तो आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वहां पर हेल्पडेस्क विकल्प पर क्लिक करें। आपको वहां पर टोल फ्री नंबर या [email protected] पर मेल कर अपने फसल नुकसान की सूचना दे दें। अगले 24 घंटे के अंदर कंपनी का सर्वेयर आ जायेगा। जो आपके फसल का सर्वे करके आपके आवेदन को आगे बढ़ा देगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मोबाइल ऐप
आप अपने मोबाइल पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है। pmfby mobile app से आप आसानी से फसल से संबधित जानकारियां हासिल कर सकते है। जैसे – ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन की स्थिति, प्रीमियम कैलकुलेटर, इन्शुरन्स क्लेम आदि विवरण आप फसल बीमा मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा ज्ञात कर सकते है। अब हम आपको नीचे इसका एंड्राइड एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने का प्रोसेस बताने जा रहे है। आप इसे फॉलो करके इसे डाउनलोड कर सकते है।
- आप अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लें।
- प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिखने के बाद सर्च बटन को दबा दें।
- आपके सामने कहीं सारे सर्च रिजल्ट आएंगे। आप यहां पर आधिकारिक एप्प का चयन करें।
- इसके बाद आप इनस्टॉल बटन को दबाएं। कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर एप्प इनस्टॉल हो जाएगा।
- इस प्रकार अब आप एप्लीकेशन के द्वारा फसल बीमा से संबधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते है।
ये भी पढ़ें –
प्रंधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
Fasal Bima Kharif 2021 Latest Updates
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021 में खरीफ फसल के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू हो गए है। खरीफ फसल के लिए बीमा हेतु अंतिम तिथि 31 जुलाई है। किसान भाइयों आपने खरीफ 2021 के लिए बुहाई कर दी होगी या करने वाले होंगे। ऐसे में फसल की सुरक्षा के लिए आप फसल बीमा करवा सकते है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आपसे बहुत कम प्रीमियम पर पूरी फसल को कवर दिया जाता है। यदि आपकी फसल किसी आपदा के कारण ख़राब हो जाती है, तो आपको कवर दिया जायेगा।
Pradhanmantri fasal bima yojana online registration करने पर किसानो से मात्र 1.5% से लेकर 5% तक प्रीमियम लिया जाता है। शेष सरकार द्वारा वहन किया जाता है। यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है, नजदीकी जनसेवा केंद्र या यदि आपने बैंक से कृषि ऋण लिया है तो अपने बैंक जाकर बीमा करवा सकते है। आप स्वंम भी Online apply कर सकते है।
online form भरने के लिए आपको pmfby की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Farmer corner पर जाना होगा। हमने ऑनलाइन फार्म भरने के लिए निचे विस्तार से जानकारी दी है। कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़े।
pradhan mantri fasal bima yojana online registration 2022 last date
सरकार द्वारा pmfby Rabi 2022 हेतु आवेदन हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है। pmfby Rabi 2022-23 last date से पहले ही आपको आवेदन करना होगा। सरकार द्वारा pmfby rabi 2022-23 हेतू last date 31 दिसम्बर 2022 है। कट ऑफ़ डेट से पहले ही आपको आवेदन करना होगा।
फसल बीमा का क्लेम कब आएगा
प्रधानमंत्री फसल बीमा खरीफ की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 थी, उम्मीद है कि आपने फसल बीमा कर दिया होगा। आपको सरकार द्वारा बीमा अनिवार्य (जरुरी) नहीं रह गया है। यानि अब आपकी इच्छा पर निर्भर है कि आपको बीमा करवाना है कि नहीं। तो यदि आपने पिछले साल 2021 2022 में बीमा करवाया था, तो आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि फसल बीमा का क्लेम कब आएगा। आएगा भी या नहीं।
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि फसल बीमा फसल के अनुसार (रबी, खरीफ एवं जायद) किया जाता है। बीमा मिलेगा कि नहीं यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने आपने जिस फसल के लिए बीमा करवाया था। यदि वह फसल ख़राब होती है, तभी आपको बीमा राशि दी जाएगी, अन्यथा आपको कुछ नहीं मिलेगा। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है कि यदि आपने इस सीजन (रबी) फसल बीमा करवाया है, तो आपको ध्यान रखना है कि यदि फसल ख़राब (प्राकृतिक आपदा जैसे बारिश या अन्य किसी कारण से) होती है। तो आपको तुरंत बीमा कंपनी फ़ोन करना है।
आपके सुचना देने पर बीमा कंपनी का आदमी आपके खेत पर आएगा। वह इस बात को देखेगा कि आपकी फसल को नुकसान हुआ है या नहीं। यदि फसल ख़राब पायी जाती है, तो कुछ औपचारिकता करवाकर आपको बीमित राशि (जितने का आपका बीमा हुआ था।) दिलवा दी जाती है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021 हेतु बजट
जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की सरकार द्वारा 13 मई 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को अपनी दो पूर्ववर्ती योजनाओं राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एनएआईएस) एवं संशोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एमएनएआईएस) से रिप्लेस करके शुरू की थी। 2016-17 में सरकार द्वारा इसके लिए कुल बजट रुपये 5550 करोड़ रुपये रखा था। जिसमें प्रतिवर्ष बढ़ोतरी की जा रही है। 2020-21 में इसे बढ़ाकर 15650 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। और २०२१-२२ के लिए इसे और बढ़ा दिया है। फसल बीमा योजना का बजट इस वर्ष के लिए 16000 करोड़ रुपये किया गया है।
- बीमा कंपनियों को IRDA द्वारा कवरेज बढ़ाने को कहा गया था। क्यूंकि नॉन बीमा कंपनियों को उनके Profit के हिसाब से प्रीमियम नहीं मिलने के कारण फसल बीमा में कम इंटरेस्ट ले रही थी। यही कारण रहा की IRDAI को सामने आना पढ़ा और बीमा कंपनियों से इसका कवरेज दायरा बढ़ाने के लिए कहा।
- फसल बीमा का जो कवरेज है, वह फसल की बुहाई के साथ शुरू हो जाता है। और फसल के कटाई के बाद तक बना रहता। इसमें किसान से प्रीमियम राशि बहुत कम लिया जाता है। 1.5% रबी, 2% खरीफ और वाणिज्यिक व बागवानी के लिए 5 % रहता है।
मध्य प्रदेश सरकार फसल बीमा के रूप में किसानों को दिए रु. 7618/- करोड़
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के आपदा से प्रभावित 52 जिलों के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि का भुगतान कर दिया है। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा बैतूल जिला मुख्यालय से राज्य के लगभग 50 लाख प्रभावित किसानों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के द्वारा 7618 करोड़ की बीमा राशि ट्रांसफर की, इसके अलावा 8 लाख 52 हजार 22 रुपये किसानों को फसल क्षतिपूर्ति के रूप में भुगतान किया गया। वर्तमान में मध्य प्रदेश देश में फसल बीमा का सर्वाधिक क्लेम देने वाला राज्य बन गया है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 95 लाख से अधिक किसानों के खातों में 16000 करोड़ से अधिक के धनराशि पहुँचा दी है।
फसल बीमा योजना लेटेस्ट अपडेट
फसल बीमा योजना से संबधित अक्सर किसानों को शिकायतें रही है। यही एक कारण भी है कि कहीं राज्यों ने अपने आपको को केंद्र की प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना से अलग किया है। अभी हाल ही में महाराष्ट्र राज्य ने अपने आप को इस केंद्रीय योजना से अलग किया है। हाल ही में pmfby के आधिकारिक टविटर हेंडल से किसानों की शिकायतों को लेकर एक ट्वीट भी किया गया है। ट्वीट में किसानों की समस्या को देखते हुए इसके लिए एक समिति गठन की बात कहीं गयी है।
FAQ
प्रश्न 1 – Pmfby क्या है ?
उत्तर – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 केंद्र सरकार द्वारा फसल की सुरक्षा हेतु शुरू की गयी एक फसल बीमा योजना है। इसके तहत किसान से बहुत कम प्रीमियम राशि ली जाती है। किसान अपनी फसल को सुरक्षित कर पाते है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा रबी 2023 – 24 की अंतिम तिथि कब है?
फसल बीमा रबी 2023 – 24 की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 है, यदि आप अपनी फसल का बीमा करवाना चाहते है, तो आपको 31 दिसम्बर से पहले ही फसल का बीमा करवा लेना चाहिए।
Pradhanmantri fasal Bima Yojana
Rajesthan हनुमानगढ़ जिले से हूं मेरी पॉलिसी रिजेक्ट कर दिया फॉर्म सही होने के बावजूद भी
रबी 2020 जीरा की फसल का बीमा करवाया था फसल नष्ट हो गई आनलाईन दावा दजं करवाया लेकिन अब तक फसल बीमा का कलम नहीं मिला.
सर मैने बष॔ 2021में बड़ौदा यू पी बैंक प्रधान काया॔लय गोरखपुर की पाली शाखा से के सी सी ऋण लिया था।जिसके बिरूद्ध पी एम एफ बी वाईमे दिनांक 29/12/2021कौ रुपया 670का रबी फसल का प्रिमीयम के सी सी खाता सं 75054805846से काटकर बीमा कंपनी को भेजा गया था।इसी बैंक से मेरे ग्राम चड़राव विकास खण्ड पाली तहसील सहजनवां गोरखपुर के लिए गये केसीसी ऋण में फसलबीमा क्षतिपूती॔ प्राप्त हो गयी है।हमारे खाते फसल क्षतिपूति॔ धनराशि नहीं प्राप्त हुई है।आपसे निवेदन है की हमारे खाते में भी फसलबीमा क्षतिपूति॔ की धनराशि भेजवाने की कृपा करें।
बैंक जब किसान का डेटा प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल पर अपलोड करता है, तो प्रत्येक किसान के लिए एक सन्दर्भ संख्या जारी होती है, आप उस सन्दर्भ संख्या से बैंक के माध्यम से बीमा कंपनी से क्लेम का स्टेटस चेक करवा सकते है। इससे आपको पता चल जायेगा कि आपका क्लेम जारी हुआ है या नहीं।